- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
most popular party rice re...
Home » most popular party rice recipe

किट्टी पार्टी या बर्थडे पार्टी के लिए वेज पुलाव बनाने की सोच रहे हैं, तो हैदराबादी वेज पुलाव आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है. बासमती चावल, मिक्स सब्ज़ी और साबूत मसालों के स्वादवाला पुलाव खाने में बेहद लज़ीज़ होती है. तो जरूर ट्राई करें हैदराबाद का ये वेज पुलाव.
सामग्री:
- आधा किलो चावल (भिगोया हुआ)
- 3 टेबलस्पून तेल
- 1 कप प्याज़ (बारीक़ कटा हुआ)
- 100 ग्राम गाजर (बारीक़ कटी हुई)
- 100 ग्राम बीन्स (बारीक़ कटी हुई)
- 100 ग्राम हरी मटर 12 हरी मिर्च और 6 लहसुन की कलियों का पेस्ट
- 3 नींबू का रस
- थोड़ा-सा हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
- थोड़ा-सा पुदीना (बारीक़ कटा हुआ)
- 1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 3-3 इलायची व लौंग, दालचीनी के 2 टुकड़े
- आधा टीस्पून धनिया पाउडर
- आधा टीस्पून शाहजीरा
- 6 साबूत कालीमिर्च
- 2 तेजपत्ते
- 1 लीटर पानी
- नमक स्वादानुसार
विधि:
- पैन में तेल गरम करके लौंग, दालचीनी, इलायची, साबूत कालीमिर्च और तेजपत्ते डालकर भून लें.
- प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक तल लें.
- अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च-लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें.
- सारी सब्ज़ियां डालकर भून लें. धनिया पाउडर, शाहजीरा और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर ढंक दें.
- पानी के उबलने पर चावल मिलाएं चावल के अधपका होने पर हरा धनिया-पुदीना और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर दम दें.
- दही या रायते के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: राइस कॉर्नर: बिरयानी राइस (Rice Corner: Biryani Rice)
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

प्लेन राइस को चायनीज़ टिवस्ट. राइस, मिक्स वेजीटेबल्स और अलग-अलग सॉस का फ्लेवर आपको देगा एक नया टेस्ट. अब हर बाइट में ले मिक्स वेजीटेबल्स का मज़ा. आप चाहें तो इसे साइड डिश या मेनकोर्स के तौर पर भी बना सकती हैं.
सामग्री:
- 3 कप पका हुआ चावल
- 2 टेबलस्पून बारीक़ कटा हुआ लहसुन
- 2 सूखी लाल मिर्च दो टुकड़ों में तोड़ी हुई
- 1 कप बारीक़ कतरे मिक्स वेजीटेबल्स (पत्तागोभी, गाजर और फ्रेंचबींस)
- 3 हरी प्याज़ बारीक़ कटी
- 2 टीस्पून चिली-गार्लिक पेस्ट या सॉस
- 1 टीस्पून विनेगर, आधा-आधा टीस्पून अजीनोमोटो और शक्कर
- 4 टेबलस्पून तेल और नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
विधि:
- पैन में तेल गर्म करके लहसुन और लाल मिर्च डालकर 2 मिनट तक सुनहरा होने तक भूनें.
- मिक्स वेजीटेबल्स मिलाकर 3 मिनट तक पकाएं.
- चावल और बची हुई सारी सामग्री मिलाकर 3-5 मिनट तक तेज़ आंच पर स्टर फ्राई करें.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: चायनीज़ फ्लेवर: मशरूम फ्राइड राइस (Chinese Flavour: Mushroom Fried Rice)
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

बिरयानी खाने के लिए आपके किसी ख़ास ओकेज़न का इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं है, बस थोड़ी सी तैयारी और मेहनत की ज़रूरत होती है. और फिर लीजिए टेस्टी व लज़ीज़ पनीर दम बिरयानी का मज़ा. पनीर, बासमती चावल और साबूत मसालों की ख़ुशबू से बने मटन कीमा का स्वाद आप भूल नहीं पाएंगे.
सामग्री:
- डेढ़ कप बासमती चावल (भिगोया हुआ)
- 3 टीस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार
- 2 प्याज़ (कटे हुए- 4 टेबलस्पून प्याज़ अलग रखें)
- 2 शिमला मिर्च (लंबाई में कटी)
- 2-2 टेबलस्पून देसी घी, हरा धनिया और पुदीने के पत्ते (कटे हुए)
- थोड़े-से काजू-किशमिश-बादाम
मेरिनेशन के लिए:
- सवा कप पनीर क्यूब्स
- आधा कप दही
- 1 टीस्पून बिरयानी मसाला पाउडर
- 1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 2-2 टेबलस्पून पुदीने के पत्ते और हरा धनिया (कटे हुए)
- 1 हरी मिर्च (कटी हुई)
- 1-1 तेजपत्ता और स्टारफूल, 4 हरी इलायची, 1 बड़ी इलायची, 6 लौंग, दालचीनी का 1 टुकड़ा, जावित्री का 1 टुकड़ा
- आधा टीस्पून शाहजीरा
- 2-3 बूंदें केवड़ाजल
विधि:
- पैन में घी गरम करके प्याज़ को सुनहरा होने तक तलकर अलग रखें.
- बचे हुए तले में शिमला मिर्च, ड्रायफ्रूट्स और पनीर क्यूब्स को भी अलग-अलग सुनहरा होने तक तलकर अलग रखें.
- मेरिनेशन की सामग्री में 2 टेबलस्पून तला हुआ प्याज़ मिलाकर 1 घंटे तक अलग रखें.
- पतीले में 1 टीस्पून घी गरम करके भिगोया हुआ चावल और आवश्यकतानुसार पानी डालकर नरम होने तक पकाएं.
- अतिरिक्त पानी निथार लें, ताकि चावल खिला-खिला रहे. हांडी में पहले मेरिनेटेड पनीर की लेयर फैलाकर चावल की लेयर फैलाएं.
- फिर तला हुआ प्याज़, शिमला मिर्च, हरे धनिया-पुदीने की लेयर फैलाकर केवड़ाजल छिड़के.
- एल्युमिनियम फॉयल से कवर करके ढंककर दम पर पहलेे तेज़ आंच पर 5 मिनट तक पकाएं.
- फिर धीमी आंच पर 15 मिनट तक पकाएं.
- हांडी को आंच से उतारकर 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें.
- बचे व तले हुए प्याज़, शिमला मिर्च और ड्रायफ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: हैदराबादी जायक़ा: कीमा बिरयानी (Hyderabadi Zayka: Keema Biryani)
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

पार्टी के लिए राइस बनाने की सोच रही हैं, तो यहां पर बताई चटनी पुलाव विद पनीर एंड कॉर्न (Chutney Pulav With Paneer And Corn) बना सकते हैं. राइस, पनीर और कॉर्न का कॉम्बिनेशन मेहमानों को बहुत पसंद आएगा. इसे बनाना बहुत ही आसान है. तो क्यों न इस वीकेंड पार्टी पर चटनी पुलाव विद पनीर एंड कॉर्न ट्राई किया जाए.
सामग्री: चटनी के लिए:
- आधा कप पुदीना
- 1 कप हरा धनिय
- , 3 हरी मिर्च
- अदरक का 1 बड़ा टुकड़ा
- नमक स्वादानुसार
- 1 नींबू का रस- सबको मिक्सर में पीस लें.
पुलाव के लिए:
- डेढ़ कप बासमती चावल (भिगोया हुआ)
- 100 ग्राम पनीर (क्यूब्स में कटा हुआ)
- आधा कप कॉर्न
- 1 टेबलस्पून तेल
- 2-2 तेजपत्ते और हरी इलायची
- दालचीनी का 1 टुकड़ा
- 3 लौंग, नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: राइस कॉर्नर: गोल्डन पुलाव (Rice Corner: Golden Pulav)
विधि:
- पैन में आधा टीस्पून तेल गरम करके पनीर क्यूब्स को सुनहरा होने तक तल लें.
- चावल बनाने के लिए पैन में आवश्यकतानुसार पानी डालकर उबाल लें.
- दालचीनी, तेजपत्ते, लौंग, हरी इलायची, पका हुआ चावल, कॉर्न, 4 टेबलस्पून हरी चटनी, स्वादानुसार नमक और तले हुए पनीर क्यबूस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और ढंककर 7-10 मिनट तक पकाएं.
- आंच से उतारकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: राइस कॉर्नर: कश्मीरी पुलाव (Rice Corner: Kashmiri Pulao)
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

प्लेन राइस को चायनीज़ टिवस्ट. राइस, मंचूरियन बॉल्स और अलग-अलग सॉस का फ्लेवर आपको देगा एक नया टेस्ट. अब हर बाइट में ले मंचूरियन बॉल्स (Manchurian Balls) का मज़ा. आप चाहें तो इसे साइड डिश या मेनकोर्स के तौर पर भी बना सकती हैं. .
सामग्री: मंचूरियन बॉल्स के लिए:
- 1/4-1/4 कप पत्तागोभी, गाजर, शिमला मिर्च (तीनों बारीक़ कटे हुए)
- 2-2 टेबलस्पून सोया सॉस और विनेगर, नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- 2-2 टेबलस्पून मैदा और कॉर्नफ्लोर
- डेढ़ टेबलस्पून रेड चिली सॉस
- तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार
फ्राइड राइस के लिए:
- 3 कप चावल (पका हुआ)
- 1-1 टेबलस्पून लहसुन और अदरक,, 1 प्याज़,2 हरी मिर्च, आधा कप पत्तागोभी, 1 शिमला मिर्च, थोड़ा-सा हरा धनिया, 2 हरी प्याज़ (सभी सब्ज़ियां बारीक़ कटी हुई)
- 1 टेबलस्पून तेल
और भी पढ़ें: चायनीज़ फ्लेवर: मशरूम फ्राइड राइस (Chinese Flavour: Mushroom Fried Rice)
विधि: मंचूरियन बॉल्स के लिए:
- पत्तागोभी, गाजर, शिमला मिर्च, 1-1 टेबलस्पून सोया सॉस, रेड चिली सॉस और विनेगर, नमक, कालीमिर्च पाउडर, मैदा और कॉर्नफ्लोर मिक्स करें.
- थोड़ा-सा पानी मिलाकर मीडियम साइज़ के बॉल्स बनाकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
मंचूरियन राइस के लिए:
- पैन में तेल गरम करके अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और प्याज़ डालकर भून लें.
- पत्तागोभी, शिमला मिर्च, बचे हुए तीनों सॉसेस, विनेगर, कालीमिर्च पाउडर मिलाकर भून लें.
- तले हुए मंचूरियन बॉल्स और आधा कप पानी डालकर 2 मिनट तक पकाएं.
- पका हुआ चावल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- 1 मिनट बाद आंच से उतार लें.
- हरा धनिया और हरे प्याज़ से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: राइस कॉर्नर: ग्रीन बीन्स राइस (Rice Corner: Green Beans Rice)