- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Most Popular Pista Ice Cream
Home » Most Popular Pista Ice Cream

गर्मियों के मौसम में आइस्क्रीम सभी को अच्छी लगती है, लेकिन बाज़ार से ख़रीदी हुई आइस्क्रीम में कैलोरीज़ और शुगर की मात्रा बहुत अधिक होती है. इनसे बचने के लिए और आइस्क्रीम का टेस्ट इंजॉय करने के लिए घर पर ही टेस्टी और हेल्दी आइस्क्रीम बनाएं.
सामग्री:
- आधा कप पिस्ता (दरदरे कटे हुए)
- 1 कप दूध
- 2 कप फेंटी हुई क्रीम या हैवी क्रीम
- 3/4 कप शक्कर
- डेढ़ टीस्पून वेनीला एसेंस
- थोड़ा-सा कटा हुआ पिस्ता (गार्निशिंग के लिए)
विधि:
- बाउल में दूध, वेनीला एसेंस और शक्कर मिलाकर हैंड ब्लेंडर से फेंट लें.
- क्रीम मिलाकर दोबारा फेंट लें.
- कटा हुआ पिस्ता डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
- प्लास्टिक कंटेनर मेंडालकर ढंककर फ्रीज़र में 6-8 घंटे तक जमने के लिए रख दें.
- कटे हुए पिस्ता से गार्निश करके सर्व करें.
और पढ़ें: ऐप्रिकॉट आइस्क्रीम