- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Most Popular Chawal ki Kheer
Home » Most Popular Chawal ki Kheer

त्योहारों के अवसर घर आए मेहमानों के ईज़ी और टेस्टी स्वीट बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह डिलीशियस राइस खीर बनाएं. दूध, बासमती चावल और ड्रायफ्रूट्स का मिक्स कॉम्बिनेशन मेहमानों को बेहद पसंद आएगा. यह स्वीट रेसिपी बनाने में बेहद आसान और खाने में बेहद टेस्टी है. तो ज़रूर ट्राई करें ये टेस्टी राइस खीर.
सामग्री:
- 700 मि.ली. दूध
- 4 टेबलस्पून बासमती चावल (भिगोए हुए)
- 5 टेबलस्पून शक्कर
- 4 टेबलस्पून बादाम का पेस्ट
- 4-4 बादाम और पिस्ता (बारीक़ कटे हुए)
- 1/8 टीस्पून इलायची पाउडर
- 3 बूंदें केवड़े की
- चुटकीभर केसर (थोड़े-से दूध में भिगोया हुआ)
और भी पढ़ें: मीठी सेवईं
विधि:
- भिगोए हुए चावल में 2 टेबलस्पून पानी डालकर पीस लें.
- एक पैन में दूध और शक्कर मिलाकर 15 मिनट तक धीमी आंच पर उबाल लें.
- बीच-बीच में चलाते हुए चावल का पेस्ट और बादाम का पेस्ट मिलाकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
- इलायची पाउडर, केवड़ा, बादाम-पिस्ता और भिगोया हुआ केसर मिलाकर आंच से उतार लें.
- हल्का-सा इलायची पाउडर छिड़कें और कटे हुए बादाम-पिस्ते से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: ड्राय फ्रूट्स फिरनी