- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Most Popular Gujrati Snacks
Home » Most Popular Gujrati Snacks

अब घर बैठे-बैठे लीजिए ट्रेडिशनल फूड (Traditional Food) का मज़ा और ट्राई करें ये मोस्ट पॉप्युलर गुजराती स्नैक्स (Popular Gujarati Snack) है. जिसे बहुत कम ऑयल में बनाया जाता है. यदि आप डायट कॉन्शियस या लो कैलोरी फूड के शौक़ीन हैं, तो आपको यह स्नैक्स बेहद पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई करें ये ट्रेडिशनल ज़ायका.
सामग्री:
- 3 कटोरी चावल
- 1 कटोरी चना दाल
- आधा कटोरी उड़द दाल
- 7-8 कली लहसुन
- 5-6 हरी मिर्च
- 1 इंच अदरक का टुकड़ा
- थोड़े-से करीपत्ते
- 1/4 टीस्पूून हल्दी पाउडर
- आधा टीस्पूून फ्रूट सॉल्ट
- स्वादानुसार नमक
- आवश्यकतानुसार तेल
- सजाने के लिए कद्दूकस किया हुआ नारियल और हरा धनिया
और भी पढ़ें: ट्रेडिशनल जायक़ा: गुजराती खांडवी (Traditional Zayka: Gujarati Khandvi)
विधि:
- चावल, चना दाल और उड़द दाल को 5-6 घंटे अलग-अलग भिगो दें.
- रात को मिक्सर में पीसकर सबको मिला लें.
- सुबह इसमें अदरक, लहसुन, हरी मिर्च का पेस्ट, हल्दी पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- थाली में थोड़ा-सा तेल लगा लें.
- ढोकले के घोल में फ्रूट सॉल्ट मिलाकर तुरंत चिकनाई लगी थाली में डालकर भाप में पकाएं.
- पक जाने पर इसे चौकोर काट लें.
- कड़ाही में हींग, जीरा और करीपत्ते का छौंक लगाकर ढोकले पर डालें.
- कद्दूकस किए हुए नारियल और हरा धनिया से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: गुजराती स्नैक्स: इंस्टेंट सैंडविच ढोकला (Gujarati Snacks: Instant Sandwich Dhokla)
शेजवान चीज़ परांठा रेसिपी स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें वीडियो:

गुजरात का मोस्ट पाप्युलर ब्रेकफास्ट और स्नैक्स है मेथी मुठिया. मेथी, बेसन, चावल के कॉम्बिनेशन से बनी यह मुठिया रेसिपी बनाने में बेहद आसान है और खाने में बेहद लज़ीज़. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी मुठिया रेसिपी.
सामग्रीः
- 1 कप बेसन
- 1 कप आटा
- आधा कप ताज़ा दही
- आधा कप पका हुआ चावल
- आधी गड्डी मेथी (बारीक कटी हुई)
- आधा टीस्पून राई
- आधा टीस्पून स़फेद तिल
- आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- 2 टेबलस्पून तेल
- 1 टीस्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
- थोड़ा-सा कद्दूकस किया हुआ नारियल
- नमक स्वादानुसार
- चुटकीभर हींग
विधि:
- बाउल में गेहूं का आटा, बेसन, दही, मेथी, चावल, नमक, गरम मसाला पाउडर, थोड़ा-सा तेल और हींग मिक्स करें.
- हथेली पर थोड़ा-सा तेल लगाकर मीडियम साइज़ की लोई लें और मुठिया बना लें.
- सभी मुठिया को 15-20 मिनट तक स्टीम में पका लें.
- ठंडा होने पर काट लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके राई और तिल का छौंक लगाएं.
- मुठिया मिलाकर थोड़ी देर चलाएं.
- हरी धनिया और नारियल से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: खिचड़ी ना मुठिया

Chatpata Khakra
Snacks Corner- Chatpata Khakra
अपने टी टाइम को बनाएं कुछ स्पेशल. खाएं कुछ लाइट व चटपटा स्नैक्स, जो ईज़ी और टेस्टी हो, तो तुरंत ट्राई करें.
सामग्रीः
– 250 ग्राम मैदा
– 50 ग्राम आटा
– आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
– 1 टीस्पून जीरा
– डेढ़ टीस्पून अदरक-हरी मिर्च-लहसुन का पेस्ट
– 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– आधा कप तेल
– नमक स्वादानुसार
गार्निशिंग के लिए:
– आधा प्याज़ (कटा हुआ)
– आधा टमाटर (कटा हुआ)
– आधी ककड़ी (कटी हुई)
– थोड़ी-सी बारीक़ सेव
– थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
विधिः
– आटे में सभी सामग्री मिलाकर गूंध लें.
– ढंककर 10-15 मिनट तक रखें.
– छोटी लोई लेकर पतली-पतली रोटियां बेलें.
– गरम तवे पर दबाकर रोटी को कुरकुरा होने तक सेंक लें.
– टॉपिंग से गार्निश करें.
– गरम-गरम चाय के साथ खाकरा सर्व करें.

Gujrati Amiri Khaman
गुजराती अमीरी खमण (Gujrati Amiri Khaman)
सामग्री: खमण के लिए: 1 कप चना दाल (8-10 घंटे भिगोई हुई), 1 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट, 1 टेबलस्पून फ्रूट सॉल्ट, 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर, 1/4 कप शक्कर पिसी हुई, 1 नींबू का रस, नमक स्वादानुसार.
छौंक के लिए: 2 टेबलस्पून तेल, 1-1 टीस्पून राई और जीरा, 1/4 टीस्पून हींग, थोड़े-से करीपत्ते.
टॉपिंग के लिए: बारीक सेव, अनार के दाने और नारियल कद्दूकस किया हुआ (तीनों थोड़ी-थोड़ी मात्रा में).
विधि: चना दाल को पीसकर बारीक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में खमण की बची हुई सारी सामग्री मिलाकर थाली में फैलाएं और डबल बॉयलर में डालकर ढोकले की तरह स्टीम कर लें. ठंडा करके मिक्सर में पीस लें. पैन में तेल गरम करके छौंक की सामग्री डालें. खमण डालकर 2 मिनट फ्राई करें. टॉपिंग से सजाकर सर्व करें.