- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
milk powder
Home » milk powder

त्योहारों के लिए कुछ इजी मिठाई बनाना चाहते हैं, तो दूध पेड़ा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. मिल्क पाउडर, देसी घी और पिस्ता के फ्लेवर वाला यह पेड़ा खाने में जितना टेस्टी होता है, बनाने में भी उतना ही इजी भी है. तो फिर आप क्या सोच रहे हैं, चलिए ट्राई करते हैं दूध पेड़ा.
सामग्री:
- 200 ग्राम मिल्क पाउडर
- आधा-आधा कप शक्कर पाउडर और दूध
- 1 टीस्पून देसी घी, आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- थोड़ा-सा पिस्ता (कटा हुआ)
विधि:
- पैन में घी गरम करके शक्कर और दूध डालकर तेज़ी से चलाते हुए शक्कर पिघलाएं.
- शक्कर के पिघलने पर धीरे-धीरे मिल्क पाउडर मिलाएं, लगातार चलाते रहें, ताकि गांठें न रहें. मिल्क पाउडर थोड़ा-थोड़ा करके डालें और चलाते रहें.
- पैन के मिक्सचर छोड़ने पर इलायची पाउडर मिलाएं.
- 1-2 मिनट बाद मिक्सचर एकसार हो जाए, तो आंच से उतार लें.
- ठंडा होने पर हाथों को चिकना करके मिक्सचर को मसल लें. तब तक मसलें, जब तक मिक्सचर चिकना न हो जाए. हाथों को दोबारा चिकना करें और छोटे-छोटे पेड़े बनाएं.
- पिस्ते से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: फेस्टिवल टाइम: मेथी-मटर-मलाई (Festival Time: Methi-Matar-Malai)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

लौकी की खीर वैसे तो स्पेशल ओकेजन पर ही बनाई जाती है, लेकिन अगर आप इसे व्रत के अवसर पर भी बना सकते हैं. लौकी, ठंडई, इलायची और ड्रायफ्रूट्स को फ्लेवरवाली इस खीर को आप अपनी फराली थाली में शामिल कर सकते हैं. तो फिर क्यों न इस व्रत पर ठंडई लौकी खीर (Thandai Lauki Kheer) ट्राई की जाए.
सामग्री:
- 1 कप लौकी (कद्दूकस की हुई)
- आधा लीटर दूध
- 2 टेबलस्पून शक्कर
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
- 1-1 टेबलस्पून ठंडई पाउडर और मिल्क पाउडर
- थोड़े-से कटे हुए मिक्स ड्रायफ्रूट्स
- 2-3 टेबलस्पून देसी घी
और भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: बूंदी की खीर (Navratri Special: Boondi Ki Kheer)
विधि:
पैन में कद्दूकस की हुई लौकी को नरम होने तक पकाएं. आंच से उतार लें. नॉनस्टिक पैन में घी गरम करके पकी हुई लौकी को
2 मिनट तक धीमी आंच पर भूनकर उतार लें. दूध गरम करें. उबाल आने पर लौकी और शक्कर मिलाएं. लगातार चलाते रहें. गाढ़ा होने पर मिल्क पाउडर और ठंडई पाउडर मिलाएं. लगातार चलाते रहें. कटे हुए ड्रायफ्रूट्स मिलाकर सर्व करें.
नोट: आप चाहें तो कद्दूकस की हुई लौकी को पहले पकाने की बजाय सीधा दूध में भी पका सकते हैं.
और भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: फराली मालपुआ (Navratri Special: Farali Malpua)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

कुछ मीठा (Sweet) खाने का मूड को सबसे पहले पेड़े का नाम आता है. आए भी क्यों नहीं, पेड़ा होता ही इतना टेस्टी है. यह ऐसी मिठाई जिसे सभी खाना पसंद करते हैं. इसे बनाना बहुत ही आसान है. तो हम आपको बता रहे है नटी पेड़ा बनाने की आसान विधि. जब भी पेड़ा खाने का मूड तो ज़रूर ट्राई करें ये पीनट मैजिक (Peanut Magic).
सामग्रीः
- 1/4 कप शक्कर
- 2-2 टेबलस्पून मलाई, मिल्क पाउडर, काजू पाउडर, पिस्ता बारीक़ कटा हुआ
- थोड़ा-सा केसर
- 1 टीस्पून इलायची पाउडर
- आधा कप मूंगफली पाउडर
- आवश्यकतानुसार पानी
और भी पढ़ें: फेस्टिवल स्पेशल: पनीर जलेबी (Festival Special: Paneer Jalebi)
विधिः
- एक पैन में शक्कर और पानी डालकर चाशनी बना लें.
- अब इसमें मलाई, मिल्क पाउडर, मूंगफली पाउडर, काजू पाउडर, इलायची पाउडर डालकर गाढ़ा होने तक मिलाएं.
- इस मिश्रण को प्लास्टिक की शीट पर रखकर अच्छी तरह मैश करें.
- छोटे-छोटे पेड़े बनाकर पिस्ता और केसर से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्वीट बाइट: बंगाली गुड़ के रसगुल्ले (Sweet Bite: Bengali Gur Ke Rasgulla)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.