- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Most Popular Punjabi Veget...
Home » Most Popular Punjabi Vegeta...

पंजाबी फूड खाने के शौकीन हैं, तो अब आपको रेस्टोरेंट जाने की ज़रूरत नहीं. क्योंकि हम आपको यहां पर बता रहे हैं कि पंजाबी स्टाइल दम आलू बनाने की आसान विधि. इससे आप त्योहारों व पार्टी में मेन कोर्स के लिए भी ट्राई कर सकते हैं. यह डिश बनाने में जितनी आसान है, खाने में उतनी ही लज़ीज़ भी.
सामग्री:
- आधा किलो बेबी पोटैटोज़
- चुटकीभर हींग
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 प्याज़
- 2 कप दही
- 4-5 तेजपत्ते
- 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 4 टेबलस्पून घी या तेल
- आधा कप दूध
- नमक स्वादानुसार
मसाले के लिए:
- 2 इलायची, 7-8 कालीमिर्च, 1 टेबलस्पून साबूत धनिया, 1 टीस्पून जीरा, 4-5 लौंग, दालचीनी का 1 छोटा टुकड़ा.
और भी पढ़ें: सरसों का साग और मक्के की रोटी
विधि:
- सारे मसाले को पीसकर पाउडर बना लें.
- आलू को छीलकर उसे गोद लें और सुनहरा होने तक तल लें.
- अब बचे हुए तेल में प्याज़, हींग, तेजपत्ते, अदरक-लहसुन का पेस्ट और पिसा हुआ मसाला पाउडर डालकर भूनें.
- हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाएं.
- पहले दूध व फिर दही डालें, ताकि ग्रेवी जैसी बन जाए.
- अब इसमें तले हुए आलू मिलाकर प्रेशर कुकर में एक सीटी देकर पकाएं.
- हरे धनिया से सजाकर नान या रुमाली रोटी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: लंगरवाली दाल

त्योहारों के अवसर पर मेहमानों के लिए कुछ ख़ास रेसिपी बनाना चाहते हैं, तो पनीर टिक्का मसाला ( Paneer Tikka Masala ) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. पनीर और मसालों के कॉम्बिनेशन से बनी यह रेसिपी खाने में बेहद टेस्टी होती है, तो हम आपको यहां पर बता रहे हैं पनीर टिक्का मसाला बनाने की आसान विधि:
सामग्रीः
- 300 ग्राम पनीर, 2 टमाटर, 1-1 शिमला मिर्च और प्याज़ (सभी बड़े टुकड़ों में कटे हुए)
- थोड़ी-सी फ्रेश क्रीम
- थोड़ा-सा हरा धनिया कटा हुआ
मेरिनेशन के लिएः
- आधा कप गाढ़ा दही
- 1-1 टीस्पून तंदूरी मसाला, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और जीरा पाउडर
- 1/4 टीस्पून हींग
- 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
- 1 टेबलस्पून तेल
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया
- चुटकीभर ऑरेंज-रेड फूड कलर
- नमक स्वादानुसार
ग्रेवी के लिएः
- 6 टमाटर
- 1 प्याज़
- 4 कली लहसुन
- 1 गाजर
- 1 टुकड़ा अदरक
- 1 टुकड़ा दालचीनी
- 2 लौंग, 2 इलायची, 2 टेबलस्पून काजू के टुकड़े- सभी सामग्री को मिलाकर प्रेशर कुकर में पका लें.
अन्य सामग्रीः
- 1/4 कप फ्रेश क्रीम
- 1 टीस्पून कॉर्नफ्लोर
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 2 टेबलस्पून कसूरी मेथी
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया
- 1 टीस्पून तंदूरी मसाला
- चुटकीभर ऑरेंज-रेड फूड कलर
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: पनीर कालीमिर्च ग्रेवी
विधिः
- मेरिनेशन की सामग्री मिलाकर पनीर, टमाटर, प्याज़ और शिमला मिर्च को मेरिनेट करके 20 मिनट तक रख दें.
- फिर सींक में खोंसकर अवन में 250 डिग्री सें. पर 20 मिनट तक बेक करें.
- प्रेशर कुकर में पकाई हुई सामग्री को पीस लें.
- इसमें अन्य सामग्री मिला लें.
- एक कड़ाही में बटर पिघलाकर ग्रेवी वाला मिश्रण डालकर 2-3 मिनट तक भूनें.
- ग्रिल किया हुआ पनीर टिक्का मिलाएं.
- क्रीम और हरा धनिया से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: ज़ाफरानी कोफ्ता

त्योहारों के अवसर पर मेहमानों के लिए कुछ स्पेशल डिश बनाना चाहते हैं, जो ईज़ी टू कुक और खाने में लज़ीज हो, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. स़फेद छोले और साबूत मसालों का फ्लेवर आपको देगा रेस्टोरेंट जैसा स्वाद अब घर पर ही. तो ज़रूर ट्राई करें.
सामग्री:
- 2 कप स़फेद छोले
- 2-2 प्याज़ और टमाटर (दोनों कटे हुए)
- 2 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 3 हरी मिर्च (कटी हुई)
- 1/4-1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर और कसूरी मेथी
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 2 टीस्पून छोला मसाला
- आधे नींबू का रस
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- 2 टीस्पून चायपत्ती
- 1 तेजपत्ता
- दालचीनी का 1 टुकड़ा
- 4 टीस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: पंजाबी मखनी दाल
विधि:
- 2 लीटर पानी में चायपत्ती को उबालकर छान लें.
- इस पानी में छोले को 7-8 घंटे तक भिगोकर रखें.
- कुकर में छोले पानी सहित, नमक, दालचीनी, तेजपत्ता डालकर 1 सीटी आने तक पकाएं.
- फिर धीमी आंच पर 20 मिनट तक पकाएं.
- ठंडा होेने पर हल्का सा मैश कर लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके अदरक-लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च और प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- टमाटर और सारे पाउडर मसाले डालकर कड़ाही के तेल छोड़ने तक भून लें.
- छोले और 2 कप पानी डालकर ढंककर पकाएं.
- कसूरी मेथी डालकर 5 मिनट और पकाएं.
- ग्रेवी के गाढ़ा होेने पर नींबू का रस मिलाएं.
- हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: तिलवाले आलू-गोभी

Veg Kolhapuri
वेज कोल्हापुरी (Veg Kolhapuri)
सामग्री: 100-100 ग्राम फूलगोभी, पत्तागोभी, गाजर, हरी मटर, फ्रेंच बीन्स, शिमला मिर्च (कटी और उबली हुई), 1-1 टेबलस्पून कद्दूकस किया हुआ नारियल और तेल, 2 प्याज़ लंबाई में कटे हुए, 1 टमाटर बारीक़ कटा हुआ, पेस्ट (3 हरी मिर्च और 3 लहसुन की कलियों का), 1-1 टीस्पून हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और कसूरी मेथी, नमक स्वादानुसार, गानिर्शिंग के लिए बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया और बटर.
विधि: एक पैन में तेल गर्म करके लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट और प्याज़ डालकर सुनहरा भूरा होने तक भूनें. टमाटर डालकर पैन के तेल छोड़ने तक भूनें. हल्दी पाउडर, नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, कसूरी मेथी डालकर भून लें. उबली हुई सब्ज़ियां और कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर 5 मिनट तक पकाएं. हरे धनिए और बटर से सजाकर सर्व करें.