- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Most Popular Punjabi Paneer Recipe
Home » Most Popular Punjabi Paneer...

डिनर में रोज़-रोज़ एक ही तरह की सब्ज़ियां खाकर बोर हो गए हैं, तो आज कुछ नया ट्राई करते हैं. हम यहां पर आपको बता रहे हैं पॉप्युलर पंजाबी रेसिपी (Popular Punjabi Recipe) पनीर कसूरी (Paneer Kasuri). पनीर और मेथी का कॉम्बिनेशन बच्चों और बड़ों सभी को बेहद पसंद आएगा.
सामग्री:
- 350 ग्राम पनीर (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
- 1-1 शिमला मिर्च और प्याज़ बारीक कटे हुए
- 2 टेबलस्पून कसूरी मेथी
- 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, किचन किंग मसाला, लहसुन का पेस्ट और शक्कर
- 4 टमाटर की प्यूरी
- 1/4 कप फ्रेश क्रीम
- चुटकीभर ऑरेंज-रेड फूड कलर
- 1 टुकड़ा अदरक का पेस्ट
- 2 टेबलस्पून बटर
- नमक स्वादानुसार
- थोड़ा-सा हरा धनिया कटा हुआ
यह भी पढ़ें: डिनर आइडियाज़: गोभी मसालेदार (Dinner Ideas: Gobhi Masaledar)
विधि:
- बटर को पिघलाकर अदरक, लहसुन, प्याज़ और शिमला मिर्च डालकर 2-3 मिनट तक भूनें.
- बाकी की सारी सामग्री मिलाकर 5 मिनट तक पकाएं हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें.
यह भी पढ़ें: हरियाली कोफ्ता: पंजाबी ज़ायका (Hariyali Kofta: Punjabi Zayka)

त्योहारों के अवसर पर मेहमानों के लिए स्पेशल मेनकोर्स फाइनल किया कि नहीं, अगर नहीं तो यह डिश ट्राई करें. यह डिश बनाने में बहुत आसान है. आपके मेहमान आपके तारीफ़ किए बगैर नहीं रह पाएंगे. तो हम आपको बता रहे हैं, शाही पनीर (Shahi Paneer) बनाने की विधि:
सामग्री:
- 250 ग्राम पनीर (चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ)
- 2 टेबलस्पून तेल
- 1 प्याज़ (पतले स्लाइस में कटा हुआ)
- 4 कलियां लहसुन (बारीक़ कटी हुई)
- 1-1 टीस्पून जीरा पाउडर धनिया पाउडर और कैस्टर शुगर
- आधा-आधा टीस्पून हल्दी पाउडर और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
- 4 टमाटर की प्यूरी
- 60 मि.ली. पानी
- 1/4 कप फेंटी हुई फ्रेश क्रीम
- नमक स्वादानुसार
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया कटा हुआ
और भी पढ़ें: मार्बल पनीर करी
विधि:
- एक पैन में तेल गरम करके प्याज़ और लहसुन डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- जीरा, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर 1 मिनट तक भूनें.
- टोमैटो प्यूरी डालकर मसाले के तेल छोडने भून लें.
- पनीर क्यूब्स, पानी, कैस्टर शुगर और नमक डालकर 10 मिनट तक पकाएं.
- फ्रेश क्रीम मिलाकर 5 मिनट तक और पकाएं.
- हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: पनीर टिक्का मसाला

त्योहारों के अवसर पर मेहमानों के लिए कुछ ख़ास रेसिपी बनाना चाहते हैं, तो पनीर टिक्का मसाला ( Paneer Tikka Masala ) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. पनीर और मसालों के कॉम्बिनेशन से बनी यह रेसिपी खाने में बेहद टेस्टी होती है, तो हम आपको यहां पर बता रहे हैं पनीर टिक्का मसाला बनाने की आसान विधि:
सामग्रीः
- 300 ग्राम पनीर, 2 टमाटर, 1-1 शिमला मिर्च और प्याज़ (सभी बड़े टुकड़ों में कटे हुए)
- थोड़ी-सी फ्रेश क्रीम
- थोड़ा-सा हरा धनिया कटा हुआ
मेरिनेशन के लिएः
- आधा कप गाढ़ा दही
- 1-1 टीस्पून तंदूरी मसाला, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और जीरा पाउडर
- 1/4 टीस्पून हींग
- 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
- 1 टेबलस्पून तेल
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया
- चुटकीभर ऑरेंज-रेड फूड कलर
- नमक स्वादानुसार
ग्रेवी के लिएः
- 6 टमाटर
- 1 प्याज़
- 4 कली लहसुन
- 1 गाजर
- 1 टुकड़ा अदरक
- 1 टुकड़ा दालचीनी
- 2 लौंग, 2 इलायची, 2 टेबलस्पून काजू के टुकड़े- सभी सामग्री को मिलाकर प्रेशर कुकर में पका लें.
अन्य सामग्रीः
- 1/4 कप फ्रेश क्रीम
- 1 टीस्पून कॉर्नफ्लोर
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 2 टेबलस्पून कसूरी मेथी
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया
- 1 टीस्पून तंदूरी मसाला
- चुटकीभर ऑरेंज-रेड फूड कलर
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: पनीर कालीमिर्च ग्रेवी
विधिः
- मेरिनेशन की सामग्री मिलाकर पनीर, टमाटर, प्याज़ और शिमला मिर्च को मेरिनेट करके 20 मिनट तक रख दें.
- फिर सींक में खोंसकर अवन में 250 डिग्री सें. पर 20 मिनट तक बेक करें.
- प्रेशर कुकर में पकाई हुई सामग्री को पीस लें.
- इसमें अन्य सामग्री मिला लें.
- एक कड़ाही में बटर पिघलाकर ग्रेवी वाला मिश्रण डालकर 2-3 मिनट तक भूनें.
- ग्रिल किया हुआ पनीर टिक्का मिलाएं.
- क्रीम और हरा धनिया से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: ज़ाफरानी कोफ्ता

पनीर सभी का फेवरेट होता है. इसलिए आप इसे अलग-अलग फ्लेवर में भी ट्राई कर सकते हैं, जैसे-परांठा, सब्ज़ी, पकौड़ा आदि. तो हम यहां पर बता रहें हैं पनीर पकौड़ा बनाने की आसान विधि. इसे बनाने में बहुत कम समय लगता है, चाहें तो पार्टी स्नैक्स के तौर पर सर्व कर सकते हैं.
सामग्रीः
- 400 ग्राम पनीर
- 1 कटोरी बेसन
- चुटकीभर फ्रूट सॉल्ट
- 1 टीस्पून तेल
- थोड़ा-सा हरा धनिया
- आधा टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
- आधा टीस्पून नींबू का रस
- स्वादानुसार नमक
- तलने के लिए
और भी पढ़ें: कॉर्न-पोटैटो फ्रिटर्स
विधिः
- बेसन में फ्रूट सॉल्ट, 1 टीस्पून तेल और थोड़ा-सा हरा धनिया मिलाकर घोल बना लें.
- घोल न तो बहुत गाढ़ा होना चाहिए और न ही बहुत पतला.
- पनीर को मनचाहे आकार में काट लें.
- हरी मिर्च का पेस्ट, लहसुन का पेस्ट, नींबू का रस और नमक को अच्छी तरह मिलाकर मिश्रण तैयार करें.
- इस मिश्रण में पनीर के टुकड़ों को मेरिनेट करके रख दें.
- 15 मिनट बाद पनीर के टुकड़ों को बेसन के घोल में डुबोकर तल लें.
- हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: राइस-मूंग पकौड़ा

त्योहारों के अवसर पर मेहमानों के लिए कुछ ख़ास रेसिपी बनाना चाहते हैं, तो पनीर कालीमिर्च ग्रेवी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. पनीर, ड्रायफ्रूट्स और मसालों के कॉम्बिनेशन से बनी यह रेसिपी खाने में बेहद टेस्टी होती है, तो हम आपको यहां पर बता रहे हैं पनीर कालीमिर्च ग्रेवी बनाने की आसान विधि:
सामग्री:
- 1 किलो पनीर (क्यूब्स में कटा हुआ)
- 50 ग्राम बटर
- 200 ग्राम फ्रेश क्रीम
- 200 ग्राम गाढ़ा दही (पानी निथारा हुआ)
- 200 ग्राम काजू-मगज का पेस्ट
- 5-6 हरी मिर्च (कटी हुई)
- 3/4 टीस्पून व्हाइट पेपर पाउडर
- आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- आधा टीस्पून जिंजर जूलियन्स
- आधा टीस्पून कसूरी मेथी
- आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- थोड़ा-सा हरा धनिया सजावट के लिए
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: टैंगी पनीर बार्बेक्यू
विधि:
- एक कड़ाही में बटर पिघलाकर दही डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- काजू- मगज का पेस्ट और फ्रेश क्रीम डालकर 1 मिनट तक पकाएं.
- हरी मिर्च, व्हाइट पेपर पाउडर, नमक और गरम मसाला पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- जिंजर जूलियन्स, कसूरी मेथी, कालीमिर्च पाउडर और पनीर क्यूब्स डालकर धीमी आंच पर 5 मिनट तक पका लें.
- ग्रेवी के गाढ़ा होने हरे धनिया से सजाकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: ज़ाफरानी कोफ्ता

Shahi Zayka- kesariya paneer kofta
पार्टी हो या त्योहारों का मौका, मेहमानों के लिए कुछ ख़ास बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें पनीर का यह नया फ्लेवर.
सामग्री:
कोफ्ता बनाने के लिए:
– 4 आलू (उबले हुए),
– 200 ग्राम पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
– 200 ग्राम गाजर (कद्दूकस की हुई)
– 6 ब्रेड की स्लाइसेस
– 2 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
– 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
– 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
– 1 टीस्पून केसर का घोल
– 1 नींबू का रस
– नमक स्वादानुसार
– तलने के लिए तेल.
मसाला पेस्ट के लिए:
– 500 ग्राम टमाटर
– 2 प्याज़
– 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
– 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
– 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
– 1 टीस्पून जीरा पाउडर
– नमक स्वादानुसार,
– 4 टेबलस्पून बटर
गार्निशिंग के लिए:
– थोड़ी-सी फ्रेश क्रीम
– थोड़ा-सा पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
– थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
विधि:
– कोफ्ता बनाने की सारी सामग्री (तलने के लिए तेल को छोड़कर) को मिक्स करके कोफ्ते बना लें.
– कड़ाही में तेल गरम करके कोफ्तों को सुनहरा होने तक तल लें.
मसाला पेस्ट के लिए:
– सारी सामग्री (बटर छोड़कर) को मिलाकर मिक्सर में पीस लें.
– एक पैन में बटर पिघलाकर पिसा हुआ पेस्ट डालकर भून लें.
– आवश्यकतानुसार पानी डालकर ग्रेवी के गाढ़ा होने तक पकाएं.
– कोफ्ते डालकर आंच से उतार लें.
– गार्निशिंग की सामग्री से सजाकर सर्व करें.

Paneer Dilbahar
Guest Special- Paneer Dilbahar
पार्टी हो या त्योहारों का मौका, मेहमानों के लिए कुछ ख़ास बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें पनीर का यह नया फ्लेवर.
सामग्री:
– 250 ग्राम पनीर (टुकड़ों में काटकर सुनहरा तला हुआ)
– नमक स्वादानुसार
– 5 टेबलस्पून बटर
– 1/4 कप फ्रेश क्रीम
मसाला पेस्ट के लिए:
– 4 टमाटर
– 3 प्याज़
– 2 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
– आधा कप काजू
– 1 टीस्पून जीरा
– 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
– 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– आधा टीस्पून हल्दी पाउडर.
विधि:
– मसाला पेस्ट की सारी सामग्री को मिलाकर कुकर में 3 सीटी आने तक पकाएं.
– ठंडा करके मिक्सर में पीस लें.
– पैन में बटर पिघलाकर पिसा हुआ मसाला डालकर 2-3 मिनट तक भून लें.
– डेढ़ कप पानी मिलाकर गे्रेवी के गाढ़ा होने तक पकाएं.
– तला हुआ पनीर और नमक डालकर 5 मिनट तक पकाएं.
– फ्रेश क्रीम से सजाकर सर्व करें.