- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Most Popular Summer Party ...
Home » Most Popular Summer Party D...

गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा कूल-कूल सॉफ्ट ड्रिंक (Soft Drink) मिल जाए, तो सारी थकान दूर हो जाती है और ख़ुद को भी फ्रेश फील होता है. इसलिए हम यहां पर बता रहे हैं, पान स्मूदी (Paan Smoothie) बनाने की आसान विधि, जिसे पीकर आपकी सारी थकान मिनटों में गायब हो जाएगी. आप चाहें तो इसे पार्टी ड्रिंक के तौर पर भी सर्व कर सकती हैं.
सामग्री:
- 1 कप गाढ़ा दही
- 3/4 कप शक्कर
- चुटकीभर इलायची पाउडर
- 1 टीस्पून सौंफ
- 3-4 पान के पत्ते
- 1 टीस्पून गुलकंद
- 2 टीस्पून पान एसेंस
- 3-4 ब़र्फ के टुकड़े
और भी पढ़ें: कूल फ्लेवर: जामुन डिलाइट (Cool Flavour: Jamun Delight)
विधि:
- मिक्सर में सारी सामग्री को मिलाकर ग्राइंड कर लें.
- ब़र्फ के टुकड़े डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: समर फ्लेवर: मिल्की फ्रूट ड्रिंक (Summer Flavour: Milky Fruit Drink)

गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा कूल-कूल सॉफ्ट ड्रिंक मिल जाए, तो सारी थकान दूर हो जाती है और ख़ुद को भी फ्रेश फील होता है. इसलिए हम यहां पर बता रहे हैं, लीची शॉट्स (Lychee Shots) बनाने की आसान विधि, जिसे पीकर आपकी सारी थकान मिनटों में गायब हो जाएगी. आप चाहें तो इसे पार्टी ड्रिंक के तौर पर भी सर्व कर सकती हैं.
सामग्री:
- 15 लीची (गुठलियां निकाली हुईं)
- 1 टीस्पून नींबू का रस
- 1 टेबलस्पून शक्कर
- 2-3 आइस क्यूब्स
और भी पढ़ें: समर फ्लेवर: कीवी-बेसिल लेमोनेड (Summer Flavour: Kiwi Basil Lemonade)
विधि:
- मिक्सर में लीची और शक्कर को ग्राइंड कर लें.
- 1 ग्लास ठंडा पानी डालकर दोबारा ब्लेंड करके छान लें.
- ग्लास में डालकर नींबू का रस और आइस क्यूब्स डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: कूल फ्लेवर: समर स्पेशल ड्रिंक (Cool Flavour: Summer Special Drink)

गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा कूल-कूल सॉफ्ट ड्रिंक मिल जाए, तो सारी थकान दूर हो जाती है और ख़ुद को भी फ्रेश फील होता है. इसलिए हम यहां पर बता रहे हैं, समर स्पेशल ड्रिंक (Summer Special Drink) बनाने की आसान विधि, जिसे पीकर आपकी सारी थकान मिनटों में गायब हो जाएगी. आप चाहें तो इसे पार्टी ड्रिंक के तौर पर भी सर्व कर सकती हैं.
सामग्री:
- 200 मि.ली. टमाटर का जूस
- 100 मि.ली. सोडा वॉटर
- 1 टीस्पून अदरक का रस
- काला नमक और कालीमिर्च पाउडर
- गार्निशिंग के लिए 3-5 तुलसी की पत्तियां
और भी पढ़ें: समर फ्लेवर: कीवी-बेसिल लेमोनेड (Summer Flavour: Kiwi Basil Lemonade)
विधि:
- ब्लेंडर में टमाटर का जूस, अदरक का रस, कालीमिर्च पाउडर, काला नमक, 1-2 तुलसी की पत्तियां डालकर ब्लेंड कर लें.
- छानकर ग्लास में डालें. आधा ग्लास टमाटर-अदरक का जूस डालकर सोडा वॉटर डालें.
- बची हुई तुलसी की पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: समर फ्लेवर: कीवी-बेसिल लेमोनेड (Summer Flavour: Kiwi Basil Lemonade)

गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा कूल-कूल सॉफ्ट ड्रिंक मिल जाए, तो सारी थकान दूर हो जाती है और ख़ुद को भी फ्रेश फील होता है. इसलिए हम यहां पर बता रहे हैं, पपाया पैशन (Papaya Passion) बनाने की आसान विधि, जिसे पीकर आपकी सारी थकान मिनटों में गायब हो जाएगी. आप चाहें तो इसे पार्टी ड्रिंक के तौर पर भी सर्व कर सकती हैं.
सामग्री:
- 2 कप पपीता (टुकड़ों में कटा हुआ)
- 1 कप अनन्नास का जूस
- 4 आइस क्यूब्स
- 1 टेबलस्पून शक्कर
और भी पढ़ें: मैंगो एंड बनाना स्मूदी
विधि:
- सारी सामग्री को मिलाकर ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें.
- ग्लास में डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: ब्लूबेरी-ऑरेंज स्मूदी