- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Most Popular Spinach Recipe
Home » Most Popular Spinach Recipe

बच्चों को चीज़ तो बहुत पसंद होता है, लेकिन पालक खाने में बहुत आनाकानी करते है. यह जानते हुए कि पालक सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है. लेकिन अब परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. क्योंकि हम आपको यहां पर बता रहे है स्पिनेच और फेटा क्रीप्स बनाने की आसान विधि. पालक और चीज़ के मिक्स्चर से बना यह क्रीप आपके बच्चे को ज़रूर पसंद आएगा.
सामग्री: घोल के लिए:
- 1/4 कप दूध
- आधा कप गेहूं का आटा
- 1/3 कप पानी
- 1/8 कप पिघला हुआ बटर
- 1 टीस्पून शहद
- 1 टेबलस्पून तेल
- चुटकीभर नमक
- बटर आवश्यकतानुसार (सेंकने के लिए)
और भी पढ़ें: टेस्टी ब्रेकफास्ट: पालक-पनीर लिफ़ाफ़ा परांठा (Tasty Breakfast: Palak-Paneer Lifafa Paratha)
फिलिंग के लिए:
- 200 ग्राम पालक (बारीक़ कटा हुआ)
- 150 ग्राम फेटा चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)- दोनों को मिक्स करके अलग रखें.
विधि:
- घोल बनाने के लिए बाउल में बटर और तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
- ध्यान रहे, गुठलियां न रहें. इस घोल को ढंककर फ्रिज में 2-3 घंटे तक रखें.
- धीमी आंच पर नॉनस्टिक पैन गर्म करें.
- तेल लगाकर 2 टेबलस्पून घोल डालें.
- किनारों पर बटर लगाएं. सुनहरा होने पर दूसरी तरफ़ पलटें.
- 1 टेबलस्पून फिलिंग रखकर क्रीप को फोल्ड करें और धीमी आंच पर सेंक लें.
- क्रीप को पलटें और बटर लगाकर दूसरी तरफ़ से भी सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
और भी पढ़ें: टेस्टी ब्रेकफास्ट: पनीर कुरमा परांठा (Tasty Breakfast: Paneer Kurma Paratha)

साबूत मसालों की ख़ुशबू, पालक और कॉर्न का फ्लेवर आपको देगा एक ख़ास ज़ायका. इस जाय़के को आप किड्स पार्टी के लिए ट्राई कर सकते हैं. स्पिनेच-कॉर्न पुलाव (Spinach-Corn Pulav) बनाना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है.
सामग्री:
- आधा कप बासमती चावल (भिगोया हुआ)
- डेढ़ कप पालक (कटा हुआ)
- 1/4 कप कॉर्न
- 1 तेजपत्ता
- दालचीनी के 2 टुकड़े
- 1 प्याज़ (कटा हुआ)
- डेढ़ टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1 हरी मिर्च (कटी हुई)
- नमक स्वादानुसार
- आधा टेबलस्पून घी
- 1 टेबलस्पून तेल
- थोड़े-से तले हुए काजू
और भी पढ़ें: मेथी-मकई पुलाव
विधि:
- गरम पानी में 1 कप पालक को 2 मिनट तक डुबोकर रखें.
- गरम पानी से निकालकर ठंडे पानी में डुबोएं.
- मिक्सर में डालकर प्यूरी बनाएं.
- पैन में तेल गरम करके दालचीनी और तेजपत्ते का छौंक लगाएं.
- प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर भून लें.
- पालक, पालक प्यूरी और कॉर्न डालकर 2-3 मिनट तक भून लें. भिगोया हुआ चावल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- नमक और सवा कप पानी डालकर ढंककर धीमी आंच पर चावल पकाएं.
- चावल के नरम होने पर आंच से उतार लें.
- तले हुए काजू से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: खुबानी पुलाव
कच्ची कैरी फ्राइड राइस की रेसिपी बनाने के लिए देखें वीडियो:

यह पंजाब की पॉप्युलर और ट्रेडिशनल कढ़ी है, जिसे अधिकतर लंच के तौर पर सर्व किया जाता है. पौष्टिकता से भरपूर पालक को कढ़ी (Palak Kadhi) में मिलाकर खाने की मज़ा ही अलग है, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी कढ़ी रेसिपी.
सामग्री:
- 5 कप पालक (कटा हुआ)
- 3 कप फेंटा हुआ दही
- पानी आवश्यकतानुसार
- आधा कप बेसन
- 2 टेबलस्पून धनिया पाउडर
- 3/4-3/4 टीस्पून जीरा और हल्दी पाउडर
- 1-1 टीस्पून नमक और कसूरी मेथी
- 1/4 कप तेल
- 5 साबूत लाल मिर्च
- 1/4 कप प्याज़ और 1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन (तीनों बारीक़ कटे हुए)
- 2 टीस्पून धनिया पाउडर
और भी पढ़ें: पालक मखाने की सब्ज़ी
विधि:
- दही, 4 कप पानी, बेसन, 1 टेबलस्पून धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डालकर पतला घोल बना लें.
- एक कड़ाही में 2 टेबलस्पून तेल गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.
- प्याज़ और अदरक-लहसुन डालकर भून लें.
- दही-बेसन का घोल डालकर लगातार चलाते हुए धीमी आंच पर 40-45 मिनट तक पकाएं.
- गाढ़ा होने पर बीच-बीच में पानी डालकर पकाएं.
- पालक और कसूरी मेथी डालकर 5 मिनट और पकाएं.
- एक पैन में बचा हुआ तेल गरम करके सूखी मिर्च का छौंक लगाएं.
- छौंक को कढ़ी में मिलाकर चावल के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: हरियाली छोले

किड्स पार्टी के लिए अब रेडीमेड स्नैक्स बाज़ार से ख़रीदने की ज़रूरत नहीं है. अब उन्हें घर पर खिलाएं हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स चीज़-स्पिनेच कबाब (Cheese And Spinach Kabab). वैसे तो बच्चे स्पिनेच खाने में आनाकानी करते हैं, लेकिन स्पिनेच और चीज़ का यह कॉम्बिनेशन उन्हें ज़रूर पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी स्नैक्स.
सामग्री:
आउटर लेयर के लिए:
- 2 गड्डी पालक (उबला, पानी निचोड़कर काटा हुआ)
- 6 ब्रेड के स्लाइसेस (किनारे कटे हुए)
- 1 आलू (उबला व मैश किया हुआ)
- 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट आधे नींबू का रस
- नमक स्वादानुसार
स्टफिंग के लिए:
- 1/3 कप चीज़ कद्दूकस किया हुआ
- 1 प्याज़ कटा हुआ
- 1/4 कप हरा धनिया कटा हुआ
- आधा टीस्पून साबूत लाल मिर्च (दरदरी कुटी हुई)
- आधा-आधा टीस्पून अजवायन और कालीमिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 5-6 बूंदें नींबू का रस
- 1 टेबलस्पून स़फेद तिल
अन्य सामग्री:
- बटर आवश्यकतानुसार
और भी पढ़ें: सोया दाल वड़ा
विधि:
- ब्रेड के स्लाइसेस को 2-3 मिनट तक पानी में भिगोकर रखें.
- पानी निचोड़कर हल्का-सा मैश कर लें.
- एक बाउल में कटा हुआ पालक, मैश किया हुआ ब्रेड, उबले आलू, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, नींबू का रस और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
- एक अन्य बाउल में स्टफिंग की सारी सामग्री मिलाएं.
- हथेली में थोड़ा-सा पालक-आलू का मिश्रण फैलाकर उसके बीच में थोड़ी-सी स्टफिंग भरकर चपटे कबाब बना लें.
- नॉनस्टिक पैन में थोड़ा-सा बटर डालकर कबाब को दोनों तरफ़ से क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
- गरम-गरम कबाब को चिली गार्लिक सॉस या स्वीट चिली सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: चीज़ फिंगर्स

सर्दियों के मौसम में अगर हेल्दी और टेस्टी खाने का मूड हैं तो ट्राई करें लहसुन दाल-पालक. लहसुन, दाल और पालक का कॉम्बिनेशन जितना पौष्टिकता से भरपूर है, खाने में उतना ही लज़ीज़ भी. तो हम यहां पर बता रहे हैं, सिंपल और ईज़ी पालक- दाल (Lahsuni Dal-Palak) बनाने की आसान विधि:
सामग्री:
- 1-1 कप तुअर दाल और मसूर दाल
- 3 कलियां लहसुन की (लंबी स्लाइस में कटी हुई)
- 2 कलियां लहसुन की (क्रश की हुई)
- 1 हरी मिर्च (कटी हुई)
- 1-1 प्याज़ और टमाटर, 2 कप पालक (तीनों बारीक़ कटे हुए)
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून जीरा
- 1 टेबलस्पून घी/तेल
- 1 टेबलस्पून नींबू का रस
- चुटकीभर हल्दी पाउडर
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: टेस्टी मसूर दाल
विधि:
- कुकर में दोनों दालें, 1 कप पानी, हरी मिर्च और हल्दी पाउडर डालकर 2-3 सीटी आने तक पका लें.
- ठंडा होने पर हल्का-सा मैश कर लें.
- एक अन्य पैन में घी गरम करके लहसुन डालकर सुनहरा होने तक भून लें और एक तरफ़ रख दें.
- बचे हुए तेल में जीरे का छौंक लगाएं.
- कुटा हुआ लहसुन और प्याज़ डालकर भून लें.
- पालक और लाल मिर्च पाउडर डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं.
- टमाटर डालकर 2-3 मिनट भून लें.
- मैश की हुई दाल, नमक और आधा कप पानी डालकर धीमी आंच पर 5 मिनट तक उबाल लें.
- आंच से उतारकर नींबू का रस मिलाएं.
- भुने हुए लहसुन से सजाकर चावल या चपाती के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: मूंग-मसूर दाल

हरियाली छोले का नाम लेते हैं जुबान पर पंजाबी खाने का स्वाद आ जाता है. पौष्टिकता से भरपूर पालक और छोले (Hariyali Chole) का कॉम्बिनेशन प्रोटीन रिच डायट है, जो पूरी तरह हेल्दी है. आप चाहें तो इसे पार्टी या त्योहारों के अवसर पर मेनकोर्स के तौर पर बना सकती हैं. यह रेसिपी बनाने में जितनी आसान है, खाने में उतनी ही लज़ीज़ भी.
सामग्री:
- 1 कप काबुली चना (उबला हुआ)
- 2 कप पालक
- 3 हरी मिर्च और 1 प्याज़ (तीनों कटे हुए)
- 2 नींबू का रस
- 1/4 कप फ्रेश क्रीम
- 2 टीस्पून बटर
- अदरक का 1 टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 3 लौंग
- दालचीनी का 1 टुकड़ा
- 2 तेजपत्ते
- 3 टीस्पून तेल
और भी पढ़ें: स्पाइसी चना मसाला
विधि:
- एक पैन में पानी उबालकर उसमें पालक और प्याज़ को 5 मिनट तक डुबोकर रखें.
- पानी निथारकर अलग करें.
- मिक्सर में पालक, प्याज़ और नींबू का रस मिलाकर पीस लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके अदरक, सारे साबूत मसाले और हरी मिर्च डालकर भून लें.
- उबला चना, लाल मिर्च पाउडर और पालक प्यूरी डालकर 5 मिनट तक पकाएं.
- फ्रेश कीम और नमक मिलाकर 2-3 मिनट और पकाएं.
- बटर डालकर गरम-गरम सर्व करें.
नोट:
- चाहें तो पालक प्यूरी बनाने की बजाय पालक को बारीक काटकर भी डाल सकते हैं.
और भी पढ़ें: ज़ाफरानी कोफ्ता

दिन की शुरुआत यदि हेल्दी ब्रेकफास्ट से की जाए, तो दिन भी अच्छा गुज़रता है. इसलिए हम आपके लिए लाए है हेल्दी मेथी-पालक परांठा (Methi-Palak Paratha). यह परांठा बनाने में बहुत आसान है और खाने में बेहद टेस्टी. तो भी क्यों न ट्राई किया जाए ये यम्मी ब्रेकफास्ट रेसिपी.
सामग्री:
- 1-1 कप पालक और मेथी (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- 2 कप गेहूं का आटा
- 1/4 टीस्पून अजवायन
- आधा टीस्पून अदरक का पेस्ट
- 2 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- 2 टीस्पून तेल मोयन के लिए
- नमक स्वादानुसार
- 1 टीस्पून सौंफ
- सेंकने के लिए तेल
और भी पढ़ें: कैबेज-स्पिनेच परांठा
विधि:
- सेंकने के लिए तेल को छोड़कर बची हुई सारी सामग्री और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर नरम आटा गूंध लें.
- लोई लेकर परांठा बेल लें.
- गरम तवे पर तेल लगाकर परांठे को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें.
और भी पढ़ें: ग्रीन अनियन एंड पीज़ परांठा

अगर आपके बच्चों को पालक से बनी रेसिपी पसंद नहीं है, तो कोई बात नही. हम आपको यहां पर बता रहे हैं काबुली चने और पालक के कॉम्बिनेशन ( Lahsuni Palak-Chana Tikki ) से बना यह स्नैक्स. यह रेसिपी बनाने में भी बेहद आसान है और पौष्टिकता से भरपूर भी. तो ज़रूर ट्राई करें ये इंस्टेंट स्नैक्स.
सामग्री:
- 1 टेबलस्पून लहसुन (कटा हुआ)
- 1 कप काबुली चना
- 1 कप पालक (कटा हुआ)
- 2 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- 1 टीस्पून अमचूर पाउडर
- 1 टीस्पून अदरक का पेस्ट
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: सोया बर्गर
विधि:
- कुकर में चना, नमक और 1 कप पानी डालकर नरम होने तक पकाएं. आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
- मिक्सर में दरदरा पीस लें.
- इस पेस्ट में तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
- मीडियम साइज़ की टिक्की बनाएं.
- गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
- हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: सोया बीन बॉल्स

स्टीम्ड फूड खाने के शौक़ीन हैं, तो ये रोल्स ट्राई करें. पालक, दही, और चावल को मिलाकर बनाए ये रोल्स खाने में बेहद लज़ीज है. यदि इंस्टेंट और ऑयल फ्री रेसिपी बनाना चाहते हैं, तो ये रोल्स बनाएं.
सामग्री:
- 2 कप चावल
- थोड़े-से पालक के पत्ते (ब्लांच किए हुए)
- आधा कप गाढ़ा दही (पानी निथारा हुआ)
- 1 टीस्पून मस्टर्ड सॉस
- आधा टीस्पून अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
- नमक स्वादानुसार
विधि:
- पालक के पत्तों को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
- पालक के पत्तों को एक के ऊपर रखें.
- उसके ऊपर चावल वाला मिश्रण फैलाकर रोल करें.
- इन रोल्स को 30 मिनट तक फ्रिज में सेट होने के लिए रखें.
- डेढ़ इंच के टुकड़ों में काट लें.
- ठंडा-ठंडा सर्व करें.
चावल बनाने के लिए:
- पैन में भिगोया हुआ चावल, आवश्यकतानुसार पानी और चुटकीभर नमक मिलाकर ढंककर नरम पकाएं.
- चावल के नरम होने पर आंच से उतार लें.
और भी पढ़ें: राइस ढोकला