- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Most Popular Indian drink
Home » Most Popular Indian drink

सर्दियों में मौसम गरम-गरम चाय और कॉफी का पीने का अलग ही मज़ा है, लेकिन आप चाय और कॉफी के अलावा कहवा (Kashmiri Kahwa) भी ट्राई कर सकते हैं. साबूत मसालों के कॉम्बिनेशन से बना कहवा कश्मीर की ट्रेडिशनल चाय है. कहवा न केवल ठंड से बचाता है, बल्कि शरीर को गरमी भी प्रदान करता है, तो ज़रूर ट्राई करें ये विंटर स्पेशल रेसिपी.
सामग्री:
- 4 टीस्पून ग्रीन लीव्स
- चुटकीभर केसर
- 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी का
- 2 हरी इलायची
- 2 लौंग
- कप पानी
- 1 टेबलस्पून शक्कर
- 1/4 कप बादाम
गार्निशिंग के लिए:
- थोड़े-से केसर फ्लेक्स
और भी पढ़ें: गुड़ और आटे का हलवा
विधि:
- 1 टेबलस्पून गरम पानी में केसर फ्लेक्स को घोल लें.
- अच्छी तरह मिक्स करके अलग रखें.
- पैन में 2 कप पानी, शक्कर, दालचीनी, हरी इलायची, लौंग डालकर धीमी आंच पर 3-4 मिनट तक उबाल लें.
- फिर ग्रीन लीव्स डालकर 2-3 मिनट तक और उबालें.
- बीच-बीच में चलाते रहें.
- आंच से उतारकर छान लें.
- इसे दोबारा आंच पर रखें.
- बादाम और केसर वाला घोल डालें.
- लगातार चलाते हुए 1-2 मिनट तक गरम करें.
- आंच से उतारकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: मेथी-पालक परांठा