- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
monsoon snacks ideas
Home » monsoon snacks ideas

आज हम आपके लिए लाएं हैं एक ऐसी डिश, जिसे आप पार्टी मेनू में शामिल कर सकती हैं. पनीर, सूजी, दही और ब्रेड क्रंब्स से बने इन नगेट्स को बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है. ये नगेट्स खाने में भी बेहद टेस्टी होते हैं. तो फिर क्यों नहीं अगली बार पार्टी स्नैक्स के तौर पर पनीर सूजी नगेट्स ट्राई किया जाए.
सामग्री:
नगेट्स के लिए:
- 1 कप पनीर (मैश किया हुआ)
- 5 टेबलस्पून सूजी, नमक और चाट मसाला स्वादानुसार
- आधा टीस्पून धनिया पाउडर
- 4 टेबलस्पून ब्रेड का चूरा
- 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
- 1-1 टेबलस्पून मैदा और कॉर्नफ्लोर
- 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और गाढ़ा दही (पानी निथारा हुआ)
- अन्य सामग्री: थोड़ा-सा ब्रेड का चूरा (कोटिंग के लिए)
- तलने केलिए तेल
विधि:
- नगेट्स बनाने की सारी सामग्री को मिलाएं.
- चिकनाई लगे हाथों से थोड़ा मिश्रण लेकर नगेट्स बनाएं.
- इन नगेट्स को ब्रेड के चूरे में लपेटकर फ्रिज में 15 मिनट तक रखें.
- कड़ाही में तेल गरम करके नगेट्स को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
- हरी चटनी और टोमैटो केचअप के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: किड्स फेवरेट स्नैक: पोटैटो-चीज़ नगेट्स (Kids Favourite Snack: Potato-Cheese Nuggets)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

हेल्दी स्नैक्स खाने का मूड है, तो रेडीमेड स्नैक्स खाने की बजाय घर पर बनाए स्नैक्स का मज़ा लें. इसलिए हम आपको बता रहे हैं हेल्दी सोया पेटिस बनाने की आसान विधि. सोया ग्रेन्युल्स, उबले आलू और प्याज़ से बनाई इन पेटिस को आप अवन में बेक कर सकते हैं.
सामग्री:
- १ कप सोया ग्रेन्युल्स
- ३ आलू (उबले व मैश किये हुए)
- १/४-१/४ कप ब्रेड का चूरा और दूध
- १ टेबलस्पून प्याज़ (कटा हुआ)
- १ टीस्पून भुना हुआ जीरा पाउडर
- १/४-१/४ टीस्पून चाट मसाला और लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- थोड़ा-सा तेल
विधिः
- सोया ग्रेन्युल्स को ३० मिनट तक गुनगुने पानी में भिगोकर रखें.
- मिक्सर में सोया ग्रेन्युल्स और दूध डालकर दरदरा पीस लें.
- इस पेस्ट में ब्रेड का चूरा और तलने के तेल को छोड़कर बची हुई सारी सामग्री मिलाएं.
- चिकनाई लगे हाथों से मिक्सचर से मीडियम साइज की टिक्की बनाएं और ब्रेड के चूरे में अच्छी लपेट लें.
- प्रीहीट ओवन में ३५० डिग्री से. पर सुनहरा होने तक बेक करें.
- हरी चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें.
नोट: नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर टिक्कियों को सेंक भी सकते हैं.
और भी पढ़ें: हेल्दी बाईट: बीटरूट-चिकपीज़ सलाद (Healthy Bite: Beetroot-Chickpea Salad)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

मॉनसून में गरम-गरम चाय के साथ अगर गरम-गरम स्नैक्स मिल जाए, तो दिल ख़ुश हो जाता है. यदि आप भी घर बैठे-बैठे ये मज़ा लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये पनीर चीज़ कटलेट. खाने में ये जितने टेस्टी होते हैं, बनाने में भी उतने ही आसान भी है.
सामग्री:
- 150 ग्राम चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 250 ग्राम पनीर (क्यूब्स में कटे हुए)
- 2 उबले हुए आलू,1 टेबलस्पून ब्रेड का चूरा
- 2 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिये तेल
विधि:
- बाउल में तेल और चीज़ के अलावा सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें.
- चिकनाई लगे हाथों से थोड़ा-सा मिश्रण लेकर मीडियम साइज के कटलेट बनाएं.
- कड़ाही में तेल गर्म करके इन कटलेट की धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
- हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: मॉनसून स्नैक आइडियाज़: आलू-मटर पेटिस (Monsoon Snack Ideas: Aloo-Matar Pattice)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

मॉनसून में गरम-गरम चाय के साथ अगर गरम-गरम स्नैक्स मिल जाए, तो दिल ख़ुश हो जाता है. यदि आप भी घर बैठे-बैठे ये मज़ा लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये आलू-मटर पेटिस. खाने में ये जितने टेस्टी होते हैं, बनाने में भी उतने ही आसान भी है.
सामग्री:
- २ कप हरी मटर (उबली हुई)
- ४ आलू (उबले और कद्दूकस हुए )
- अदरक का एक टुकड़ा (कद्दूकस हुआ )
- ३ हरी मिर्च (कटी हुई)
- १ टीस्पून जीरा पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- तेल (सेंकने के लिए)
- ३/४ कप ब्रेड का चूरा
- १ टीस्पून कॉर्नफ्लोर
विधिः
- बाउल में हरी मटर, आलू, अदरक, हरी मिर्च जीरा पाउडर, नमक, कॉर्नफ्लोर और आधा ब्रेड का चूरा मिक्स करें.
- हथेलियों पर थोड़ा-सा तेल लगाकर इस मिश्रण से मीडियम साइज की टिक्की बनाएं और ब्रेड के चूरे में अच्छी तरह लपेट लें.
- नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर टिक्कियों को दोनों तरफ़ सुनहरा होने तक सेंक लें.
- हरी चटनी और इमली-खजूर की चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: मॉनसून स्नैक आइडियाज़: अनार-आलू पकौड़ा (Monsoon Snack Ideas: Anar-Aloo Pakoda)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

मॉनसून में गरम-गरम चाय के साथ अगर गरम-गरम स्नैक्स मिल जाए, तो दिल ख़ुश हो जाता है. यदि आप भी घर बैठे-बैठे ये मज़ा लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये पोटैटो-चीज़ क्रोकेट्स. खाने में ये जितने टेस्टी होते हैं, बनाने में भी उतने ही आसान भी है.
सामग्री:
- ४ आलू (उबले और कद्दूकस किए हुए)
- आधा कप प्रोसेस्ड चीज़ ( कद्दूकस किया हुआ)
- १ प्याज़ (बारीक कटा हुआ)
- २ हरी मिर्च ( बारीक कटी हुई)
- आधा टीस्पून रेड चिली पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- आधा कप ब्रेड का चूरा
- १/४ कप कॉर्नफ्लोर
- तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार
विधिः
- तलने के लिए तेल और थोड़ा-सा कॉर्नफ्लोर छोड़कर बची हुई सारी ग्री को एक बाउल में अच्छी तरह मिलाएं.
- इस मिश्रण से मीडियम साइज़ की टिक्की बनाएं.
- बचे हुए कॉर्नफ्लोर में इन टिक्कियों को अच्छी तरह से लपेट लें और गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
- गरम-गरम क्रोकेट्स को टोमैटो केचअप के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: मानसून स्नैक: ब्रेड बॉल्स (Monsoon Snack: Bread Balls)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

किट्टी पार्टी, बर्थ डे पार्टी या वीकंड पर कुछ स्नैक्स ट्राई करना चाहती हैं, तो क्रिस्पी पनीर बार बना सकते हैंं. इंस्टेंट और क्विक बनने वाला यह स्नैक्स बच्चों और बड़ों को बेहद पसंद आता है. तो क्यों फिर क्यों आज ही ट्राई किया जाए.
सामग्री:
- 100 ग्राम पनीर
- 1-1 टीस्पून हरी चटनी और इमली-खजूर की मीठी चटनी
घोल के लिए:
- 1 टीस्पून मैदा
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- पानी आवश्यकतानुसार
- नमक स्वादानसार
- उड़द दाल के 2 पापड़
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: पार्टी स्नैक्स: चीज़-मैक्रोनी फिंगर (Party Snacks: Cheese-Macaroni Finger)
विधि:
- उड़द दाल के पापड़ को ग्राइंडर में डालकर क्रश कर लें.
- पनीर को एक इंच मोटे और चार इंच लंबे स्लाइसेस में काट लें.
- एक स्लाइस पर हरी चटनी लगाकर दूसरी स्लाइस से कवर करके सैंडविच बनाएं.
- इसी तरह से एक और स्लाइस पर मीठी चटनी लगाकर दूसरी स्लाइस से कवर करते हुए दूसरा सैंडविच बनाएं.
- घोल बनाने के लिए मैदा, नमक, हरा धनिया और थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं.
- पनीर सैंडविच को घोल में डुबोकर पापड़ के चूरे में अच्छी तरह से लपेट लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके पनीर सैंडविच को सुनहरा होने तक तल लें.
- मस्टर्ड सॉस और पास्ता सॉस के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: किड्स फेवरेट स्नैक्स: चीज़ फ्राइज़ (Kids Favourite Snacks: Cheese Fries)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.