- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Most Popular Party Drink
Home » Most Popular Party Drink

अगर आप अपनी दिनभर की थकान को मिनटों में भगाना चाहते हैं तो मिंट ज़िंग ट्राई करें. इंस्टेंट बनने वाला यह ड्रिंक हेल्दी होने के साथ पीने में भी अच्छा लगता है. ककड़ी, पुदीने के पत्ते और हरा सेब से बना यह ड्रिंक पीने के बाद आप तरोताज़ा महसूस करेंगे.
सामग्री:
- 1-1 ककड़ी और हरा सेब (टुकड़ों में कटा हुआ)
- 2 कप एनर्जी ड्रिंक (कोई भी)
- 60 मि.ली. एप्पल सिरप
- 10-12 पुदीने के पत्ते
विधि:
- मिक्सर में हरा सेब, ककड़ी और एप्पल सिरप डालकर स्मूद पेस्ट बना लें.
- ग्लास में फू्रट पेस्ट और एनर्जी ड्रिंक डालें.
- पुदीने के पत्ते डालकर फ्रिज में ठंडा करने के लिए रखें.
- 1 घंटे बाद सर्व करें.
और भी पढ़ें: देसी फ्लेवर: पान गुलकंद शर्बत (Desi Flavour: Paan Gulkand Sharbat)

गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा कूल-कूल सॉफ्ट ड्रिंक (Soft Drink) मिल जाए, तो सारी थकान दूर हो जाती है और ख़ुद को भी फ्रेश फील होता है. इसलिए हम यहां पर बता रहे हैं, पान स्मूदी (Paan Smoothie) बनाने की आसान विधि, जिसे पीकर आपकी सारी थकान मिनटों में गायब हो जाएगी. आप चाहें तो इसे पार्टी ड्रिंक के तौर पर भी सर्व कर सकती हैं.
सामग्री:
- 1 कप गाढ़ा दही
- 3/4 कप शक्कर
- चुटकीभर इलायची पाउडर
- 1 टीस्पून सौंफ
- 3-4 पान के पत्ते
- 1 टीस्पून गुलकंद
- 2 टीस्पून पान एसेंस
- 3-4 ब़र्फ के टुकड़े
और भी पढ़ें: कूल फ्लेवर: जामुन डिलाइट (Cool Flavour: Jamun Delight)
विधि:
- मिक्सर में सारी सामग्री को मिलाकर ग्राइंड कर लें.
- ब़र्फ के टुकड़े डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: समर फ्लेवर: मिल्की फ्रूट ड्रिंक (Summer Flavour: Milky Fruit Drink)

गर्मियों में हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक पीना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. लीची और रोज़ को फ्लेवर केवल बड़ों को ही नहीं,बच्चों को भी बेहद पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी पार्टी ड्रिंक रेसिपी.
सामग्रीः
- 90 मि.ली. लीची जूस
- 10 मि.ली. ब्लू कोरेको सिरप (बाज़ार में उपलब्ध)
- 10 मि.ली. रोज़ सिरप
- 7-8 ब़र्फ के टुकड़े
- 5 मि.ली. नींबू का रस
- 1 पुदीने के पत्ते
विधिः
- लीची जूस, ब़र्फ के टुकड़े व नींबू के रस को मिक्सर मेें ब्लेंड कर लें.
- एक बड़े ग्लास में ब्लू कोरेको सिरप डालें.
- फिर ब्लेंड किया हुआ मिश्रण डालकर ऊपर से रोज़ फ्लेवर सिरप डालकर पुदीने से गार्निश करके सर्व करें.
और पढ़ें: द लेडी इन ब्लू

गर्मियों में पार्टी के लिए स्पेशल ड्रिंक ट्राई करने की सोच रहे हैं, तो यह कूल फ्लेवर बेस्ट ऑप्शन है. यह ड्रिंक गर्मी से राहत तो दिलाता ही है, पीने में भी उतना ही टेस्टी है. हम यहां पर बता रहे द लेडी इन ब्लू बनाने की आसान विधि:
सामग्रीः
- 1 टेबलस्पून लाइम स्क्वैश
- 1/4 टीस्पून नींबू का रस
- 2 टेबलस्पून शुगर सिरप
- 2 बूंद खानेवाला नीला रंग
- बर्फ और सोडा
विधि:
- सोडा और ब़र्फ को छोड़कर सभी सामग्री को मिक्सर में ब्लेंड कर लें.
- ठंडा सोडा और ब़र्फ मिलाकर सर्व करें.
और पढ़ें: सांगरिया