- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
most popular sweet kachori...
Home » most popular sweet kachori ...

अक्सर घर में लड्डू और नमकीन बनाए जाते है. लेकिन इस बार हम आपके लिए लाए हैं शाही मावा कचौरी बनाने की रेसिपी. इन्हें बनाना जितना आसान है, खाने में भी ये उतने ही टेस्टी होते हैं. तो त्योहारों के अवसर पर अपनों के साथ लें शाही मावा कचौरी का मज़ा.
सामग्री:
- 150 ग्राम खोआ (मैश किया हुआ)
- 1/4-1/4 टीस्पून इलायची पाउडर और जायफल पाउडर, चुटकीभर जावित्री पाउडर
- 1 कप मैदा
- 2 टीस्पून गुनगुना घी
- 100 ग्राम शक्कर
- गार्निशिंग के लिए थोड़े-से कटे हुए पिस्ता
- तलने के लिए तेल
विधि:
- कवरिंग के लिए मैदा, गुनगुना घी और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर कड़क आटा गूंध लें. ढंककर अलग रखें.
- फिलिंग के लिए कड़ाही में खोआ डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें. ठंडा होने पर सारे पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- गुंधे हुए मैदे की मोटी लोई लेकर 1 टीस्पून फिलिंग भरके अच्छी तरह सील कर दें.
- कड़ाही में घी गरम करके कचौरियों को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
- चाशनी के लिएपैन में 100 मि.ली. पानी और शक्कर मिलाकर 1 तार की चाशनी बनाएं.
- कचौरियों को चाशनी में डुबोकर निकाल लें.
- पिस्ता से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: फेस्टिवल स्पेशल: रोज़ पनीर लड्डू (Festival Special: Rose Paneer Laddo)