- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Most Popular North Indian Kacho...
Home » Most Popular North Indian K...

चाय के साथ स्नैक्स न हो, तो चाय का भी मज़ा नहीं आता. यदि आप भी चाय के स्वाद को दोगुना करना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ड्रायफ्रूट्स कचोरी. ये कचोरी बनाने में जितनी आसान है, खाने में उतनी ही टेस्टी. तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ड्रायफ्रूट्स कचोरी ( Dryfruit Kachori ) बनाने की आसान विधि:
सामग्री:
फिलिंग के लिए:
- 2 टेबलस्पून काजू
- 2 टेबलस्पून बादाम
- 2 टेबलस्पून अखरोट
- 2 टेबलस्पून पिस्ता (सभी बारीक़ कटे हुए)
- आधा टीस्पून घी
- 1 कप खोआ (मैश किया हुआ)
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- थोड़े-से केसर फ्लेक्स
- 4 टेबलस्पून शक्कर
कवरिंग के लिए:
- 2 कप मैदा
- 2 टेबलस्पून घी (मोयन के लिए)
अन्य सामग्री:
तलने के लिए घी
और भी पढ़ें: अनियन कचोरी
विधि:
फिलिंग के लिए:
- पैन में घी गरम करके सभी ड्रायफ्रूट्स को मिलाकर 2 मिनट तक भून लें.
- ड्रायफ्रूट्स के सुनहरा होने पर खोआ डालकर भून लें.
- खोआ के सुनहरा होने पर आंच से उतार लें.
- ठंडा होने पर शक्कर पाउडर, केसर फ्लेक्स और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
कवरिंग के लिए:
- मैदा, घी और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गूंध लें.
- 10 मिनट तक ढंककर अलग रखें.
- गुंधे मैदा की मोटी लोई लेकर उसमें ड्रायफ्रूट्स वाला मिश्रण भरकर कचोरी बनाएं.
- सारी कचोरियां इसी तरह से बनाएं.
- गरम घी में सुनहरा होने तक तल लें.
और भी पढ़ें: मटर कचोरी

कचोरी खाने का मन है, तो अब बाज़ार से ख़रीदने की बजाय अब घर मेें ही ट्राई करेें. इस रेसिपी को पार्टी, त्योहार या फिर सफर के लिए बना सकते हैं. यह कचौरी 3-4 दिन तक आराम तक ख़राब नहीं होती. तो ज़रूर ट्राई करें.
सामग्री:
- 1 कप मूंग दाल
- 250 ग्राम मैदा
- 100 ग्राम घी (मोयन के लिए)
- 1 टीस्पून साबूत धनिया,
- 1 टीस्पून जीरा
- 1 टीस्पून चाट मसाला
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून धनिया पाउडर
- 1 टीस्पून सौंफ
- 1 टीस्पून अदरक का पेस्ट
- 3-4 हरी मिर्च का पेस्ट
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: चीज़ कचोरी
विधि:
कवरिंग के लिए:
- मैदे में घी, नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर कड़क आटा गूंध लें.
- गीले कपड़े से ढंककर 15 मिनट तक अलग रखें.
स्टफिंग के लिए:
- मूंग दाल को 3-4 घंटे तक भिगोकर रखें.
- पानी निथारकर दरदरा पीस लें.
- दाल के पेस्ट में अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च का पेस्ट, साबूत धनिया, जीरा और सौंफ मिलाएं.
- इस पेस्ट को पैन में डालकर पानी सूखने तक भून लें.
- आंच से उतारकर ठंडा होेने दें.
- धनिया पाउडर, नमक और लाल मिर्च पाउडर मिक्स करें.
कवरिंग के लिए:
- गुंधे हुए मैदे की मोटी लोई लेकर स्टफिंग भरकर अच्छी तरह बंद करें.
- सारी कचोरियां इसी तरह से बनाएं.
- कड़ाही में तेल गरम करके इन कचोरियों को सुनहरा होने तक तल लें.
- हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: दही-राज कचोरी

दही राज कचोरी देखने में अट्रैक्टिव लगती है,खाने में उतनी ही डिलीशियस भी होती है. तो अब लीजिए दही राज कचौरी का मज़ा घर पर ही. यह कचोरी बनाने में बहुत आसान है, तो इस फेस्टीवल सीज़न में ज़रूर ट्राई करें ये दही राज कचोरी.
सामग्री:
कचोरी के लिए:
- 1 कप मैदा
- आधा कप सूजी
- आधा कप तेल (मोयन के लिए)
- थोड़ा-सा नमक स्वादानुसार
- पानी आवश्यकतानुसार
- तलने के लिए तेल
टॉपिंग के लिए:
- 1 आलू (उबला व मैश किया हुआ)
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला
- 2 टेबलस्पून उबला चना
- 1 कप फेंटा हुआ दही
- 2 टेबलस्पून इमली-खजूर की मीठी चटनी
- 2 टेबलस्पून हरी चटनी
- नमक स्वादानुसार
- हरा धनिया (कटा हुआ)
- थोड़ी-सी बारीक़ सेव
और भी पढ़ें: शेज़वान दही-पूरी
विधि:
- बाउल में आलू, चना, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और नमक मिलाकर अलग रखें.
- कचोरी बनाने के लिए मैदा, सूजी, तेल, नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर नरम गूंध लें.
- मोटी-सी लोई लेकर पूरी की तरह बेलें.
- कड़ाही में तेल गरम करके पूरी को सुनहरा होने तक तल लें.
- ठंडा होने पर कचोरी को प्लेट में रखें.
- बीच में से तोड़कर ऊपर से आलू-चने वाला मिश्रण रखें.
- स्वादानुसार दही, मीठी चटनी व हरी चटनी डालें.
- थोड़ा-सा लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला बुरकें.
- हरे धनिया और सेव से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: भल्ला पापड़ी

कचौरी बेहद आसान डिश है, जिसे आप बड़ी आसानी से घर पर ही बना सकती हैं। वैसे तो कचौरी कई तरह की होती है लेकिन कच्चे केले और नारियल की फिलिंग वाली कचौरी सबसे बेस्ट और टेस्टी होती है, जिसे आप मीठी दही और चाय के साथ खा सकते हैं.
सामग्री:
कवरिंग के लिए:
- 3 कच्चे केले
- 2 टेबलस्पून चावल का आटा
- नमक स्वादानुसार
- 1 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- 1 टीस्पून तेलये भी पढें: खस्ता बेसन कचौरी
स्टफिंग के लिए:
- 1 कप ताज़ा नारियल (कद्दूकस किया हुआ),
- 3 टेबलस्पून दरदरा पिसा मूंगफली पाउडर
- 1 टेबलस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- थोड़े-से किशमिश
- 2-2 टेबलस्पून भुने हुए स़फेद तिल और शक्कर पाउडर
- आधा टीस्पून जीरा
- 1 टेबलस्पून नींबू का रस
- थोड़े-से करीपत्ते
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- नमक स्वादानुसार.
अन्य सामग्री:
- तलने के लिए तेल.
विधि:
- कवरिंग बनाने के लिए केलों को छीलकर उबाल लें.
- ठंडा होने पर मैश कर लें.
- बची हुई सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह मैश करके अलग रखें.
- स्टफिंग बनाने के लिए बाउल में सारी सामग्री को मिक्स करें.
- हथेली पर थोड़ा-सा तेल लगाकर गुंधे हुए चावल-केले की लोई लेकर स्टफिंग भरें और अच्छी तरह से सील कर दें.
- गरम तेल में कचोरियों को सुनहरा होने तक तल लें.
- मीठी दही के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: ब्रेड कचोरी

कचौरी में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो ब्रेड कचौरी बेस्ट ऑप्शन है, जिसे आप आसानी से घर पर ही बना सकती हैं. यह बहुत टेस्टी होती है, जिसे आप हरी चटनी या मीठी चटनी के साथ सर्व कर सकती है.
सामग्री:
- 2 कप मूंग दाल (भिगोई हुई)
- आधा टीस्पून अदरक का पेस्ट
- 1 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- 1 टीस्पून सौंफ पाउडर
- चुटकीभर हल्दी पाउडर
- चुटकीभर हींग
- आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 2 टीस्पून तेल
- 8-10 ब्रेड के स्लाइसेस
- तलने के लिए तेल
विधि:
- दाल का पानी निथारकर दरदरा पीस लें.
- पैन में तेल गरम करके हींग और सौंफ का छौंक लगाएं.
- अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट डालकर भून लें.
- हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और मूंग दाल का पेस्ट डालकर भून लें.
- गरम मसाला पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- ब्रेड के स्लाइसेस को कटोरी से गोलाई में काट लें.
- 1-1 करके सभी स्लाइसेस को थोड़े-से पानी में निचोड़कर हल्के हाथ से दबाएं, ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए.
- एक ब्रेड के ऊपर मूंग दालवाला मिश्रण रखकर दूसरी स्लाइस से कवर करें.
- दोनों ब्रेड के किनारों को अच्छी तरह से दबाकर कचोरी का शेप दें.
- सारी कचोरियां इसी तरह बना लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके कचोरियों को सुनहरा होने तक तल लें.
- हरी चटनी या मीठी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: पोहा-आलू कचोरी

पार्टी के लिए रेडीमेड स्नैक्स बाज़ार से ख़रीदने की ज़रूरत नहीं है, अब घर पर ही ट्राई करें ये ईज़ी और टेस्टी स्नैक्स. रेडीमेड भुजिया और मिक्स ड्रायफ्रूट्स का स्पाइसी और स्वीट कॉम्बिनेशन सभी को बेहद पसंद आएगा.. हम यहां पर बता रहे हैं भुजिया कचोरी बनाने की आसान विधि:
सामग्री:
कवरिंग के लिए:
- 1 कप मैदा
- 1 टेबलस्पून घी (मोयन के लिए)
- पानी आवश्यकतानुसार
- तलने के लिए तेल
स्टफिंग के लिए:
- 2 कप रेडीमेड भुजिया
- 4 टेबलस्पून इमली की चटनी
- आधा कप मिक्स बादाम, काजू और किशमिश
विधि:
- स्टफिंग की सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करके अलग रखें.
- कवरिंग बनाने के लिए मैदा, घी और पानी को मिलाकर गूंध लें.
- 30 मिनट तक मैदा को कपड़े से ढंककर रखें.
- गुंधे हुए मैदा की मोटी लोई लेकर भुजियावाली स्टफिंग भरकर अच्छी तरह से सील करें.
- सभी कचोरियां इस तरह से बनाएं.
- कड़ाही में तेल गरम करके इन कचोरियों को सुनहरा होने तक तल लें.
- चाय या कॉफी के साथ सर्व करें.
नोट:
- इच्छानुसार चटपटी आलू भुजिया या बेसनवाली भुजिया भी ले सकते हैं.
और भी पढ़ें: अनियन कचोरी

कचौरी खाने के शौक़ीन है और कचौरी को अलग-अलग फ्लेवर में ट्राई करना चाहते हैं, तो बेसन कचौरी बनाएं. इस रेसिपी को पार्टी, त्योहार या फिर सफर के लिए बना सकते हैं. यह कचौरी 3-4 दिन तक आराम तक ख़राब नहीं होती. तो ज़रूर ट्राई करें.
सामग्री:
स्टफिंग के लिए:
- 1 टेबलस्पून बेसन (दरदरा पिसा),
- दालचीनी का 1 छोटा टुकड़ा
- डेढ़ टेबलस्पून सौंफ
- आधा टेबलस्पून जीरा
- आधा टेबलस्पून तिल
- 5 लौंग
- 1 टेबलस्पून बेसन (दरदरा पिसा)
- डेढ़ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- चुटकीभर हींग
- 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- 1/4 टीस्पून सिट्रिक एसिड
- नमक स्वादानुसार
कवरिंग के लिए:
- 250 ग्राम मैदा
- 4 टेबलस्पून तेल मोयन के लिए
- तलने के लिए तेल
विधिः
- कवरिंग की सामग्री मिलाकर गूंध लें और अलग रखें.
- स्टफिंग बनाने के लिए बेसन को छोड़कर सभी साबूत मसालों को तवे पर सेंक लें.
- बेसन को अलग से भून लें.
- मसाले ठंडे होने पर पीसकर छान लें.
- इसमें बेसन और बची हुई सारी सामग्री मिक्स करें.
- गुंधे आटे की मोटी-मोटी पूरियां बेलें.
- थोड़ी-सी स्टफिंग भरकर अच्छी तरह कवर करें.
- गरम तेल में धीमी आंच पर कचोरियों को सुनहरा होने तक तल लें.
नोट:
- इन कचोरियों से कचोरी चाट भी बना सकते हैं.
- कचोरी को बीच में से थोड़ा तोड़कर उसमें दही, इमली-खजूर की चटनी, हरी चटनी मिलाएं.
- कटा प्याज़, सेव और हरा धनिया बुरककर सर्व करें.
और भी पढ़ें: चीज़ पफ