- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Lemon Grass
Home » Lemon Grass

वीकेंड पर नॉन वेज स्नैक्स और मेनकोर्स खाने का मूड नहीं है, तो आप चिकन कोकोनट सूप भी ट्राई कर सकते हैं. चिकन, नारियल का दूध और सोया सॉस का फ्लेवर आपको बेहद पसंद आएगा. यह सूप बनाने में भी बहुत आसान है, तो फिर रेस्टोरेंट जाने की बजाय घर पर ही बनाए ये चिकन सूप. हम यहां पर बता रहे हैं चिकन सूप बनाने की विधि:
सामग्रीः
- 2 कप बोनलेस चिकन पतले टुकड़ों में कटा हुआ
- 2 कप नारियल का दूध
- 8 कप चिकन स्टॉक
- 8 डंडी हरी प्याज़ कटी हुई
- 2 डंडी लेमन ग्रास कटी हुई
- 1 नींबू का रस
- 1 टीस्पून कद्दूकस किया हुआ अदरक
- 1 टेबलस्पून लाइट सोया सॉस
- 2 हरी मिर्च
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया कटा हुआ
- 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर और 1/4 कप पानी (दोनों को मिलाकर घोल बनाएं)
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
और भी पढ़ें: चिकन मनचाऊ सूप
विधिः
- कॉर्नफ्लोर का घोल छोड़कर पैन में सारी सामग्री मिलाकर 10 मिनट तक उबालें.
- कॉर्नफ्लोर का घोल डालकर 2-3 मिनट तक और उबालें.
- आंच से उतारकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: चिकन एंड आल्मंड सूप

अगर आप राइस में हमेशा ही कुछ अलग तरह का जायका पसंद करते हैं तो यह फूड आपको जरूर ट्राई करना चाहिए. यह हेल्दी होने के साथ ही स्वाद में भी सुपरहिट है, तो ज़रूर ट्राई करें सिंपल राइस का यह नया फ्लेवर.
सामग्री:
- 3 कप चावल (पका हुआ)
- डेढ़ कप लंबाई में कटी व उबली हुई मिक्स वेजीटेबल्स (बीन्स, गाजर, शिमला मिर्च, आलू)
- 1/4 कप हरी मटर
- 2 टीस्पून तेल और सोया सॉस
- 2 टीस्पून सोया सॉस
- नमक स्वादानुसार
रेड पेस्ट बनाने के लिए:
- 10 साबूत लाल मिर्च
- 1 प्याज़
- 7 कलियां लहसुन की
- 1 टीस्पून अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 टीस्पून लेमन ग्रास (कटा हुआ)
- नींबू का छिलका
- 1 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
- 2 टीस्पून नींबू का रस
विधि:
- साबूत लाल मिर्च को उबाल लें.
- बीज निकालकर लाल मिर्च को पेस्ट की सामग्री के साथ मिक्सर में पीस लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके रेड पेस्ट डालकर भून लें.
- मिक्स वेजीटेबल्स, हरी मटर और सोया सॉस डालकर 2-3 मिनट तक भून लें.
- चावल और नमक मिलाकर 2-4 मिनट तक और भून लें.
- आंच से उतारकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: रेड रिसोटो

पार्टी के लिए कुछ स्पेशल सॉस रेसिपी बनाना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है.
सामग्री:
पेस्ट के लिए:
– 4 सूखी लाल मिर्च
– 6 लहसुन की कलियां
– एक छोटा टुकड़ा अदरक (कटा हुआ)
– 1 टेबलस्पून लेमन ग्रास (बारीक़ कटा हुआ)
– 1 प्याज़ (कटा हुआ)
– 1 कप भुनी हुई मूंगफली
– 1 नींबू का रस
– 6 बेसिल लीव्स.
अन्य सामग्री:
– 1/4 कप तेल
– 1 टेबलस्पून ब्राउन शुगर
– 1 टीस्पून विनेगर
– नमक स्वादानुसार
– कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
विधि:
– मिक्सर में पेस्ट की सारी सामग्री को डालकर बिना पानी मिलाए पीस लें.
– पैन में तेल गरम करके पिसा हुआ पेस्ट डालकर भून लें.
– पैन के तेल छोड़ने तक तेज़ आंच पर भूनें.
– बाकी की बची हुई सामग्री मिलाकर तेज़ आंच पर 2 मिनट तक पकाएं.
– ठंडा करके नूडल्स आदि के साथ सर्व करें.