- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Most Popular Choco Powder ...
Home » Most Popular Choco Powder R...

अब बाज़ार से आइस्क्रीम, कुल्फी आदि ख़रीदकर खाने की बजाय घर पर ट्राई करें ये फ्रोजन डेज़र्ट ये चॉकलेट फ्रोज़न योगर्ट (Chocolate Frozen Yogurt) बहुत ही यम्मी और बनाने में बेहद आसान है.
सामग्री:
- 4 कप योगर्ट (पानी निथारा हुआ)
- 3-4 कप शक्कर
- 1/4 कप कोको पाउडर
- चुटकीभर नमक
- 1 कप दूध
- आधा टीस्पून वेनीला एक्सट्रैक्ट
और भी पढ़ें: मैंगो डिलाइट
विधि:
- एक बाउल में योगर्ट, शक्कर, कोको पाउडर, नमक, दूध और वेनीला एक्सट्रैक्ट डालकर शक्कर के घुलने तक फेंट लें.
- ढंककर 7-8 घंटे तक फ्रीज़र में रखें.
- सर्व करने से 15 पहले निकालकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: फ्लेवर्ड आइस स्टिक्स

त्योहारों के अवसर पर हम आए दिन मिठाइयों में होनेवाली मिलावट की ख़बरें सुनते रहते हैं, जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती हैं. हम आपके लिए लाए है होममेड चॉकलेट बर्फी, जो बनाने में बेहद आसान है और खाने में उतनी ही टेस्टी भी. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी स्वीट रेसिपी.
सामग्री:
- 2 कप खोआ (मावा) मैश किया हुआ
- 1/3 कप शक्कर पाउडर
- 1/4 कप दूध
- 2 टेबलस्पून कोको पाउडर
- 2 टेबलस्पून बादाम (कटे हुए)
और भी पढ़ें: मोहनथाल
विधि:
- पैन में खोआ डालकर धीमी आंच पर भून लें.
- लगातार चलाते रहे. ध्यान रखे खोआ का रंग न बदले.
- फिर शक्कर पाउडर और दूध मिलाकर लगातार चलाते रहे.
- 5 मिनट तक पकाएं.
- मिश्रण के गाढ़ा होने पर आंच से उतार लें.
- इस मिश्रण को 2 भागों में बांट लें.
- एक भाग को चिकनाई लगी थाली में फैलाकर सेट होने के लिए रखें.
- दूसरे भाग में कोको पाउडर डालकर अच्छी तरह मैश करें.
- इस मिश्रण को भी हल्के हाथों से पहली वाली लेयर पर फैलाएं.
- कटे हुए बादाम बुरककर हल्के हाथों से दबाएं.
- बर्फी को सेट होने के लिए 4-5 घंटों तक ढंककर रखें.
- टुकड़ों में काटकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: ड्रायफ्रूट मैजिक