- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Mumbai Popular Street Food...
Home » Mumbai Popular Street Food:...

अगर आप रोड़ साइड फूड का मज़ा लेना चाहते है तो अब आपको फैमिली के साथ मार्केट जाने की ज़रूरत नहीं है. घर पर बैठे-बैठे भी आप पॉप्युलर स्ट्रीट फूड का मज़ा ले सकते हैं. पावभाजी का चटपटा स्वाद सभी को बेहद पसंद आएगा. तो हम यहां पर बता रहे हैं पॉप्युलर स्ट्रीट फूड बनाने की आसान.
सामग्रीः
- 500 ग्राम आलू (उबले व मसले हुए)
- 1 कप हरी मटर (उबली )
- 1 प्याज़, 2 हरी मिर्च और 1 कप टमाटर (तीनों बारीक कटे हुए)
- 2-2 टीस्पून अदरक का पेस्ट और लहसुन का पेस्ट
- 150 ग्राम बटर
- 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और पावभाजी मसाला
- 1 टेबलस्पून नींबू का रस
- नमक स्वादानुसार
- आधा कप पानी
- थोड़ी-सी हरी धनिया कटी हुई
- 4 पाव
और भी पढ़ें: उसल पाव
विधिः
- तवे पर 100 ग्राम बटर डालकर प्याज़, अदरक का पेस्ट, लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर भून लें.
- टमाटर, नमक, लाल मिर्च पाउडर और पावभाजी मसाला डालकर कड़ाही के बटर छोड़ने तक भून लें.
- मसले आलू, हरी मटर और आधा कप पानी डालकर पका लें.
- थोड़ा-सा बटर डालकर हरी धनिया बुरकें.
- ऊपर-से नींबू का रस निचोड़कर कटे हुए प्याज़ से गार्निश करके पाव के साथ सर्व करें.
पाव के लिएः
पाव को बीच में से काटकर दोनों तरफ़ से बटर लगाकर गरम तवे पर सेंक लें.
और भी पढ़ें: वड़ा पाव