- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Most Popular Instant Pizza Recipe
Home » Most Popular Instant Pizza ...

बच्चों की बर्ड पार्टी के लिए कुछ इंस्टेंट स्नैक्स बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पिज़्ज़ा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. पनीर, चीज़ और शिमला मिर्च का कॉम्बीनेशन इसे पूरी तरह हेल्दी बनाए रखता है. यह पिज़्ज़ा बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी बहुत पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई करें ये इंस्टेंट पिज़्जा रेसिपी.
सामग्री:
- सेवपूरीवाली 15 पूरियां (रेडीमेड)
टॉपिंग के लिए:
- आधा कप पनीर
- 1 प्याज़ (कटा हुआ)
- 1 टमाटर (कटा हुआ)
- 1 शिमला मिर्च (कटी हुई)
- पिज़्जा सॉस (रेडीमेड) आवश्यकतानुसार
- शेज़वान सॉस (रेडीमेड)
गार्निशिंग के लिए:
- थोड़ा-सा चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- इटालियन हर्ब्स स्वादानुसार
- चिली फ्लेक्स स्वादानुसार
विधि:
- बाउल में टॉपिंग की सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें.
- सेवपूरी वाली पूरियों को डिश में रखकर टॉपिंग रखें.
- चीज़ बुरककर ऊपर से इटालियन हर्ब्स और चिली फ्लेक्स बुरककर सर्व करें.
और पढ़ें: मार्गरिटा पिज़्ज़ा