- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Most popular Methi Recipe
Home » Most popular Methi Recipe

ब्रेकफास्ट में हेल्दी और टेस्टी खाने का मूड है, मेथी थेपला (Methi Thepla) बेस्ट ऑप्शन है. इसे बहुत कम तेल में बनाया जाता है. खाने में जितना टेस्टी होता है, बनाने में भी बेहद आसान है. आप इसे बच्चों को टिफिन में भी दे सकते हैं.
सामग्री:
- 1 कप मेथी (कटी हुई)
- 1 कप गेहूं का आटा
- 1/4-1/4 कप बेसन, ज्वार का आटा और बाजरे का आटा
- 2 टेबलस्पून हरी मिर्च, अदरक और लहसुन का पेस्ट
- आधा-आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और धनिया पाउडर
- तेल सेंकने के लिए
- नमक स्वादानुसार
- 5 टेबलस्पून दही
- 1 टेबलस्पून तेल (मोयन के लिए)
और भी पढ़ें: कैबेज थेपला
विधि:
- सारी सामग्री को मिलाकर गूंध लें.
- यदि आवश्यकता हो, तो पानी मिलाएं.
- छोटी लोई लेकर पतली रोटी बेलें.
- गरम तवे पर तेल लगाकर दोनों तरफ से सेंक लें.
- दही या अचार के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: मिक्स ग्रेन-वेज थेपला

टी टाइम के लिए कुछ ईज़ी स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो चटपटा मेथी-काजू ट्राई (Methi-Kaju Dry) करें. इस ड्राय स्नैक्स को आप सफर के लिए बनाकर ले जा सकते हैं. यह 5-6 दिन तक सुरक्षित रखता है. तो ज़रूर टाई करें ये टेस्टी स्नैक्स.
सामग्री:
- 1/4-1/4 कप काजू पाउडर और मैदा
- आधा कप मेथी (बारीक़ कटी हुई)
- 1 टेबलस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- नमक स्वादानुसार
- 2 टेबलस्पून तेल मोयन के लिए
- 1 टेबलस्पून तिल भुना हुआ
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: स्पाइसी टोमैटो चकली
विधि:
- तलने के लिए तेल को छोड़कर बची हुई सारी सामग्री को मिला लें.
- आवश्यकतानुसार पानी डालकर गूंध लें.
- 1 घंटे तक ढंककर रखें. मोटी लोई लेकर रोटी बेलें.
- चिकनाई लगे काजू मोल्ड से मनचाहे शेप से काट लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके सुनहरा होने तक तल लें.
- चाय के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: क्रिस्पी पापड़ी

सर्दियों के मौसम हरी सब्ज़ियां खाने का मज़ा ही अलग होता है. हरी सब्ज़ियां पौष्टिकता से भरपूर तो होती ही है, खाने में भी उतनी ही टेस्टी भी होती है. तो हम यहां आपको पर बता रहे हैं, आलू-मेथी (Aloo-Methi) की सब्ज़ी बनाने की आसान विधि. तो ज़रूर ट्राई करें ये विंटर स्पेशल सब्ज़ी.
सामग्री:
- 2 कप मेथी (कटी हुई)
- 3-4 आलू (कटे हुए)
- 1 टेबलस्पून घी/तेल
- 1-1 टीस्पून जीरा और हल्दी पाउडर
- 2 टीस्पून टोमैटो प्यूरी या आधा टमाटर (कटा हुआ)
- नमक स्वादानुसार
- पानी आवश्यकतानुसार
- आधे नींबू का रस
- थोड़ा-सा हरा धनिया गार्निशिंग के लिए
और भी पढ़ें: मेथी-मंगोड़ी
विधि:
- एक कड़ाही में घी गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.
- जीरे के चटकने पर हल्दी पाउडर, कटे टमाटर/टोमैटो प्यूरी और 1 टीस्पून पानी मिलाकर 5 मिनट पकाएं.
- आलू डालकर धीमी आंच पर नरम होने तक पकाएं.
- मेथी डालकर फिर 5 मिनट तक ढंककर पकाएं.
- नमक और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- हरे धनिया से सजाकर सर्व करें. और भी पढ़ें:
और भी पढ़ें: पालक मखाने की सब्ज़ी

गुजरात के मोस्ट पॉप्युलर और ट्रेडिशनल व्यंजनों में से एक मेथी ना गोटा, जिसे स्नैक्स के तौर पर सर्व किया जाता है. चाहें तो इसे फेस्टीवल के अवसर पर भी बना सकते हैं. यदि आप भी ट्रेडिशनल स्नैक्स का मज़ा घर पर लेना चाहते हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी स्नैक्स.
सामग्री:
- 1 कप मेथी (बारीक़ कटी हुई)
- 2 कप बेसन
- नमक स्वादानुसार
- 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 2 टीस्पून शक्कर
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- 4 साबूत कालीमिर्च
- 1 टीस्पून बड़ी सौंफ
- चुटकीभर बेकिंग सोडा
- 1 टेबलस्पून गुनगुना तेल (मोयन के लिए)
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: मटर स्टफ खांडवी
विधि:
- सारी सामग्री (तलने के लिए तेल को छोड़कर) को मिलाकर घोल बना लें.
- गरम तेल में पकौड़े डालकर सुनहरा होने तक तल लें.
- हरी चटनी या मीठी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: गुजराती खांडवी

गुजरात का मोस्ट पाप्युलर ब्रेकफास्ट और स्नैक्स है मेथी मुठिया. मेथी, बेसन, चावल के कॉम्बिनेशन से बनी यह मुठिया रेसिपी बनाने में बेहद आसान है और खाने में बेहद लज़ीज़. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी मुठिया रेसिपी.
सामग्रीः
- 1 कप बेसन
- 1 कप आटा
- आधा कप ताज़ा दही
- आधा कप पका हुआ चावल
- आधी गड्डी मेथी (बारीक कटी हुई)
- आधा टीस्पून राई
- आधा टीस्पून स़फेद तिल
- आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- 2 टेबलस्पून तेल
- 1 टीस्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
- थोड़ा-सा कद्दूकस किया हुआ नारियल
- नमक स्वादानुसार
- चुटकीभर हींग
विधि:
- बाउल में गेहूं का आटा, बेसन, दही, मेथी, चावल, नमक, गरम मसाला पाउडर, थोड़ा-सा तेल और हींग मिक्स करें.
- हथेली पर थोड़ा-सा तेल लगाकर मीडियम साइज़ की लोई लें और मुठिया बना लें.
- सभी मुठिया को 15-20 मिनट तक स्टीम में पका लें.
- ठंडा होने पर काट लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके राई और तिल का छौंक लगाएं.
- मुठिया मिलाकर थोड़ी देर चलाएं.
- हरी धनिया और नारियल से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: खिचड़ी ना मुठिया