- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Most popular Indian Dessert
Home » Most popular Indian Dessert

मीठा खाने का मन है तो चलिए ट्राई करते हैं सेब से बनी टेस्टी और स्वादिष्ट रबड़ी:
सामग्री:
- 4 सेब (छिलका निकालकर कद्दूकस किया हुआ)
- 1 लीटर दूध, 250 ग्राम शक्कर
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- थोड़े से कटे हुए बादाम-पिस्ता
विधि:
- पैन में दूध को गरम करें.
- उबाल आने पर धीमी आंच पर हल्के हाथ से तब तक चलाते रहें जब तक कि दूध आधा न रह जाए.
- शक्कर डालकर धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं.
- जब दूध 1/4 रह जाए, तो इसमें कद्दूकस किया हुआ सेब डालकर 3-4 मिनट तक पकाएं.
- इलायची पाउडर, बादाम और पिस्ता डालकर आंच से उतार लें.
- इच्छानुसार गरम या ठंडी-ठंडी रबड़ी सर्व करें.
और भी पढ़ें: हेल्दी डेज़र्ट: क्विनोआ एप्पल खीर (Healthy Dessert: Quinoa Apple Kheer)

व्रत के दिनों में साबूदाना, सामा के अलावा कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, तो एप्पल की ख़ीर बनाएं. बेहद स्वादिष्ट यह खीर बनाने में बेहद ही आसान है. बच्चों को यह खीर बहुत पसंद आती है. तो ज़रूर ट्राई करें.
सामग्रीः
- 1 एप्पल
- 2 लीटर दूध
- 3/4 कप शक्कर
और भी पढ़ें: पेड़े की खीर
विधिः
- एप्पल को छीलकर बारीक़ (लच्छों में) काट लें.
- अब एक बर्तन में पानी उबलने के लिए रखें.
- पानी जब उबलने लगे तो इसमें एप्पल के लच्छे डालें और एक उबाल आने पर लच्छों को छलनी में छान लें.
- एक दूसरे बर्तन में दूध उबलने के लिए रखें. दूध उबल जाने पर इसमें एप्पल के लच्छे (पानी अच्छी तरह निथारकर) डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- अच्छी तरह पक जाने पर इसमें शक्कर मिलाएं
- . खीर तैयार है, ठंडा करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: सागो मैंगो खीर

सूजी का हलवा मोस्ट पॉप्युलर नार्थ इंडियन स्वीट है. अगर आपका मन मीठा खाने का कर रहा है, तो इंस्टेंट स्वीट रेसिपी आपके लिए परफेक्ट स्वीट है. यह बनाने में जितना आसान है खाने में उतना ही टेस्टी भी. अचानक घर आए मेहमानों के लिए कुछ इंस्टेंट स्वीट बनाना है, तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं.
सामग्री:
- 1 कप सूजी
- 3/4 कप शक्कर
- 1 कप पानी
- 1 कप दूध
- 2-3 टीस्पून इलायची पाउडर
- 3 टेबलस्पून घी
- 3 टेबलस्पून काजू, किशमिश, बादाम
- केसर आवश्यकतानुसार.
विधि:
- कड़ाही में घी गरम करके सूजी को ब्राउन होने तक भून लें.
- फिर इसमें दूध और पानी डालकर ढंककर पकाएं.
- 2 मिनट बाद फिर से हिलाएं शक्कर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- इलायची पाउडर, काजू, किशमिश डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- बादाम के स्लाइसेस से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: लेफ्टओवर ब्रेड का हलवा

ईद के स्पेशल मौ़के पर हम ऐसी लज़ीज़ रेसिपी आपके लिए लेकर आए हैं, जो न स़िर्फ खाने में बेहद लज़ीज़ है, बल्कि बनाने में भी आसान है. तो आप भी ये ख़ास रेसिपी आजमाए और अपने परिवार व दोस्तों के साथ ईद सेलिब्रेट करें.
सामग्री:
- 50 ग्राम सेवईं
- 200 ग्राम शक्कर
- आधा लीटर दूध
- 4 छुआरे (भिगोकर बीज निकाले हुए)
- 4 ताज़े खजूर (बीज निकाले हुए)
- 1 टेबलस्पून बादाम
- 1 टेबलस्पून पिस्ता
- 1 टेबलस्पून चिरौंजी (भिगोकर छिले हुए)
- 5 टेबलस्पून घी
- चुटकीभर नमक
- 1/8 टीस्पून इलायची पाउडर
विधि:
- पैन में घी गरम करके सेवईं डालकर लाइट ब्राउन होने तक भून लें और आंच से उतारकर एक तरफ़ रख दें.
- पैन में बचा हुआ घी गरम करके ड्रायफ्रूट्स डालकर तल लें.
- एक अन्य पैन में 1 ग्लास पानी, इलायची पाउडर, नमक और शक्कर डालकर चाशनी बना लें.
- चाशनी में भिगोए हुए छुहारे डालकर 5 मिनट तक पका लें.
- सेवईं डालकर 2 मिनट और पकाएं.
- आंच से उतार लें.
- दूध गरम करके ताज़ा खजूर, तले हुए ड्रायफ्रूट्स और सेवईं मिलाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: ड्राय फ्रूट्स फिरनी

पौष्टिकता से भरपूर मीठा दलिया क्विक स्वीट रेसिपी है, जो बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी को अच्छी लगती है. इस रेसिपी को आप कभी और किसी भी अवसर पर बना सकते हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये स्वादिष्ट दलिया खीर.
सामग्री:
- 1-1 कप दलिया (उबला हुआ) और शक्कर
- 2 कप दूध
- आधा-आधा टीस्पून इलायची पाउडर और जायफल पाउडर
- 1 टेबलस्पून मिक्स ड्रायफ्रूट्स (बारीक़ कटे हुए)
विधि:
- पैन में दूध और शक्कर डालकर 10 मिनट तक उबालें
- उबला हुआ दलिया डालकर दूध के गाढ़ा होने तक पकाएं
- इलायची-जायफल पाउडर और मिक्स ड्रायफ्रूट्स डालकर 1 मिनट तक पकाएं.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: ओट्स उपमा

Strawberry Raskadam
Bengali Flavour- Strawberry Raskadam
ट्रेडिशनल बंगाली मिठाईयों का स्वाद अब घर में ही लीजिए, जो टेस्टी होने के साथ-साथ बनाने में भी ईज़ी है.
सामग्री:
– आधा कप पनीर (मैश किया हुआ)
– आधा कप स्ट्रॉबेरी जैम
– 1 टीस्पून स्ट्रॉबेरी क्रश
– 1 कप रबड़ी (रेडीमेड)
– थोड़े-से पिस्ता- बादाम (बारीक़ कटे हुए)
– चुटकीभर इलायची पाउडर
– चुटकीभर केसर
– 2 फ्रेश स्ट्रॉबेरी (बारीक़ कटी हुई)
विधि:
– बाउल में पनीर, स्ट्रॉबेरी जैम और स्ट्रॉबेरी क्रश को अच्छी तरह मिलाएं.
– इसमें से 1 टीस्पून मिश्रण को शॉर्ट ग्लास में डालें.
– फिर कटी हुई स्ट्रॉबेरी डालकर रबड़ी डालें.
– कटे हुए बादाम-पिस्ता, इलायची पाउडर और केसर से सजाएं.
– फ्रिज में 1 घंटे तक रखें.
– ठंडा-ठंडा सर्व करें.

kalakand
Popular Indian Sweet- kalakand
पॉप्युलर इंडियन स्वीट्स में से एक है कलाकंद. दूध और गोंद से बना डिलीशियस कलाकंद बनाने में जितना ईज़ी है, खाने में उतना ही लज़ीज भी.
सामग्री:
– 1 लीटर दूध,
– 50 ग्राम गोंद
– 50 ग्राम शक्कर
– 2 टेबलस्पून देसी घी
– थोड़े-से कटे हुए बादाम-पिस्ता
– चुटकीभर इलायची पाउडर.
विधि:
– पैन में घी गरम करके गोंद डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
– दूध और शक्कर मिलाकर धीमी आंच पर 20-25 मिनट तक पकाएं.
– गाढ़ा होेने पर आंच से उतार लें.
– बादाम-पिस्ता और इचायची पाउडर से सजाकर सर्व करें.
material:
– 1 liter milk,
– 50 gms of gum
– 50 g sugar
– 2 tbsp Desi ghee
– little almond-pistachios
– Pinch of cardamom powder
Method:
– Heat ghee in a pan and add gum and fry until golden.
– Add milk and sugars, cook for 20-25 minutes on low flame.
– Remove from flame when thickened.
Serve with almond-pistachios and icing powder.

Spongy Rasgulla
स्पॉन्जी रसगुल्ला (Spongy Rasgulla)
ट्रेडिशनल बंगाली रसगुल्ले का स्वाद अब घर में ही लीजिए. यह खाने में जितना लज़ीज़ होता है, बनाने में उतना ही आसान है.
सामग्री:
– 1 लीटर दूध
– 2 टेबलस्पून नींबू का रस
– 3 कप शक्कर
– 6 कप पानी
– आधा टीस्पून रोज़ एसेंस.
विधि:
छेना बनाने के लिए:
– पैन में दूध गरम करें.
– उबाल आने पर नींबू का रस और 2 टेबलस्पून पानी डालकर लगातार चलाएं.
– दूध के अच्छी तरह फटने पर आंच से उतार लें.
– मलमल के कपड़े पर छानकर पानी निथार लें.
– पोटली बांधकर 6-7 घंटे तक रखें, ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए.
रसगुल्ले बनाने के लिए:
– छेने को हल्के हाथों से अच्छी तरह से मैश कर लें.
– मीडियम साइज़ के रसगुल्ले बनाकर अलग रखें.
चाशनी बनाने के लिए:
– पैन में शक्कर और पानी मिलाकर उबाल लें. रसगुल्ले डालकर 15 मिनट तक उबालें.
– आंच से उतारकर रसगुल्लों को डिश में रखें. – केसर और गुलाब की पंखुड़ियों से सजाकर सर्व करें.
नोट:
– छेना बनाते समय ध्यान रखें कि छेना न तो ज़्यादा ड्राई हो और न ही उसमें बहुत अधिक मॉयश्चर हो.
– छेना यदि ड्राई होगा, तो रसगुल्ले हार्ड बनेगें और अगर छेना बहुत सॉफ्ट होगा, तो रसगुल्ले बनाते समय टूटेंगे.