- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Most Popular Thai Rice
Home » Most Popular Thai Rice

राइस सभी को बेहद पसंद होता है. तो क्यों न इस सिंपल राइस को फ्यूज़न फ्लेवर में ट्राई किया जाए. वेजीटेबल स्टॉक, थाई करी पेस्ट और राइस को मिलाकर बनाई गई थाई रेसिपी (Thai Recipes) खाने में बहुत ही टेस्टी होती है. तो हो जाइए तैयार इस वीकेंड पार्टी पर मेहमानों को कुछ स्पेशल सर्व करने के लिए.
सामग्रीः
- 1 कप चावल (भिगोया हुआ)
- 3/4 कप यलो थाई करी पेस्ट
- 4 कलियां लहसुन की
- 1 कप वेजीटेबल स्टॉक
- नमक स्वादानुसार
- गार्निशिंग के लिए चीज़
- ऑलिव ऑयल आवश्कतानुसार
और भी पढ़ें: राइस कॉर्नर: जलापिनो कीलांट्रो लाइम राइस (Rice Corner: Jalapeno Cilantro Lime Rice)
विधिः
- कुकर में 1 टेबलस्पून ऑयल गर्म करके लहसुन और थाई पेस्ट डालकर भून लें.
- भिगोया हुआ चावल मिलाकर भूनें.
- वेजीटेबल स्टॉक और नमक मिलाकर चार सीटी आने तक पकाएं.
- थोड़ा-सा ऑलिव ऑयल और चीज़ बुरककर सर्व करें.
और भी पढ़ें: राइस कॉर्नर: स्पाइसी चिली राइस (Rice Corner: Spicy Chili Rice)

अगर आप राइस में हमेशा ही कुछ अलग तरह का जायका पसंद करते हैं तो यह फूड आपको जरूर ट्राई करना चाहिए. यह हेल्दी होने के साथ ही स्वाद में भी सुपरहिट है, तो ज़रूर ट्राई करें सिंपल राइस का यह नया फ्लेवर.
सामग्री:
- 3 कप चावल (पका हुआ)
- डेढ़ कप लंबाई में कटी व उबली हुई मिक्स वेजीटेबल्स (बीन्स, गाजर, शिमला मिर्च, आलू)
- 1/4 कप हरी मटर
- 2 टीस्पून तेल और सोया सॉस
- 2 टीस्पून सोया सॉस
- नमक स्वादानुसार
रेड पेस्ट बनाने के लिए:
- 10 साबूत लाल मिर्च
- 1 प्याज़
- 7 कलियां लहसुन की
- 1 टीस्पून अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 टीस्पून लेमन ग्रास (कटा हुआ)
- नींबू का छिलका
- 1 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
- 2 टीस्पून नींबू का रस
विधि:
- साबूत लाल मिर्च को उबाल लें.
- बीज निकालकर लाल मिर्च को पेस्ट की सामग्री के साथ मिक्सर में पीस लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके रेड पेस्ट डालकर भून लें.
- मिक्स वेजीटेबल्स, हरी मटर और सोया सॉस डालकर 2-3 मिनट तक भून लें.
- चावल और नमक मिलाकर 2-4 मिनट तक और भून लें.
- आंच से उतारकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: रेड रिसोटो