- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Most Popular Non Veg Mutto...
Home » Most Popular Non Veg Mutton...

घर आए मेहमानों के लिए कुछ नॉनवेज मेनकोर्स बनाने की सोच रहे हैं, तो मटन शाही कोरमा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. साबूत मसालों का फ्लेवर और मटन को मिलाकर बनाया गया यह कोरमा मेहमानों को बेहद पसंद आएगा. तो फिर देर किस बात की. ज़रूर ट्राई करें ये शाही कोरमा रेसिपी.
सामग्री:
- 500 ग्राम मटन, 300 ग्राम प्याज़ (बारीक़ काटकर धीमी आंच पर भून लें और पीसकर पेस्ट बना लें)
- 2 टेबलस्पून अदरक का पेस्ट
- 6 हरी मिर्च और थोड़ी-सी हरा धनिया का पेस्ट
- आधा टेबलस्पून हल्दी
- 2 टेबलस्पून लालमिर्च पाउडर
- 2 टीस्पून धनिया पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 4 बादाम, 4 काजू, 8-10 किशमिश (इन तीनों को मिलाकर पीसकर पेस्ट बना लें)
- 4-4 साबुत काजू व बादाम, 4-6 किशमिश
- 1 टेबलस्पून शक्कर
- 1 टीस्पून जीरा, आधा टेबलस्पून गरम मसाला
- 1 टेबलस्पून नींबू का रस
- 100 ग्राम तेल
- 1 टेबलस्पून घी
और भी पढ़ें: कोरमा लबाबदार
विधि:
- मटन को अच्छी तरह धोकर 1 टेबलस्पून नींबू के रस और चुटकीभर हल्दी में मेरिनेट करके 20 मिनट के लिए रख दें.
- अब एक पैन में तेल गर्म करें.
- जीरा का छौंक लगाकर मटन डालें.
- 2 मिनट भूनने के बाद अदरक का पेस्ट, ड्रायफ्रूटस का पेस्ट, प्याज़ का पेस्ट और हरी मिर्च-हरी धनिया का पेस्ट मिलाएं.
- हल्दी, लालमिर्च, धनिया पाउडर, गरम मसाला, नमक और शक्कर डालकर भूनें.
- आधा कप पानी डालकर 30-35 मिनट तक (मटन पकने तक) पकाएं.
- 1 टेबलस्पून घी डालकर 5 मिनट तक पकाएं.
- साबुत ड्रायफ्रूटस और 1/4 कप पानी डालकर थोड़ी देर पकाएं.
और भी पढ़ें: मटन कोरमा

घर आए ख़ास मेहमानों के लिए कुछ ख़ास डिश बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. मटन, प्याज़, टमाटर और साबूत मसालों के फ्लेवर से बना मटन पसंदा खाने में बेहद लज़ीज़ और ईज़ी टु कुक है, तो ज़रूर ट्राई करें ये टेस्टी नॉनवेज डिश.
सामग्रीः
- आधा किलो बोनलेस मटन (टुकड़ों में कटा हुआ)
- आधा कप गाढ़ा दही
- 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और अदरक का पेस्ट
- आधा-आधा टीस्पून हल्दी पाउडर, कसूरी मेथी और जीरा
- 4-5 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
- 2 प्याज़ का पेस्ट
- 2 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
- आधा कप घी
- 4 बड़ी इलायची, 8 लौंग, 2 इंच का दालचीनी का टुकड़ा
- 2 प्याज़ (पतले व लंबे स्लाइस में कटा हुआ)
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: मटन कड़ाही
विधिः
- बाउल में दही, नमक, हरी मिर्च, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा, कसूरी मेथी, लाल मिर्च पाउडर, प्याज़-अदरक-लहसुन का पेस्ट मिलाकर मटन को मेरिनेट करके आधे घंटे तक रखें.
- कड़ाही में घी गरम करके दालचीनी, लौंग और इलायची डालकर ख़ुशबू आने तक भून लें.
- प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- मेरिनेटेड मटन और 1 कप पानी डालकर ढंककर धीमी आंच पर पकाएं.
- मटन के नरम होने पर पैन को गरम तवे पर रखकर दम दें.
- पानी सूखने पर आंच से उतार लें.
और भी पढ़ें: मटन कोरमा

Keema Cutlets
Hyderabadi Zayka- Keema Cutlets
पार्टी के लिए कुछ नॉन वेज स्नैक्स बनान चाहते हैं, तो तुरंत ट्राई करें ये नॉनवेज कटलेट.
सामग्री:
– 100 ग्राम मटन कीमा
– आधा किलो आलू (उबले और मसले हुए)
– 1 छोटा प्याज़ (बारीक़ कटा हुआ)
– 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
– पेस्ट (15 हरी मिर्च और 3 लहसुन की कलियों का)
– आधे नींबू का रस
– आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
– आधा टीस्पून धनिया पाउडर
– आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– गरम मसाला पाउडर (2-2 बड़ी इलायची और लौंग, 1 टुकड़ा दालचीनी, 5 साबूत कालीमिर्च)
– 2 टेबलस्पून हरा धनिया बारीक कटा हुआ
– 4 टेबलस्पून तेल
– 2 अंडे की स़फेद
– नमक स्वादानुसार
– तलने के लिए तेल,
विधि:
– पैन में 2 टेबलस्पून तेल गरम करके आधा प्याज़ डालकर ब्राउन होने तक भून लें.
– नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और आधा टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें.
– कीमा डालकर पैन के तेल छोड़ने तक भून लें.
– धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर और हरा धनिया मिलाएं और आंच से उतार लें.
– एक अन्य पैन में 2 टेबलस्पून तेल गरम करके 2 टेबलस्पून कटा प्याज डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
– आधा टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट, हल्का-सा नमक, थोड़ा-सा हल्दी पाउडर, हरी मिर्च-लहसुन का पेस्ट, नींबू का रस और मसले हुए आलू डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
– हथेली पर थोड़ा-सा आलू का मिश्रण फैलाकर इसमें कीमे का पेस्ट भरकर टिक्की बना लें.
– इन टिक्कियों को अंडे की स़फेदी में डिप करके गरम तेल में फ्राई कर लें.
– हरी चटनी के साथ सर्व करें.