- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
most popular Kathirikkai s...
Home » most popular Kathirikkai sa...

लंच टाइम के लिए अगर कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ब्रिंजल राइस (Brinjal Rice) . प्लेन राइस, साबूत मसालों की ख़ुशबू और बैंगन के कॉम्बिनेशन से बना यह स्पाइसी राइस सभी को बेहद पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई को राइस का ये नया फ्लेवर.
सामग्री:
- 200 ग्राम बैंगन (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
- 2 कप पका हुआ चावल
- 1 टेबलस्पून तेल
- 1 प्याज़ (पतले स्लाइस में कटा हुआ)
- 1 हरी मिर्च (कटी हुई)
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- आधा-आधा कप काजू और हरी मटर (दोनों ऐच्छिक)
- नींबू का रस
- नमक स्वादानुसार,
- 1 टीस्पून वांगी भात पाउडर (रेडीमेड)
- 1 तेजपत्ता, 3 हरी इलायची, 3-3 लौंग व साबूत कालीमिर्च
और भी पढ़ें: बंगाली मिष्टी पुलाव
विधि:
- पैन में आधा टेबलस्पून तेल गरम करके सारे साबूत मसाले डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- मसाले की ख़ुशबू आने पर काजू डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- हरी मिर्च और प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- बैंगन, हरी मटर, नमक और हल्दी पाउडर डालकर 2-3 मिनट भून लें.
- ढंककर बैंगन के नरम होने तक पकाएं.
- वांगी भात पाउडर डालकर 1-2 मिनट तक ढंककर पकाएं.
- पका हुआ चावल और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- दही व पाप़ड़ के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: टैमरिंड राइस: साउथ इंडियन फ्लेवर