- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Most Popular Sabudana Recipe
Home » Most Popular Sabudana Recipe

वैसे तो आपने व्रत में साबूदाना से बनी खिचड़ी, वड़ा, डोसा और थालीपीठ ज़रूर खाए होंगे, लेकिन आज हम आपको बता रहे साबूदाना-बीटरूट टिक्की (Sabudana-Beetroot Tikki). जी हां, इसे बनाना भी बहुत आसान है. व्रत में कुछ चटपटा और टेस्टी खाने का मन है, तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन है.
सामग्री:
- 2 कप साबूदाना
- 2 आलू (उबले व मैश किए हुए)
- 1 बीटरूट (छिला व उबला हुआ)
- स्वादानुसार सेंधा नमक
- 2-3 हरी मिर्च (कटी हुई)
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- 1-1 टीस्पून जीरा, लाल मिर्च पाउडर, नींबू का रस और अमचूर पाउडर
- आधा कप मूंगफली का पाउडर
- 2 टेबलस्पून मखाना पाउडर
- 1 टेबलस्पून देसी घी
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: फास्टिंग ट्रीट: सामा का ढोकला (Fasting Treat: Sama Ka Dhokla)
विधि:
- साबूदाने को अच्छी तरह धोकर 7-8 घंटे तक भिगोकर रखें.
- बाद में पानी निथारकर अलग करें.
- उबले हुए बीटरूट को कद्दूकस करके अलग रखें.
- एक पैन में देसी घी गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.
- कद्दूकस किया हुआ बीटरूट, डालकर पानी सूखने तक भून लें.
- आंच से उतारकर अलग रखें.
- एक दूसरे बाउल में तलने के लिए तेल को छोड़कर बीटरूट, साबूदाना सहित सारी सामग्री को मिक्स करें.
- मीडियम साइज़ की टिक्की बनाएं.
- कड़ाही में तेल गरम करके इन टिक्कियों को धीमी आंच पर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तल लें.
- फलाहारी हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: व्रत का खाना- सामा की खिचड़ी (Vrat Ka Khana- Sama Ki Khichdi)

साबूदाना और कच्चे केले के कॉम्बीनेशन से बना यह स्नैक्स खाने में बेहद टेस्टी और ईज़ी टु कुक है. व्रत के अवसर यदि कुछ फराली खाना बनाना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है.
सामग्री:
- 1 कप साबूदाना
- 6 कच्चे केले
- 1 टीस्पून हरी मिर्च व अदरक का पेस्ट
- 1 नींबू का रस
- 1 टीस्पून भुनी व दरदरी पिसी हुई मूंगफली
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: साबूदाना चिली-मिली
विधि:
- साबूदाना धोकर 5-6 घंटे के लिए भिगो दें.
- केले को उबालकर छील लें और मैश कर लें.
- साबूदाना व केले में नींबू का रस, मूंगफली, हरी मिर्च व अदरक का पेस्ट और सेंधा नमक मिलाएं.
- वड़े का आकार दें.
- गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
- चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: लौकी का हलवा

व्रत के अवसर पर फराली खाना चाहते हैं, तो साबुदाना बेस्ट ऑप्शन है. आप साबुदाना से बहुत सारी फराली डिशेज़ बना सकते हैं, जैसे- साबुदाना की खिचड़ी और खीर और आदि. ये सभी बनाने में जितनी आसान है, खाने में बेहद टेस्टी भी. तो ज़रूर ट्राई करें ये फराली रेसिपी.
सामग्रीः
- 1 कप भिगोया हुआ साबुदाना
- 2 उबले आलू
- आधा टीस्पून जीरा
- 2 बारीक़ कटी हरी मिर्च
- आधा टीस्पून अदरक का पेस्ट
- 1/4 राजगीरे का आटा
- थोड़ा-सा हरा धनिया
- स्वादानुसार नमक
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: सामा का ढोकला
विधिः
- साबुदाना में उबले आलू, जीरा, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट, हरा धनिया और स्वादानुसार नमक अच्छी तरह मिलाएं.
- इस मिश्रण के छोटे-छोटे गोले बनाकर राजगीरे के आटे में लपेटकर गरम तेल में तल लें.
- टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: राजगिरा का हलवा

साबूदाना और फ्रूट्स का मिक्स कॉम्बीनेशन स्वाद और सेहत की दृष्टि से बेस्ट ऑप्शन है. व्रत में आमतौर पर साबूदाना की खीर या खिचड़ी बनाई जाती है, लेकिन अब साबूदाने को ट्राई करें एक नए फ्लेवर और न्यू कॉम्बीनेशन के साथ.
सामग्रीः
- आधा लीटर दूध
- आधा कप साबूदाना (भिगोया हुआ)
- 3/4 कप शक्कर
- 1 कप कटे हुए मिक्स फ्रूट्स (इच्छानुसार)
- 1 कप फेंटी हुई मीठी क्रीम (फ्रिज में 7-8 घंटे तक ठंडा होने के लिए रखें)
- थोड़ी-सी चेरी गार्निशिंग के लिए.
विधिः
- पैन में दूध गरम करके साबूदाना डालकर 10-15 मिनट तक पकाएं.
- दूध के गाढ़ा होने पर शक्कर मिलाएं.
- खीर के गाढ़ा होने पर आंच से उतार लें.
- अच्छी तरह से ठंडा होने पर मिक्स फ्रूट्स और फेंटी हुई क्रीम मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें.
- चेरी से सजाकर सर्व करें.