- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Most Popular North Indian ...
Home » Most Popular North Indian B...

खाने रोज़ नाश्ते में ब्रेड और पराठा खाते हुए बोर हो गए हैं, तो इस बार मज़ा लें कैरेट-मूंग दाल पैनकेक का.कैरेट और मूंग दाल वाले पैनकेक को आप ब्रेकफास्ट में गरम-गरम चाय, अचार और चटनी के साथ खा सकते हैं. ये पैनकेक खाने में इतने स्वादिष्ट और टेस्टी होते हैं कि बार-बार इन्हें बनाना चाहेंगे.
सामग्रीः
- 1 कप कद्दूकस की हुई गाजर
- 1 कप मूंग दाल
- 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- स्वादानुसार नमक
- आवश्यकतानुसार तेल
विधिः
- मूंग दाल को 4-5 घंटे भिगोकर मिक्सर में पीस लें.
- इसमें अदरक हरी मिर्च का पेस्ट, नमक और कद्दूकस की हुई गाजर मिलाकर घोल तैयार करें.
- तवे पर तेल गरम करके चम्मच से घोल फैलाएं.
- पलटकर दूसरी तरफ़ से भी सेंक लें.
- सुनहरा होने पर आंच से उतारकर चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: हेल्दी ब्रेकफास्ट: मल्टीग्रेन मसाला पराठा (Healthy Breakfast: Multigrain Masala Paratha)

मूंगदाल को अलग-अलग फ्लेवर में ट्राई करने के शौक़ीन हैं, तो ट्राई करें ये ईज़ी मूंगदाल चीला (Moong Dal Cheela) रेसिपी. पौष्टिकता से भूरपूर चीले को आप बच्चों को टिफिन में भी दे सकते हैं. आप चाहें तो इसमें मिक्स वेजीटेबल्स डालकर इसे और भी हेल्दी बना सकते हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये हेल्दी चीला.
सामग्रीः
- 2 कप मूंगदाल
- 2 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- आधा टीस्पून सौंफ पाउडर
- चुटकीभर हींग
- आधा टीस्पून जीरा
- स्वादानुसार नमक
- सेंकने के लिए तेल
और भी पढ़ें: स्पाइसी पालक चीला
विधिः
- मूंगदाल को भिगोकर दरदरा पीस लें.
- अब इसमें अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, सौंफ पाउडर, हींग, जीरा और स्वादानुसार नमक मिलाकर घोल तैयार करें.
- तवे पर तेल लगाकर घोल से चीले बना लें.
- दोनों तरफ़ से सेंककर चटनी या सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: पनीर चीला रोल

दिन की शुरुआत यदि हेल्दी ब्रेकफास्ट से की जाए, तो दिन भी अच्छा गुज़रता है. इसलिए हम आपके लिए लाए है हेल्दी मेथी-पालक परांठा (Methi-Palak Paratha). यह परांठा बनाने में बहुत आसान है और खाने में बेहद टेस्टी. तो भी क्यों न ट्राई किया जाए ये यम्मी ब्रेकफास्ट रेसिपी.
सामग्री:
- 1-1 कप पालक और मेथी (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- 2 कप गेहूं का आटा
- 1/4 टीस्पून अजवायन
- आधा टीस्पून अदरक का पेस्ट
- 2 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- 2 टीस्पून तेल मोयन के लिए
- नमक स्वादानुसार
- 1 टीस्पून सौंफ
- सेंकने के लिए तेल
और भी पढ़ें: कैबेज-स्पिनेच परांठा
विधि:
- सेंकने के लिए तेल को छोड़कर बची हुई सारी सामग्री और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर नरम आटा गूंध लें.
- लोई लेकर परांठा बेल लें.
- गरम तवे पर तेल लगाकर परांठे को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें.
और भी पढ़ें: ग्रीन अनियन एंड पीज़ परांठा

सैंडविच बच्चों को नहीं, बल्कि बड़ों को भी टेस्टी लगता है. मिक्स वेज, चीज़ और मेयोनीज़ के कॉम्बिनेशन से बना यह सैंडविच ( Mexican Grilled Sandwich ) सभी को बहुत पसंद आएगा.तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी ग्रिल्ड सैंडविच.
सामग्री:
- 10 ब्रेड की स्लाइस
- 3 टेबलस्पूून बटर
- 1-1 प्याज़, टमाटर, उबला आलू और हरी मिर्च (चारों कटे हुए)
- 1 कप कॉर्न (उबले हुए)
- आधा कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 टेबलस्पूून टोमैटो सॉस
- 2 टेबलस्पूून चिली सॉस
- 1 कप व्हाइट सॉस
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
और भी पढ़ें: वेज मेयोनीज़ सैंडविच
विधि:
- प्याज़, टमाटर, आलू, हरी मिर्च, कॉर्न, आधा चीज़, व्हाइट सॉस, नमक और कालीमिर्च पाउडर को मिक्स कर लें.
- ब्रेड की स्लाइसेस को टोस्ट करके उसके एक तरफ़ बटर लगा लें.
- उस पर व्हाइट सॉस और सब्ज़ियों वाला मिश्रण फैलाएं.
- ऊपर से बचा हुआ चीज़ बुरककर टोमैटो और चिली सॉस डाल लें.
- प्रीहीट अवन में 160 डिग्री सें. पर चीज़ पिघलने तक बेक कर लें.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: ब्रेड टोस्टीज़

टोस्ट बच्चों और बड़ों, दोनों को बेहद पसंद होता है. अगर इसमें पनीर मिला दिया जाए, तो इसका स्वाद और भी ब़ढ़ जाता है. इसलिए हम लेकर आए आपके लिए ईज़ी टोस्ट रेसिपी, जिसे आप बच्चों को ब्रेकफास्ट या टिफिन में दे सकती हैं, तो ज़रूर ट्राई करें.
सामग्रीः
- 4 ब्रेड स्लाइस (किनारे काट लें)
- आधा कप सूजी
- 1 कप कद्दूकस किया हुआ पनीर
- 1 बारीक़ कटा प्याज़
- आधा बारीक़ कटा टमाटर
- 2 कटी हुई हरी मिर्च
- थोड़ा-सा कटा हुआ हरा धनिया
- सेंकने के लिए तेल
- 1/4 टीस्पून राई
- स्वादानुसार नमक
विधिः
- सूजी में पनीर, प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया और नमक मिलाकर मिश्रण तैयार करें.
- इस मिश्रण को ब्रेड स्लाइस पर फैलाएं.
- तवे पर थोड़ा-सा तेल गरम करके राई का तड़का लगाएं.
- उस पर ब्रेड स्लाइस डालकर सुनहरा होने तक सेंक लें.
- ब्रेड को दोनों तरफ़ से सेंक लें.
- टोमैटो सॉस के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: चीज़ ऑन टोस्ट