- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Most Popular Leftover Recipe
Home » Most Popular Leftover Recipe

लेफ्टओवर, क्रिस्पी व स्पाइसी मसाला रोटी (Leftover Masala Roti) को अब सर्व करें एक चटपटे स्वाद के साथ. यह बनाने में बेहद आसान है. तो ज़रूर ट्राई करें ये लेफ्टओवर रेसिपी.
सामग्री:
- 2 कप गेहूं का आटा
- 2 टेबलस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और काला नमक
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: रोटी चिवड़ा
विधि:
- आटे में तेल, नमक और आवश्यकतानुसार पानी डालकर गूंध लें.
- रोटी बनाकर सेंक लें. 1 दिन के लिए रोटी को रख दें.
- अगले दिन रोटी को छोटे टुकड़ों में काटकर गरम तेल में तल लें.
- ऊपर से लाल मिर्च पाउडर और काला नमक डालकर चाय या कॉफी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: रोटी पोहा

लेफ्टओवर राइस को एक नए फ्लेवर में ट्राई करना चाहते हैं, तो भात का भजिया आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. राइस का चटपटा स्वाद सबको बहुत पसंद आएगा. आप चाहें तो इसे ब्रेकफास्ट या टी टाइम स्नैक्स के तौर पर बना सकते हैं.
सामग्री:
- 1 कप चावल (पका हुआ)
- 1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट
- आधा कप बेसन
- 2-2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ) और खट्टा दही
- 2 आलू (उबले व मैश किए हुए)
- नमक स्वादानुसार
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- पानी आवश्यकतानुसार
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: राइस एंड चीज़ फ्रिटर्स
विधि:
- सारी सामग्री (तलने के लिए तेल छोड़कर) को मिला लें.
- यदि ज़रूरत हो तो पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं.
- गरम तेल में भजिया डालकर सुनहरा होने तक तल लें.
और भी पढ़ें: राइस-मूंग पकौड़ा

लेफ्टओवर खिचड़ी को एक नए अंदाज़ में सर्व करना चाहते हैं, तो यह बेस्ट और ईज़ी ऑप्शन है. तो ज़रूर ट्राई करें यह डिलिशियस रेसिपी. इस रेसिपी को आप ब्रंच और स्नैक्स के तौर पर सर्व कर सकते हैं.
सामग्री:
- 1 कप लेफ्टओवर खिचड़ी
- 1/4 कप बेसन
- 1 टेबलस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- नमक स्वादानुसार
- 3 टेबलस्पून दही
- तलने के लिए तेल
- 1 कप फेंटा हुआ दही
- 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
और भी पढ़ें: खिचडी वड़ा
विधि:
- बाउल में खिचड़ी, बेसन, हरी मिर्च का पेस्ट, 2 टेबलस्पून दही और नमक डालकर मिला लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके उपरोक्त मिश्रण के वड़े बनाकर सुनहरा होने तक तल लें.
- गरम पानी में इन वड़ों को 15 मिनट तक भिगोकर रखें.
- हल्के हाथों से निचोड़ लें.
- डिश में वड़े रखकर ऊपर से फेंटा हुआ दही डालें.
- नमक और लाल मिर्च पाउडर बुरककर हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: चटपटी लेयर्ड दही-रोटी चाट