- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Most Popular Suji Toast
Home » Most Popular Suji Toast

टोस्ट बच्चों और बड़ों, दोनों को बेहद पसंद होता है. अगर इसमें पनीर मिला दिया जाए, तो इसका स्वाद और भी ब़ढ़ जाता है. इसलिए हम लेकर आए आपके लिए ईज़ी टोस्ट रेसिपी, जिसे आप बच्चों को ब्रेकफास्ट या टिफिन में दे सकती हैं, तो ज़रूर ट्राई करें.
सामग्रीः
- 4 ब्रेड स्लाइस (किनारे काट लें)
- आधा कप सूजी
- 1 कप कद्दूकस किया हुआ पनीर
- 1 बारीक़ कटा प्याज़
- आधा बारीक़ कटा टमाटर
- 2 कटी हुई हरी मिर्च
- थोड़ा-सा कटा हुआ हरा धनिया
- सेंकने के लिए तेल
- 1/4 टीस्पून राई
- स्वादानुसार नमक
विधिः
- सूजी में पनीर, प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया और नमक मिलाकर मिश्रण तैयार करें.
- इस मिश्रण को ब्रेड स्लाइस पर फैलाएं.
- तवे पर थोड़ा-सा तेल गरम करके राई का तड़का लगाएं.
- उस पर ब्रेड स्लाइस डालकर सुनहरा होने तक सेंक लें.
- ब्रेड को दोनों तरफ़ से सेंक लें.
- टोमैटो सॉस के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: चीज़ ऑन टोस्ट

Italian Suji Bread
Healthy Breakfast- Italian Suji Bread
ब्रेकफास्ट में कुछ हेल्दी, टेस्टी और ईज़ी रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. ज़रूर ट्राई करें ये लज़ीज़ डिश.
सामग्री:
– ब्रेड की 5 स्लाइसेस
– आधा कप सूजी
– आधा कप मिक्स ब्रोकोली, शिमला मिर्च और लाल शिमला मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
– आधा कप दही
– 2 टीस्पून मिक्स हर्ब्स
– 2 क्यूब्स चीज़
– नमक स्वादानुसार
– बटर आवश्यकतानुसार
विधि:
– बाउल में सूजी और दही को मिलाकर 15 मिनट तक ढंककर रखें.
– इसमें मिक्स वेजीटेबल्स, नमक और मिक्स हर्ब्स डालकर अच्छी तरह फेंट लें.
– ब्रेड की स्लाइस पर सूजीवाला घोल फैलाएं.
– नॉनस्टिक पैन में बटर पिघलाकर ब्रेड स्लाइस रखकर दोनों तरफ़ से सुनहरा होने तक सेंक लें.
– चीज़ बुरककर टोमैटो केचअप या मिंट मेयो डिप के साथ सर्व करें.