- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Most Popular Awadhi Recipe
Home » Most Popular Awadhi Recipe

रोज़-रोज़ के बोरिंग लंच या डिनर से बोर हो गए हैं और कुछ नया ज़ायका ट्राई करना चाहते हैं, तो यह बेस्ट रेसिपी. आप चाहें तो इसे त्योहारों या पार्टी के अवसर पर भी बना सकते हैं. यह रेसिपी अवधी की लोकप्रिय रेसिपी है, जो बनाने में बेहद आसान है.
सामग्री:
- 1 कप तुअर दाल
- 1 प्याज़ (बारीक़ कटा हुआ)
- 4 लहसुन की कलियों का पेस्ट
- आधा टीस्पून जीरा
- आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आधा कप गाढ़ा दही
- आधा कप फ्रेश क्रीम
- नमक स्वादानुसार
- 3-4 बूंदें नींबू का रस
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- 3 टीस्पून बटर
विधि:
- कुकर में 3 कप पानी, नमक, हल्दी पाउडर और तुअर दाल डालकर 2 सीटी आने तक पकाएं.
- ठंडा होने पर मैश कर लें.
- कुकर को दोबारा आंच पर रखें.
- दाल में लाल मिर्च पाउडर, दही, क्रीम, कालीमिर्च पाउडर और डेढ़ टीस्पून बटर मिलाकर 2-3 मिनट तक पकाएं.
- एक अन्य पैन में बचा हुआ बटर पिघलाकर जीरा का छौंक लगाएं.
- लहसुन का पेस्ट और प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- इस छौंक को दाल में मिलाएं.
- नींबू का रस छिड़कें और हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.

Aminabadi Aloo
Dawat-A- Khas- Aminabadi Aloo
पार्टी हो या त्योहारों का मौका, मेहमानों के लिए कुछ ख़ास बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें पनीर और आलू का यह नया फ्लेवर.
सामग्रीः
– 5 आलू
कवरिंग के लिएः
– 100 ग्राम गाढ़ा दही
– 1 टीस्पून जीरा पाउडर
– आधा टीस्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
– चुटकीभर केसर (पानी में भिगोया हुआ)
– 10 ग्राम अदरक-लहसुन का पेस्ट
स्टफिंग के लिए:
– 100 ग्राम पनीर (मैश किया हुआ)
– 20 ग्राम पालक (बारीक कटा हुआ)
– 1 टीस्पून चाट मसाला
– 1 टीस्पून अदरक-लहसुन (कटे हुए)
– 3 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
– 8-10 काजू (बारीक़ कटे हुए)
– नमक स्वादानुसार
– आवश्यकतानुसार तेल
गार्निशिंग के लिए:
– थोड़ी-सी पत्तागोभी (पतली व लंबाई में कटी हुई)
– 1 टीस्पून ठंडा बटर.
विधिः
– आलूओं को छीलकर स्कूप से खोखला कर लें.
– कड़ाही में तेल गरम करके आलूओं को अधपका होने तक तल लें.
स्टफिंग के लिए:
– पनीर, पालक, चाट मसाला, अदरक-लहसुन, हरी मिर्च, काजू और नमक को मिक्स करें.
– इस मिश्रण को तले हुए आलू में स्टफ करें.
– कवरिंग की सारी सामग्री को मिला लें.
– इसमें स्टफ्ड आलूओं को डुबोकर सींक पर लगाएं और तंदूर में रोस्ट करें.
– बीच-बीच में तेल लगाती रहें.
– आलूओं के अच्छी तरह भुनने पर तंदूर से निकाल लें.
– अब सिज़लर प्लेट को गरम करके पत्तागोभी रखें.
– फिर आलू के कबाब रखकर ठंडा बटर डालें और गरम-गरम सर्व करें.