- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Maida (Refinr Flour)
Home » Maida (Refinr Flour)

टी टाइम के लिए कुछ ईज़ी स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो स्पाइसी स्क्वैर्स (Spicy Squares) ट्राई करें. इस ड्राय स्नैक्स को आप सफर के लिए बनाकर ले जा सकते हैं. यह 5-6 दिन तक सुरक्षित रखता है. तो ज़रूर टाई करें ये टेस्टी स्नैक्स.
सामग्री:
- 1-1 कप गेहूं का आटा और मैदा
- आधा कप चावल का आटा
- 1/4 कप कॉर्नफ्लोर
- 2-2 टेबलस्पून पास्ता मसाला और लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून इमली पाउडर
- 1 टीस्पून काला नमक
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: क्रिस्पी पापड़ी
विधि:
- काला नमक और तलने के लिए तेल को छोड़कर बाकी सारी सामग्री मिलाकर कड़क आटा गूंध लें.
- बड़ी और मोटी रोटी बनाकर चौकोर में काट लें.
- कांटे से गोदकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
- ऊपर से काला नमक छिड़ककर सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्पाइसी टोमैटो चकली

गुझिया के बिना होली का मज़ा अधूरा लगता है. अगर आप होली पर गुझिया बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ईज़ी और टेस्टी रेसिपी.
सामग्री:
- 250 ग्राम मैदा
- 50 ग्राम घी
- 250 ग्राम खोआ (मैश किया हुआ)
- 50 ग्राम नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
- 200 ग्राम पिसी हुई शक्कर
- थोड़े-से ड्रायफ्रूट्स (कटे हुए)
- 10 ग्राम इलायची पाउडर
- तलने के लिए तेल
और पढ़ें: ड्राय फ्रूट्स फिरनी
विधि:
- मैदे में घी और पानी मिलाकर गूंध लें
- आधे घंटे के लिए अलग रख दें.
- खोआ, नारियल, पिसी हुई शक्कर और इलायची पाउडर मिलाकर फिलिंग तैयार करें.
- अब आटे की छोटी-छोटी लोई बनाकर उसके अंदर फिलिंग भरें और गुझिया का शेप दें.
- गरम तेल में गुझिया को तल लें.
और पढ़ें: रसगुल्ला सरप्राइज़
होली स्पेशल गुझिया बनाने के लिए देखें वीडियो:

अगर पार्टी या त्योहारों के अवसर पर पूरी, परांठे या रोटी खाकर बोर हो गए हैं, तो लच्छा परांठा बनाएं. यह नान बनाने में बहुत आसान है, पर तैयारी करने में थोड़ा अधिक समय लगता है. लेकिन कोई बात नहीं, बस थोड़ा-सा इंतजार और और खाएं गरम-गरम लच्छा परांठा.
सामग्री:
- डेढ़ कप मैदा
- गुनगुना पानी
- 1 टेबलस्पून तेल (मोयन के लिए)
- सेंकने के लिए घी
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: गार्लिक नान
विधि:
- बाउल में 1 कप मैदा, तेल, नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें, ताकि गुठलियां न रह जाए.
- आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी मिलाकर नरम आटा गूंध लें.
- आधे घंटे तक ढंककर रखें. मोटी लोई लेकर रोटी बेले.
- घी लगाकर ऊपर से मैदा बुरकें.
- रोटी को मोडकर रोल करें.
- डेढ़ इंच के टुकड़ों में काट लें.
- एक-एक लोई लेकर परांठा बेले.
- गरम तवे पर घी लगाकर परांठे को दोनों तरफ़ से सुनहरा होने तक सेंक लें.
और भी पढ़ें: रुमाली रोटी

अगर आप अपने वेलेनटाइन को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, उनके लिए ट्राई करें ये स्पेशल वेलेनटाइन ट्रीट. आपके हाथों से बनाई हुए कप केक को खाकर वे आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. जो ज़रूर ट्राई करें ये कपकेक रेसिपी.
सामग्री:
- 60 ग्राम मैदा
- 40 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क
- 1 टेबलस्पून बटर,
- 2-2 टेबलस्पून स्ट्रॉबेरी क्रश और डार्क चॉकलेट
- आधा-आधा टीस्पून बेकिंग पाउडर और सोडा बाई कार्ब
- 1/4 टीस्पून नमक
- 30-40 मि.ली. दूध
गार्निशिंग के लिए:
- थोड़ी-सी फेंटी हुई क्रीम
- स्ट्रॉबेरी स्लाइस
और भी पढ़ें: स्ट्रॉबेरी जार केक
विधि:
- सारी सामग्री को मिक्स करके फेंटें.
- मिश्रण को कप केक के मोल्ड में डालकर अवन में 180 डिग्री से. पर 25-30 मिनट बेक करें.
- चित्रानुसार गार्निश करके फ्रिज में सेट होने के लिए रखें.
और भी पढ़ें: रेड वेल्वेट केक

दही राज कचोरी देखने में अट्रैक्टिव लगती है,खाने में उतनी ही डिलीशियस भी होती है. तो अब लीजिए दही राज कचौरी का मज़ा घर पर ही. यह कचोरी बनाने में बहुत आसान है, तो इस फेस्टीवल सीज़न में ज़रूर ट्राई करें ये दही राज कचोरी.
सामग्री:
कचोरी के लिए:
- 1 कप मैदा
- आधा कप सूजी
- आधा कप तेल (मोयन के लिए)
- थोड़ा-सा नमक स्वादानुसार
- पानी आवश्यकतानुसार
- तलने के लिए तेल
टॉपिंग के लिए:
- 1 आलू (उबला व मैश किया हुआ)
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला
- 2 टेबलस्पून उबला चना
- 1 कप फेंटा हुआ दही
- 2 टेबलस्पून इमली-खजूर की मीठी चटनी
- 2 टेबलस्पून हरी चटनी
- नमक स्वादानुसार
- हरा धनिया (कटा हुआ)
- थोड़ी-सी बारीक़ सेव
और भी पढ़ें: शेज़वान दही-पूरी
विधि:
- बाउल में आलू, चना, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और नमक मिलाकर अलग रखें.
- कचोरी बनाने के लिए मैदा, सूजी, तेल, नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर नरम गूंध लें.
- मोटी-सी लोई लेकर पूरी की तरह बेलें.
- कड़ाही में तेल गरम करके पूरी को सुनहरा होने तक तल लें.
- ठंडा होने पर कचोरी को प्लेट में रखें.
- बीच में से तोड़कर ऊपर से आलू-चने वाला मिश्रण रखें.
- स्वादानुसार दही, मीठी चटनी व हरी चटनी डालें.
- थोड़ा-सा लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला बुरकें.
- हरे धनिया और सेव से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: भल्ला पापड़ी