- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Mini Pizza
Home » Mini Pizza

`
सामग्रीः
2 ब्रेड स्लाइस, 4 टीस्पून पिज़्ज़ा सॉस, 4 स्लाइस टमाटर, 6 ऑलिव,
4 स्लाइस जलापिनो, प्याज़ के कुछ स्लाइस, 1/4-1/4 टीस्पून चिली फ्लेक्स और मिक्स हर्ब, थोड़ा-सा कद्दूकस किया हुआ चीज़, 1 टीस्पून बटर.
और भी पढ़ें: टेस्टी ब्रेकफास्ट: स्पाइसी मसाला ब्रेड रेसिपी (Tasty Breakfast: Spicy Masala Bread Recipe)
विधिः
ब्रेड पर पहले पिज़्ज़ा सॉस लगाएं. टमाटर, प्याज़, ऑलिव, जलापिनो की स्लाइसेस रखें. चीज़, चिली फ्लेक्स और मिक्स हर्ब स्प्रेड करें. दूसरी ब्रेड स्लाइस रखें. बटर लगाकर दोनों तरफ़ से अच्छी तरह सेंकें.
कॉर्न मेयो सैंडविच रेसिपी बनाने की विधि जानने के लिए देखें ये वीडियो:

Biscuit Pizza
Kids Party- Biscuit Pizza
किड्स पार्टी के लिए ईज़ी और टेस्टी डिश बनाना चाहते हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये पिज़्ज़ा रेसिपी.
सामग्रीः
– 6 बिस्किट
– 100 ग्राम टमाटर (बारीक कटा हुआ)
– 50 ग्राम प्याज़ (बारीक कटा हुआ)
– 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
– 1 टीस्पून शक्कर
– आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर,
– 1 टेबलस्पून शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
– 3 चीज़ क्यूब्स (कद्दूकस किया हुआ)
– 2 टेबलस्पून तेल.
विधिः
– पैन में तेल गरम करके प्याज़ और लहसुन का पेस्ट डालकर सुनहरा होेने तक भून लें.
– टमाटर, शक्कर, लाल मिर्च पाउडर और शिमला मिर्च मिलाकर क्रंची होने तक भून लें.
– आंच से उतार लें. ठंडा होने पर बिस्किट के ऊपर फैलाएं.
– चीज़ डालकर प्रीहीट अवन में चीज़ पिघलने तक बेक करें.
– टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.

Masala Coin
Kids Favourite- Baked Masala Coin
किड्स पार्टी के लिए कुछ स्पेशल ट्राई करना चाहते हैं, जो इंस्टेंट हो और टेस्टी भी, तो तुरंत ट्राई करें.
सामग्री:
– 1 पैकेट पिज़्ज़ा कॉइन.
मसाला पाउडर के लिए:
– 1/4 टीस्पून गरम मसाला पाउडर,
– 1/4 टीस्पून काला नमक
– 1/4 टीस्पून ऑरिगेनो
– 1/4 टीस्पून जीरा पाउडर
– 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
छौंक के लिए:
– 2 टेबलस्पून तेल
– 1 टेबलस्पून राई
– 1 टेबलस्पून जीरा
– चुटकीभर हींग.
अन्य सामग्री:
– थोड़ा-सा हरा धनिया कटा हुआ
– थोड़ा-सा चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
विधि:
– मसाला पाउडर की सारी सामग्री को मिक्स करके अलग रखें.
– पिज़्ज़ा कॉइन पर थोड़ा-सा चीज़ और मसाला पाउडर बुरकें.
– पैन में तेल गरम करके छौंक की सारी सामग्री मिक्स करें.
– इस छौंक को पिज़्ज़ा कॉइन पर डालें.
– हरा धनिया और चीज़ डालें.
– कॉइन को प्रीहीट अवन में 250 डिग्री सें. पर 8-10 मिनट तक बेक करें.