- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Most Popular Curry/Gravy R...
Home » Most Popular Curry/Gravy Re...

त्योहारों के अवसर पर मेहमानों के लिए कुछ ख़ास रेसिपी बनाना चाहते हैं, तो काजू बटर मसाला आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. काजू, हरी मटर और मसालों के कॉम्बिनेशन से बनी यह रेसिपी खाने में बेहद टेस्टी होती है, तो हम आपको यहां पर बता रहे हैं काजू बटर मसाला बनाने की आसान विधि:
सामग्री:
- 200 ग्राम काजू
- 200 ग्राम हरी मटर
- 20 ग्राम काजू का पेस्ट (उबले व पानी निथारकर पीस लें)
- 2 प्याज़ का पेस्ट
- 2 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 2 टमाटर की प्यूरी
- 1 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून धनिया पाउडर
- 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 2 टेबलस्पून तेल
- थोड़ा-सा हरा धनिया कटा हुआ Cashew)
और भी पढ़ें: पनीर कालीमिर्च ग्रेवी
विधि:
- पैन में आधा टेबलस्पून तेल गरम करके काजू और हरी मटर डालकर काजू के सुनहरा होने तक भून लें.
- आंच से उतारकर एक तरफ़ रख दें.
- एक अन्य पैन में बचा हुआ तेल गरम गरम करके प्याज़ का पेस्ट और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- सारे पाउडर मसाले, नमक और टमाटर की प्यूरी डालकर मसाले के तेल छोड़ने तक भून लें.
- काजू का पेस्ट, भुनी हुई हरी मटर और आवश्यकतानुसार पानी डालकर ग्रेवी के गाढ़ा होने तक पकाएं.
- भुने हुए काजू डालकर 5 मिनट तक और पकाएं.
- हरे धनिया से सजाकर गार्लिक नान या कुलचे के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: केसरिया पनीर कोफ्ता

पार्टी के बाद अगर स्पाइसी और ऑयली फूड खाने से बोर हो गए हैं और अपनी हेल्दी डायट खाने का प्लान कर रहे हैं, तो यह स्पेशल दाल रेसिपी ट्राई करें. कच्चे पपीते और मूंगदाल का कॉम्बिनेशन सेहत के लिए जितना फ़ायदेमंद है, खाने में उतना टेस्टी है. तो ज़रूर ट्राई करें ये हेल्दी दाल रेसिपी.
सामग्री:
- आधा कप धुली मूंग
- 1 कप कच्चा पपीता (कटा हुआ)
- आधा टीस्पून अमचूर पाउडर
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1/4 टीस्पून राई
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1/4 टीस्पून जीरा
- 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
- 1 टीस्पून शक्कर
- थोड़े-से करीपत्ते
- 2 साबूत लाल मिर्च
- नमक स्वादानुसार
- 3 टीस्पून तेल
और भी पढ़ें: मारवाड़ी चना दाल
विधि:
- कुकर में मूंग दाल, पपीता, डेढ़ कप पानी, नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर और शक्कर डालकर 2 सीटी आने तक पकाएं.
- कड़ाही में तेल गरम करके राई और जीरा का छौंक लगाएं.
- हरी मिर्च, करीपत्ता, साबूत लाल मिर्च डालकर भून लें.
- इस छौंक को दाल में मिलाकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: लौकीवाली दाल

रोज़-रोज़ के बोरिंग लंच या मेनकोर्स से बोर हो गए हैं और कुछ नया ज़ायका ट्राई करना चाहते हैं, तो यह बेस्ट रेसिपी. आप चाहें तो इसे त्योहारों या पार्टी के अवसर पर भी बना सकते हैं. यह रेसिपी अवधी की लोकप्रिय रेसिपी है, जो बनाने में बेहद आसान है.
सामग्री:
- 15 मोटी वाली हरी मिर्च
- आधा कप इमली का पल्प
- आधा-आधा टीस्पून राई और जीरा
- 1/4 टीस्पून कलौंजी
- थोेड़े-से करीपत्ते
- 2 टीस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
मसाला पेस्ट के लिए:
- 1 प्याज़ (कटा हुआ)
- 1/4 कप नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
- 1/4 कप मूंगफली (भुनी व दरदरी पिसी हुई)
- 1 टीस्पून स़फेद तिल
- 3 कलियां लहसुन की
- आधा-आधा टीस्पून अदरक का पेस्ट
- लाल मिर्च पाउडर
- गरम मसाला पाउडर
- हल्दी पाउडर
- नमक स्वादानुसार
विधि:
मसाला पेस्ट बनाने के लिए:
- कड़ाही में तेल गरम करके प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- नारियल, तिल और मूंगफली डालकर भून लें.
- आंच से उतारकर ठंडा करें.
- मिक्सर में भुनी हुई सामग्री, लहसुन की कलियां, सारे पाउडर मसाले और अदरक का पेस्ट डालकर पीस लें.
- हरी मिर्च को चीरा लगाकर बीज निकाल लें.
- पैन में तेल गरम करके हरी मिर्च को नरम होने तक भून लें.
- आंच से निकालकर अलग रखें.
- बचे हुए तेल में राई, जीरा, करीपत्ते और कलौंजी का छौंक लगाएं.
- पिसा हुआ मसाला पेस्ट डालकर भून लें.
- ढाई कप पानी डालकर उबाल लें.
- इमली का पल्प, नमक और हरी मिर्च डालकर पकाएं. 7-8 मिनट बाद आंच से उतार लें.
- हरा धनिया बुरककर बिरयानी या पुलाव के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्टफ्ड मिर्च विद ग्रेवी

Jaipuri Paneer
Party Special- Jaipuri Paneer
पार्टी हो या त्योहारों का मौका, मेहमानों के लिए कुछ ख़ास बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें पनीर का यह नया फ्लेवर.
सामग्री:
– 250 ग्राम पनीर (टुकड़ों में कटा हुआ).
मसाला पेस्ट के लिए:
– आधा कप काजू – half cup cashew nuts
– आधा कप दूध – half cup milk
– आधा कप कद्दूकस किया हुआ नारियल – half cup grated coconut
– आधा कप दूध, – half a cup of milk,
– 3 प्याज़ – 3 onions
– 3 टमाटर – 3 tomatoes
– 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट – 1 tsp garlic paste
– 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर – 1 tsp Garam Masala Powder
– 1 टीस्पून जीरा पाउडर – 1 tsp cumin seed powder
– आधा टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट – half teaspoon ginger-green chilli paste
– 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर. – 1 tbsp red chili powder.
अन्य सामग्री:
– 4 टेबलस्पून बटर
– आधा कप फ्रेश क्रीम
– नमक स्वादानुसार
– थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ).
विधि:
– मिक्सर में मसाला पेस्ट की सारी सामग्री को मिलाकर पीस लें.
– पैन में बटर पिघलाकर पिसा हुआ मसाला डालकर 5 मिनट तक भून लें.
– पनीर और नमक डालकर 5-7 मिनट तक पकाएं.
– 1 कप पानी डालकर ग्रेवी के गाढ़ा होने तक पकाएं.
– गाढ़ा होने पर आंच से उतार लें.
– फ्रेश क्रीम और हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.

Handi Sabzi
Dinner Time- Handi Sabzi
पौष्टिकता से भरपूर मिक्स वेजीटेबल्स को नया ट्विस्ट. और अपने बोरिंग डिनर को दें नया टेस्ट, तो ज़रूर ट्राई करें.
सामग्रीः
– 3 कप मिक्स वेजीटेबल्स (गाजर, फूलगोभी, आलू, फ्रेंच बीन्स आदि)
– चुटकीभर सोडा
– नमक स्वादानुसार,
– 1 कप पानी.
मसाला पेस्ट के लिएः
– 2 प्याज़
– 1 छोेटा टुकड़ा अदरक
– 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
– 2 टेबलस्पून काजू का पाउडर-
– 1/4 कप नारियल कद्दूकस किया हुआ
– 1/4 कप टोमैटो सॉस
– 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
– 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
– 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर.
छौंक के लिएः
– 2 टेबलस्पून घी
– 2-3 हरा प्याज़
– 1 टेबलस्पून साबूत धनिया
– 1 टीस्पून जीरा.
गार्निशिंग के लिएः
– थोड़ी-सी फ्रेश क्रीम
– थोड़ा-सा हरा धनिया.
विधिः
– मसाले पेस्ट की सारी सामग्री को पीस लें.
– एक हांडी में घी गरम करके छौंक की सामग्री मिलाएं.
– मसाला पेस्ट डालकर ढंककर 3-4 मिनट तक भून लें.
– बीच-बीच में चलाते रहें.
– मिक्स वेजीटेबल्स और अन्य सामग्री डालकर 15-20 मिनट तक ढंककर पकाएं.
– सब्ज़ी के नरम होने तक चलाते हुए पकाएं.
– फ्रेश क्रीम और हरा धनिया से गार्निश करें.

Rasbhari Kofta
वेज रसभरी कोफ्ता (Veg Rasbhari Kofta)
सामग्री: कोफ्ते के लिए: 100-100 ग्राम फूलगोभी, गाजर, फ्रेंच बीन्स (कटी और उबली हुई), 100 ग्राम हरी मटर, 1 टीस्पून सूखे हुए गुलाब की पंखुड़ियां, 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर, कसूरी मेथी, हल्दी पाउडर, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, नमक (सभी स्वादानुसार), तलने के लिए तेल.
ग्रेवी के लिए: 100-100 ग्राम काजू, खसखस और स़फेद तिल (तीनों को उबालकर पीस लें), 3 लहसुन की कलियां, 1-1 प्याज़ और टमाटर (तीनों बारीक़ कटे हुए) 1-1 टीस्पून चाट मसाला, गरम मसाला पाउडर, कसूरी मेथी और लाल मिर्च पाउडर, आधा टीस्पून हल्दी पाउडर, नमक स्वादानुसार, 1-1 टेबलस्पून तेल और क्रीम या बटर, थोड़ा-सा हरा धनिया कटा हुआ.
विधि: कोफ्ते के लिए: उबली हुई सब्ज़ियों में नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, चाट मसाला, कसूरी मेथी और कॉर्नफ्लोर मिलाकर छोटे-छोटे को़फ़्ते बना लें. इन कोफ्तों को सूखे हुए गुलाब की पंखुड़ियों में रोल करें. एक पैन में तेल गर्म करके को़फ़्तों को तल लें.
ग्रेवी के लिए: पैन में तेल गर्म करके लहसुन और प्याज़ डालकर सुनहरा भूरा होने तक भूनें. टमाटर और काजू-तिल-खसखस का पेस्ट डालकर ब्राउन होने तक भून लें. चाट मसाला, हल्दी पाउडर, कसूरी मेथी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर और नमक डालकर पैन के तेल छोड़ने तक भून लें. क्रीम/बटर डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं. को़फ़्ते डालकर हरे धनिए से सजाकर सर्व करें.