- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Mix Vegatables Recipe
Home » Mix Vegatables Recipe

गरम-गरम ब्रेकफास्ट करने का मज़ा ही अलग है और ब्रेकफास्ट भी ऐसा जो पूरी तरह से हेल्दी हो. जी हां हम बात कर रहे हैं गरम-गरम ओट्स उपमा की. अगर आप भी गरम और हेल्दी ब्रेकफास्ट करने का मूड बना रहे हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये हेल्दी ब्रेकफास्ट.
सामग्रीः
- 1 कप ओट्स
- 1/4 कप मटर के दाने
- 1/4 कप कटी हुई गाजर
- 1/4 कप कटी हुई शिमला मिर्च
- 1/4 कप कटा हुआ प्याज़
- 1/4 कप कटा हुआ टमाटर
- 1 बारीक़ कटी हरी मिर्च
- 3-4 करीपत्ते
- 1 टीस्पून तेल
- आधा टीस्पून राई
- 1 नींबू का रस
- थोड़ा-सा हरा धनिया
- स्वादानुसार नमक
और भी पढ़ें: मिक्स दाल के चीले
विधिः
- उपमा बनाने के लिए सबसे पहले कड़ाही में तेल गरम करके करीपत्ता, राई और हरी मिर्च का तड़का लगाएं.
- फिर सारी कटी हुई सब्ज़ियां डालकर भूनें.
- ओट्स डालकर थोड़ी देर भूनें. अब 2 कप गरम पानी और स्वादानुसार नमक डालकर पकाएं.
- थोड़ा गाढ़ा होने पर ढंक दें. ज़रूरत पड़ने पर थोड़ा और पानी मिला सकती हैं.
- हरे धनिया और नींबू के रस से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: फ्रेंच टोस्ट

Balti Sabzi
Main Course- Balti Sabzi
अपने बोरिंग डिनर और लंच को दें एक नया जायका, तो ट्राई करेें ये डिश. जो बनाने में ईज़ी टू कुक है और हेल्दी भी.
सामग्री:
– 3 कप मिक्स वेजीटेबल्स (गाजर, बेबीकॉर्न, टमाटर और फ्रेंचबीन्स)
– थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
– थोड़ी-सी फ्रेश क्रीम
ग्रेवी के लिए:
– 4 टमाटर
– 1 प्याज़
– 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
– 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
– 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– 1 टीस्पून तंदूरी मसाला
– 1 टीस्पून शक्कर
– 1 टीस्पून जीरा
– 1 टीस्पून साबूत धनिया
– आधा कप लौकी (कटी हुई)
– 2 टेबलस्पून कसूरी मेथी
– 2 टेबलस्पून काजू के टुकड़े
– दालचीनी का 1 टुकड़ा
– 3-4 लौंग
– 2 इलायची
अन्य सामग्री:
– 1/4 कप फ्रेश क्रीम
– 2 टेबलस्पून बटर
-3 तेजपत्ते
– नमक स्वादानुसार.
विधि:
– मिक्स वेजीटेबल्स को लंबाई में काट लें.
– कुकर में मिक्स वेजीटेबल्स और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर 2-3 सीटी आने तक पकाएं.
– ग्रेवी की सामग्री को मिलाकर कुकर में 2 सीटी आने तक पका लें.
– ठंडा होने पर पीस लें.
– पैन में बटर पिघलाकर तेजपत्ता डालकर भूनें.
– पिसी हुई ग्रेवी मिलाकर 1-2 मिनट तक पकाएं.
– क्रीम और नमक मिक्स करें.
– सारी सब्ज़ियां मिलाकर 5-7 मिनट तक पकाएं.
– हरा धनिया और क्रीम से गार्निश करके सर्व करें.

Mint Coconut Curry
Dinner time- Mint Coconut Curry
मिक्स वेज को दें कोकोनट का फ्लेवर. और अपने डिनर को बनाएं कुछ स्पेशल. ट्राई करें ये स्पेशल कॉम्बीनेशन.
सामग्री:
– 2 कप कटी व उबली हुई मिक्स वेजीटेबल्स (गाजर, फूलगोभी, हरी मटर और फ्रेंच बीन्स),
– 1 प्याज़ ( कटा हुआ)
– 1 शिमला मिर्च (कटी हुई)
– 1 कप दूध
– 1 टेबलस्पून बटर
– 1/4 कप फ्रेश क्रीम
– 1 टीस्पून कलौंजी
– थोड़ा-सा हरा धनिया सजाने के लिए.
ग्रेवी बनाने के लिए:
– 1/3 कप नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
– 1/3 कप पुदीने की पत्तियां,
– 1 टीस्पून शक्कर
– 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
– 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
– 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
– 1 टेबलस्पून बेसन
– 1 टीस्पून धनिया-जीरा पाउडर
– आधे नींबू का रस
विधि:
– ग्रेवी की सामग्री को मिक्स करें.
– मिक्सर में डालकर पीस लें और अलग रखें.
– पैन में बटर पिघलाकर कलौंजी का छौंक लगाएं.
– प्याज़ और शिमला मिर्च डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
– ग्रेवी वाला पेस्ट डालकर भून लें.
– 1 मिनट बाद दूध डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
– सारी सब्ज़ियां और नमक डालकर सब्ज़ियों के नरम होेने तक पकाएं.
– फ्रेश क्रीम और हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.

Dum pasanda
दम पसंदा (Dum pasanda)
पनीर और मिक्स वेजीटेबल्स से बना दम पसंदा खाने में बेहद लज़ीज़ और बनाने में बेहद आसान डिश है.
सामग्रीः 3 कप मिक्स वेजीटेबल्स (फूलगोभी, गाजर, बेबीकॉर्न, फ्रेंच बीन्स) बड़े टुकड़ों में कटे और डीप फ्राई किए हुए, 150 ग्राम पनीर (चौकोर टुकड़ों में कटे हुए).
मसाला पेस्ट के लिएः 1/4 कप दही, 2 टेबलस्पून बेसन, 1 टीस्पून कसूरी मेथी, 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट, 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, 1 टीस्पून जीरा पाउडर, 1 टीस्पून तंदूरी मसाला, 4-5 टेबलस्पून हरा धनिया, आधा नींबू का रस, नमक स्वादानुसार- सारी सामग्री को मिला लें.
ग्रेवी के लिएः 6 टमाटर, 2 प्याज़, 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट, 1 अदरक का टुकड़ा, डेढ़ कप पानी- सभी को मिलाकर उबाल लें.
अन्य सामग्रीः 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर, 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टीस्पून शक्कर, 3 टेबलस्पून काजू पाउडर, 1/4 कप फ्रेश क्रीम, चुटकीभर रेड फूड कलर, 2 टेबलस्पून बटर.
टॉपिंग के लिए: थोड़ी-सी फ्रेश क्रीम, बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया.
विधि:
– मसाले के पेस्ट में पनीर और मिक्स वेजीटेबल्स को मेरिनेट करके आधे घंटे के लिए रख दें.
– प्रीहीट अवन में 250 डिग्री सें. पर 10-15 मिनट तक बेक करें.
ग्रेवी के लिए:
– ग्रेवी की सभी सामग्रियों को मिलाकर उबाल लें और ठंडा होने पर मिक्सर में पीसकर प्यूरी बनाकर एक तरफ़ रख दें.
– अन्य सामग्री के लिए बटर को छोड़कर बाकी की सामग्री को ब्लेंडर में मिलाकर ब्लेंड कर लें.
– एक पैन में बटर पिघलाकर टोमैटो प्यूरी और अन्य सामग्री का मिक्स्चर मिलाकर पका लें.
– बेक की हुई मिक्स वेजीटेबल मिलाकर 3-4 मिनट तक पकाएं.
– फ्रेश क्रीम व हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.