- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Mutton keema (mince)
Home » Mutton keema (mince)

वीकेंड पार्टी के लिए क्या नॉन वेज स्नैक्स बनाना जाए, क्या आप यह सोचकर परेशान है? आपकी इस परेशानी का हल है सींक कबाब. जी हां, यह परफेक्ट नॉन वेज एपेटाइज़र है, जिसे पार्टी के लिए ट्राई कर सकती है. तो हम यहां पर बता रहे हैं, सींक कबाब (Seekh Kebab) बनाने की आसान विधि.
सामग्रीः
- 250 ग्राम कीमा
- 2-2 प्याज़, हरी मिर्च, 5 कलियां लहसुन की, 2 टेबलस्पून हरी धनिया (सभी बारीक कटे हुए)
- आधा अंडा फेंटा हुआ
- तेल और नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: लखनवी टिक्का
विधिः
- सारी सामग्री (तेल को छोड़कर) को मिलाकर पीस लें और कबाब बनाएं.
- सींक पर थोड़ा-सा तेल लगाकर कबाब को खोंस लें.
- माइक्रोवेव में ब्राउन होने तक ग्रिल करें.
और भी पढ़ें: कीमा कटलेट

Hyderabadi Shikampuri kebab
Royal Kabab- Hyderabadi Shikampuri kebab
हैदराबादी कुज़िन्स के शौक़ीन है, तो ट्राई ये कबाब रेसिपी, जो खाने में बेहद लज़ीज़ है.
सामग्री:
– 200 ग्राम मटन
– 3/4 कप प्याज़ (कटे हुए)
– 3 टेबलस्पून फेंटा हुआ दही
– 3 टेबलस्पून घी/तेल
– डेढ़ टेबलस्पून बादाम
– डेढ़ टेबलस्पून काजू
– 1 चुटकी केसर
– 1 चुटकी राई
– 1 अंडे की स़फेदी
– 1 अदरक का टुकड़ा
– 6 साबूत कालीमिर्च
– 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– आधा टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
– 2 टेबलस्पून सिरका
– 3 कबाब चीनी
– 1/4 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
– 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
– 1 टेबलस्पून हरा धनिया
– 1 टेबलस्पून पुदीने के पत्ते
– 4 हरी मिर्च (कटी हुई)
– नमक स्वादानुसार
विधि:
– पैन में तेल गरम करके प्याज़ को सुनहरा होने तक तल लें.
– राई, सिरका, अदरक और हल्का-सा नमक मिलाकर पेस्ट बना लें.
– पैन में 2 टेबलस्पून तेल गरम करके मटन, अदरक-लहसुन का पेस्ट, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, कबाब चीनी और अदरक-सिरके का पेस्ट डालकर भून लें.
– आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर मटन के गलने तक पकाएं.
– आंच से उतारकर ठंडा करें.
– पके हुए मटन में काजू, बादाम, आधा-आधा टेबलस्पून हरा धनिया-पुदीना, साबूत कालीमिर्च, गरम मसाला पाउडर और केसर डालकर मिक्सर में पीस लें.
– एक अलग बाउल में फेंटा हुआ दही, चुटकीभर नमक, हरी मिर्च, बचा हुआ हरा धनिया-पुदीना डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
– हथेली पर थोड़ा-सा मटन वाला पेस्ट फैलाकर उसमें 1 टीस्पून दही वाला मिश्रण रखकर अच्छी तरह बंद करके कबाब बनाएं.
– अंडे की स़फेदी में कबाब को डिप करें.
– गरम तवे पर तेल लगाकर कबाब को दोनों तरफ़ से क्रिस्पी होने तक सेंक लें.