- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Most Popular Kids Recipe
Home » Most Popular Kids Recipe

बच्चों को टिफिन में कुछ अलग देना चाहती हैं, कॉर्न टोस्ट (Corn Toast) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. बनाने में आसान कॉर्न टेस्ट खाने में भी बेहद टेस्टी है. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी रेसिपी.
सामग्री:
- 4 ब्रेड की स्लाइसेस
- 1 कप व्हाइट सॉस,
- 1 कप उबले हुए कॉर्न
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- बटर आवश्यकतानुसार
और भी पढ़ें: स्टफ्ड ब्रेड पकौड़ा
विधि:
- ब्रेड पर बटर लगाकर टोस्ट करें.
- व्हाइट सॉस में कॉर्न, नमक व कालीमिर्च पाउडर मिलाकर फेंट लें.
- टोस्ट पर कॉर्न वाला मिश्रण फैलाकर ग्रिल करेें.
- टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: कैबेज-चीज़-ब्रेड स्टिक्स

किड्स पार्टी के लिए कुछ हेल्दी, टेस्टी और स्पेशल डिश बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. पत्तागोभी, चीज़ और ब्रेड का कॉम्बिनेशन उन्हें बेहद पसंद आएगा, तो हम यहां पर बता रहे हैं, कैबेज-चीज़-ब्रेड स्टिक्स बनाने की आसान विधि.
सामग्रीः
स्टिक्स के लिएः
- 2 कप ब्रेड का चूरा
- 1/4 कप पत्तागोभी (बारीक कटी हुई)
- 1 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
- आधा कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- नमक और शक्कर स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
अन्य सामग्रीः
- 2 टेबलस्पून मैदा
- चुटकीभर नमक
- आधा कप ब्रेड का चूरा
और भी पढ़ें: स्पाइसी मैक्सिकन टार्ट
विधिः
- स्टिक्स बनाने की सारी सामग्री (तेल का छोड़कर) को मिलाकर लंबे-लंबे स्टिक्स बनाएं.
- मैदे में नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बना लें.
- इन स्टिक्स को मैदे के घोल में डुबोकर ब्रेड के चूरे में लपेट लें.
- गरम तेल में क्रिस्पी होने तक तल लें. हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: चीज़ कॉर्न बॉल्स

वैसे तो आपने आलू को अलग-अलग फ्लेवर में ट्राई किया होगा, लेकिन क्या आपने कभी आलू के चीले (Aloo Ka Cheela) बनाएं. अगर नहीं तो अब ज़रूर ट्राई करें. ये चीले खाने में जितने टेस्टी है, बनाने में भी उतने ही आसान भी. आप चाहे तो इन्हें बच्चों को टिफिन में भी दे सकती हैं.
सामग्रीः
- 4 बड़े आलू
- 2 टीस्पून जीरा
- 2-3 बारीक़ कटी हरी मिर्च
- 3-4 टीस्पून कॉर्नफ्लोर
- स्वादानुसार नमक
- सेंकने के लिए तेल
और भी पढ़ें: पनीर चीला रोल
विधिः
- आलुओं को छीलकर कद्दूकस कर लें.
- फिर उबलते पानी में आलू डालकर तुरंत निकाल लें.
- छलनी में डालकर पानी छान लें.
- फिर इसमें नमक, जीरा, कटी हरी मिर्च मिलाकर कॉर्नफ्लोर छिड़क दें.
- तवे पर तेल लगाकर मिश्रण से चीला बनाकर सेंक लें.
- चटनी या सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्पाइसी पालक चीला

अगर बच्चों का मूड नूडल्स खाने का है, तो भी देर किस बात की . अपने किचन में जाएं और बनाएं इंस्टेंट नूडल्स रेसिपी. हम यहां पर बता रहे हैं क्विक एंड इंस्टेंट नूडल्स रेसिपी, जो बनाने में बहुत ईज़ी और खाने में टेस्टी भी.
सामग्री:
- 400 ग्राम नूडल्स
- 1 कप बारीक़ कटी हुई मिक्स वेजीटेबल्स (पत्तागोभी, गाजर और फ्रेंचबींस)
- 1 टेबलस्पून बारीक़ कटा हुआ लहसुन
- 1 टेबलस्पून बारीक़ कटा हुआ अदरक
- 2 सूखी लाल मिर्च (कुटी हुई)
- 2 टीस्पून सोया सॉस
- 1 टीस्पून चिली सॉस
- 1 टीस्पून शक्कर
- 2 हरे प्याज़ (बारीक़ कटे हुए)
- 4 टेबलस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार
- कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
विधि:
- पैन में आवश्यकतानुसार पानी और नूडल्स डालकर नरम होने तक उबाल लें.
- छानकर पानी निथार लें.
- उबले नूडल्स को ठंडे पानी के नीचे 1 मिनट तक रखकर अलग रखें.
- कड़ाही में तेल गरम करके मिक्स वेजीटेबल्स डालकर तेज़ आंच पर नरम होने तक भून लें.
- अदरक, लहसुन और लाल मिर्च डालकर 3-5 मिनट तक भूनें.
- नूडल्स मिलाकर 5 मिनट तक तेज़ आंच पर सुनहरा होने तक पकाएं.
- बची हुई सारी सामग्री मिलाकर 3-5 मिनट तक पकाएं.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: कैश्यू स्पेशल नूडल्स

रोज़-रोज़ फ्राइड फूड खाते हुए यदि बोर हो गए हैं और कछ सिंपल व ईज़ी रेसिपी बनाने की सोच रहे हैं,तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये इंस्टेंट खिचड़ी बनाने में आसान भी है और खाने में टेस्टी भी. तो ज़रूर ट्राई करें ये हेल्दी व स्पाइसी खिचड़ी.
सामग्री:
- 1 कप मूंग दाल (भिगोई हुई)
- 1 कप मिक्स वेजीटेबल्स (मटर, फ्रेंच बीन्स, गाजर)
- 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
- 1/4 कप हरा धनिया
- 1 टीस्पून अचार मसाला
- 1 टीस्पून पाव भाजी मसाला
- 1 प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
- आधे नींबू का रस
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून तंदूरी मसाला
- डेढ़ कप पानी
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1 टेबलस्पून धनिया-जीरा पाउडर
- नमक स्वादानुसार
छौंक के लिए:
- 1 टेबलस्पून घी
- 1/4 टीस्पून हींग
- थोड़े-से करीपत्ते
- 1 टीस्पून जीरा
- 1 टीस्पून अजवायन
- 1 तेजपत्ता
- 1 दालचीनी का टुकड़ा
विधि:
- घी गर्म करके छौंक की सामग्री मिलाएं.
- प्याज़, टमाटर, मिक्स वेजीटेबल्स व लहसुन का पेस्ट मिलाकर भून लें.
- मूंग दाल और पानी मिलाएं.
- ओट्स को छोड़कर बाकी सारी सामग्री मिलाएं.
- 8-10 मिनट तक ढंककर पकाएं.
- ओट्स मिलाकर 2-3 मिनट और तक पकाएं. गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: दलिया-ओट्स उत्त्पम

पौष्टिकता से भरपूर मीठा दलिया क्विक स्वीट रेसिपी है, जो बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी को अच्छी लगती है. इस रेसिपी को आप कभी और किसी भी अवसर पर बना सकते हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये स्वादिष्ट दलिया खीर.
सामग्री:
- 1-1 कप दलिया (उबला हुआ) और शक्कर
- 2 कप दूध
- आधा-आधा टीस्पून इलायची पाउडर और जायफल पाउडर
- 1 टेबलस्पून मिक्स ड्रायफ्रूट्स (बारीक़ कटे हुए)
विधि:
- पैन में दूध और शक्कर डालकर 10 मिनट तक उबालें
- उबला हुआ दलिया डालकर दूध के गाढ़ा होने तक पकाएं
- इलायची-जायफल पाउडर और मिक्स ड्रायफ्रूट्स डालकर 1 मिनट तक पकाएं.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: ओट्स उपमा