- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Most Popular North Indian Non V...
Home » Most Popular North Indian N...

घर आए मेहमानों के लिए कुछ ख़ास डिश बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो दही चिकन करी (Dahi Chicken Curry) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह डिश बनाने में बेहद आसान और खाने में बेहद लज़ीज़ है. जिसे आप रुमाली रोटी और बटर नान के साथ सर्व कर सकते हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी चिकन रेसिपी.
सामग्री:
- आधा किलो बोनलेस चिकन (टुकड़ों में कटा हुआ)
- डेढ़ कप दही
- 1-1 टीस्पून जीरा पाउडर और लहसुन का पेस्ट, आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1/4-1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर और गरम मसाला पाउडर
- 3-4 हरी मिर्च (लंबाई में कटी हुई)
- 1 टमाटर, 2 प्याज़, 1 टेबलस्पून हरा धनिया (तीनों कटे हुए)
- 2 टीस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: चिकन टिक्का
विधि:
- एक बाउल में दही, जीरा पाउडर, लहसुन का पेस्ट, गरम मसाला पाउडर, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर
मिलाकर हरी मिर्च और चिकन को मेरिनेट करके 30 मिनट तक रखें. - एक पैन में तेल गरम करके प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- टमाटर डालकर 1 मिनट तक भून लें.
- मेरिनेटेड चिकन और हरी मिर्च डालकर भून लें.
- आवश्यकतानुसार पानी और नमक डालकर ग्रेवी को गाढ़ा होने तक पकाएं.
- हरे धनिया से सजाकर चावल या नान के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: चिकन लबाबदार

घर आए मेहमानों के लिए कुछ ख़ास डिश बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह डिश बनाने में बेहद आसान और खाने में बेहद लज़ीज़ है. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी चिकन रेसिपी.
सामग्री:
- 500 ग्राम चिकन ब्रेस्ट (क्यूब्स में कटा हुआ)
- 2-2 टेबलस्पून टोमैटो पेस्ट और नींबू का रस
- 2-2 टीस्पून धनिया पाउडर, करी पाउडर और जीरा पाउडर
- आधा टीस्पून पैपरिका
- 2 कप दही
- 4 कलियां लहसुन की और 1 अदरक का टुकड़ा (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- 3 टेबलस्पून बटर
और भी पढ़ें: चिकन लबाबदार
विधि:
- चिकन को छोड़कर सभी सामग्री को मिक्स करके 7-8 घंटे तक फ्रिज में रख दें.
- इस पेस्ट में चिकन को मेरिनेट करके 4 घंटे तक रखें.
- अवन को 200 डिग्री सें. पर प्रीहीट कर लें.
- मेरिनेटेड चिकन पर बटर लगाकर सींक पर लगाएं.
- बेकिंग ट्रे में रखकर 45 मिनट तक बेक करें.
- प्याज़ के स्लाइसेस से सजाकर हरी चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: चिकन मलाई टिक्का

Non Veg Snacks
Non Veg Snacks Party- Nawabi Cutlet
पार्टी के लिए बनाना चाहते हैं कुछ नॉन स्नैक्स, तो ट्राई करें यह डिश, जो टेस्टी होने के साथ-साथ ईज़ी भी है.
सामग्री:
– 7-8 फ्रेंच बीन्स
– 2 गाजर
– आधा कप हरी मटर
– 2-3 आलू
– 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
– 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– गरम मसाला पाउडर
– 1/4 टीस्पून अमचूर पाउडर
– 1/4 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
– 1 अंडा फेंटा हुआ
– 2 ब्रेड की स्लाइस (भिगोकर पानी निचोड़ी हुई)
– 2 टेबलस्पून टोस्ट (रस्क) क्रश किया हुआ
– नमक स्वादानुसार
– थोड़ा-सा हरा धनिया कटा हुआ
– सेंकने के लिए तेल
विधि:
– सारी सब्ज़ियों को उबालकर पानी निथारकर मैश कर लें.
– मैश की हुई सब्ज़ियां, नमक, सारे पाउडर मसाले, हरा धनिया, ब्रेड की स्लाइसेस और कटा हुआ अदरक मिलाकर कबाब बना लें.
– इन कबाब को फेंटे हुए अंडे में डिप करके क्रश किए हुए टोस्ट में लपेट लें.
– तवे पर तेल डालकर कबाब को सुनहरा होने तक सेंक लें.
– हरी चटनी के साथ सर्व करें.