- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Most Popular Non stick Pan...
Home » Most Popular Non stick Pan ...

गरम-गरम ब्रेकफास्ट करने का मज़ा ही अलग है और ब्रेकफास्ट भी ऐसा जो पूरी तरह से हेल्दी हो. जी हां हम बात कर रहे हैं वेज बेसन चीले (Mix Veg Besan Cheela) की. अगर आप भी गरम और हेल्दी ब्रेकफास्ट करने का मूड बना रहे हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये हेल्दी चीले.
सामग्रीः
- 2 कप बेसन
- 1 कप बारीक़ कटी सब्ज़ियां (पत्तागोभी, गाजर, शिमला मिर्च)
- 2 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- थोड़ा-सा बारीक़ कटा हरा धनिया
- 1 टीस्पून नींबू का रस
- स्वादानुसार नमक
- आवश्यकतानुसार तेल
और भी पढ़ें: कैरेट-मूंग दाल पैनकेक
विधिः
- बेसन में पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं.
- फिर इसमें कटी सब्ज़ियां, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, बारीक़ कटा हरा धनिया, 2 टीस्पून तेल, नींबू का रस और स्वादानुसार नमक मिलाएं.
- घोल को तवे पर फैलाकर चीला बनाएं.
- सुनहरा होने पर आंच से उतारकर हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें.
नोट:
- चीले का घोल बहुत ज़्यादा गाढ़ा होने पर चीले नर्म नहीं बनते.
- तेज़ आंच की बजाय धीमी आंच पर चीले अच्छे बनते हैं.
और भी पढ़ें: मिक्स दाल के चीले

ब्रेकफास्ट में कुछ अलग और टेस्ट बनाना चाहती हैं, तो साउथ इंडियन नीर डोसा बेस्ट ऑप्शन है. यह इंस्टेंट और क्विक रेसिपी है, जिसे बनाने के लिए कुछ विशेष तैयारी की ज़रूरत नहीं होती. आप चाहें तो इसे बच्चों को टिफिन में भी दे सकती हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये इंस्टेंट रेसिपी.
सामग्री:
- 1 कप चावल (1 घंटा पानी में भिगोया हुआ),
- आधा कप नारियल कद्दूकस किया हुआ
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: लेमन सेंवईं
विधि:
- चावल और नारियल को मिलाकर मिक्सर में पीस लें.
- इसमें नमक मिलाएं.
- फिर नॉन स्टिक तवा गरम करके एक बड़ा चम्मच घोल तवे पर डालकर गोलाई में फैलाएं.
- किनारों से तेल डालकर दोनों तरफ़ से सेंक लें.
- नारियल की चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: रवा डोसा

ट्रेडिशनल साउथ इडियन फूड खाने के शौक़ीन हैं, तो अब घर में ट्राई करें ये ये पॉप्युलर डिश, जो बनाने में बेहद आसान है और टेस्टी भी. मिक्स वेजीटेबल्स, आलू और दाल का कॉम्बिनेशन से बना ये पौष्टिकता से जितना भरपूर है खाने में उतना ही टेस्टी भी.
सामग्रीः
- 1 कप सूजी (रवा)
- आधा कप उड़द दाल
- 1-1 कप प्याज़, शिमला मिर्च और टमाटर बारीक कटे हुए
- 1-1 कप बीटरूट और गाजर कद्दूकस किए हुए
- 2 टेबलस्पून तेल
- आधा टीस्पून चाट मसाला पाउडर
- 1 टेबलस्पून बटर
- 1 कप आलू-प्याज़ की सब्ज़ी
- नमक स्वादानुसार
विधिः
- सूजी और उड़द दाल को अलग-अलग भिगो दें.
- फिर उड़द दाल को पीसकर रातभर रख दें.
- अब इसमें सूजी और नमक मिलाकर घोल बनाएं.
- क़ड़ाही में तेल गरम करके आलू-प्याज़ की सब्ज़ी, प्याज़, शिमला मिर्च, टमाटर, बीटरूट, गाजर, नमक और चाट मसाला मिलाकर भून लें.
- नॉन-स्टिक तवे पर एक चम्मच घोल डालकर डोसा तैयार करें.
- फिर ऊपर से सब्ज़ी वाला मिश्रण और बटर डालें.
- चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: मेदू वड़ा