- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Most Popular Non Veg Patti...
Home » Most Popular Non Veg Pattie...

इफ्तार का मौक़ा बहुत ख़ास होता है और इस मौ़के पर तरह-तरह के डिशेज़ बनाए जाते हैं. अगर आप भी कुछ स्पेशल डिश ट्राई करना चाहती हैं, तो बना सकती हैं. यह पेटिस खाने में बेहद लज़ीज़ और बनाने में बेहद आसान है, तो ज़रूर ट्राई करें ये स्पेशल पेटिस रेसिपी.
सामग्रीः
पेटिस बनाने के लिए:
- 500 ग्राम चिकन कीमा
- 250 ग्राम मटन कीमा
- 450 ग्राम टिन्ड पाइनेप्पल के स्लाइसेस (टुकड़ों में कटे हुए)
- 1 कप ब्रेड का चूरा
- 1 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
- आधा कप टोमैटो सॉस
- 1 टीस्पून चिली सॉस
- थोड़ा-सा मैदा (1/4 कप पानी में घोला हुआ)
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
सॉस बनाने के लिए:
- आधा कप मेयोनीज़
- 2 टीस्पून टोमैटो सॉस
- थोड़ा-सा अनन्नास का जूस – सारी सामग्री को मिक्स करें.
विधिः
- बाउल में पाइनेप्पल के टुकड़े, चिकन कीमा, मटन कीमा, ब्रेड का चूरा, नमक, हरी मिर्च, टोमैटो सॉस, चिली सॉस को मिलाकर मनचाहे आकार में पेटिस बनाएं.
- मैदे के घोल में डुबोकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
- उपरोक्त बने सॉस के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: शाही सींक कबाब