- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Navratri Recipe
Home » Navratri Recipe

वैसे तो आपने व्रत में साबूदाना से बनी खिचड़ी, वड़ा, डोसा और थालीपीठ ज़रूर खाए होंगे, लेकिन आज हम आपको बता रहे साबूदाना- डोनट्स. जी हां, इसे बनाना भी बहुत आसान है. व्रत में कुछ चटपटा और टेस्टी खाने का मन है, तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन है.
photo courtesy: https://cookpad.com/us/recipes/3072538-crispy-sabudana-vada
सामग्री:
- 1 कप साबूदाना
- 4 उबले हुए आलू
- आधा कप मूंगफली (भुना व दरदरा पिसा हुआ)
- 1 टीस्पून जीरा
- 2 टेबलस्पून नींबू का रस
- 2 हरी मिर्च, अदरक का 1 टुकड़ा और 2 टेबलस्पून हरा धनिया (तीनों बारीक़ कटे हुए)
- डेढ़ टीस्पून शक्कर (ऐच्छिक)
- 2 टेबलस्पून सामा का आटा
- सेंधा नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: फास्टिंग ट्रीट: सामा का ढोकला (Fasting Treat: Sama Ka Dhokla)
विधि:
- साबूदाना को 7-8 घंटे तक भिगोकर रखें.
- बाउल में तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
- मिश्रण अगर चिपचिपा लगे, तो उसमें सामा का आटा मिलाएं.
- चिकनाई लगे हाथों में थोड़ा-सा मिश्रण लेकर मीडियम साइज़ के वड़े बनाएं.
- उंगली से छेद करके इन वड़ों को गरम धीमी आंच पर क्रिस्पी होने तक तल लें.
- फलाहारी हरी चटनी या दही के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: साबूदाना-बीटरूट टिक्की (Navratri Special: Sabudana-Beetroot Tikki)
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

व्रत के अवसर पर फराली खाना चाहते हैं, तो साबुदाना बेस्ट ऑप्शन है. आप साबुदाना से बहुत सारी फराली डिशेज़ बना सकते हैं, जैसे- साबुदाना की खिचड़ी और खीर और आदि. ये सभी बनाने में जितनी आसान है, खाने में बेहद टेस्टी भी. तो ज़रूर ट्राई करें ये फराली रेसिपी.
सामग्रीः
- 1 कप भिगोया हुआ साबुदाना
- 2 उबले आलू
- आधा टीस्पून जीरा
- 2 बारीक़ कटी हरी मिर्च
- आधा टीस्पून अदरक का पेस्ट
- 1/4 राजगीरे का आटा
- थोड़ा-सा हरा धनिया
- स्वादानुसार नमक
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: सामा का ढोकला
विधिः
- साबुदाना में उबले आलू, जीरा, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट, हरा धनिया और स्वादानुसार नमक अच्छी तरह मिलाएं.
- इस मिश्रण के छोटे-छोटे गोले बनाकर राजगीरे के आटे में लपेटकर गरम तेल में तल लें.
- टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: राजगिरा का हलवा
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

व्रत के अवसर फराली खाना चाहते हैं, तो कुट्टू बेस्ट ऑप्शन है. आप कुट्टू से बहुत सारी फराली डिशेज़ बना सकते हैं, जैसे- कुट्टू की पूरी, थालीपीठ, पकौड़े, हलवा, डोसा और इडली आदि. ये सभी बनाने में जितनी आसान है, खाने में बेहद टेस्टी भी. तो ज़रूर ट्राई करें ये फराली रेसिपी.
सामग्री:
- 1 कप बकवीट (कुट्टू)
- 2 आलू और 1 हरी मिर्च (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- 2 कप पानी
- आधा इंच अदरक का टुकड़ा (बारीक़ कटा हुआ)
- आधा टीस्पून जीरा
- 1 टीस्पून शक्कर
- 2 टेबलस्पून मूंगफली (भुनी व दरदरी पिसी हुई)
- 1-1 टेबलस्पून घी और हरा धनिया (कटा हुआ)
- 2-3 बूंदें नींबू का रस
- सेंधा नमक स्वादानुसार
विधि:
- कुट्टू को अच्छी तरह धोकर एक तरफ रख दें.
- एक पैन में घी गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.
- हरी मिर्च और अदरक डालकर सुनहरा होेने तक भून लें.
- आलू डालकर क्रिस्पी होने तक भून लें.
- मूंगफली पाउडर डालकर 1 मिनट तक भून लें.
- कुट्टू डालकर 1-2 मिनट तक और भूनें.
- आवश्यकतानुसार पानी, शक्कर और नमक डालकर ढंककर धीमी आंच पर पकाएं.
- इसे पानी सूखने या कुट्टू के नरम होने तक पकाएं.
- हरे धनिया और नींबू का रस छिड़ककर गरम-गरम खिचड़ी सर्व करें.
और भी पढ़ें: सामा की खिचड़ी
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

व्रत में यदि कुछ स्पेशल टी टाइम स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. तो ज़रूर ट्राई ये ईज़ी और टेस्टी स्नैक्स.
सामग्री:
– 250 ग्राम आलू
– 1/4 कप मूंगफली
– 1/4 कप मिक्स ड्रायफू्रट्स
– नमक स्वादानुसार
– 2 टेबलस्पून पिसी हुई शक्कर
– 2 टेबलस्पून हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
– 1/4 कप तले हुए नायलॉन साबूदाने
– तलने के लिए तेल
– थोड़े-से करीपत्ते.
विधि:
– आलू को कद्दूकस करके गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
– मूंगफली और ड्रायफ्रूट्स भी तल लें.
– पैन में तेल गरम करके हरी मिर्च और करीपत्ते का छौंक लगाएं.
– आलू, साबूदाना, मूंगफली, ड्रायफ्रूट्स, नमक और पिसी हुई शक्कर मिलाएं.
– आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
– एयरटाइट कंटेनर में भरकर रखें.
नोट:
– नायलॉन साबूदाना बाज़ार में उपलब्ध है. इसे तलकर रख सकते हैं.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

kaju Katli
नवरात्रि स्पेशल-काजू कतली (Navratri Special-kaju Katli)
सामग्रीः 2 कप काजू, 1 कप शक्कर, 1 टेबलस्पून घी, 2 टीस्पून दूध, आधा टीस्पून इलायची पाउडर, थोड़े-से सिल्वर वर्क सजाने के लिए.
विधिः काजू को 3 कप पानी में 5-6 घंटे तक भिगोकर रखें. पानी निथारकर काजू को मिक्सर में पीस लें. चाशनी बनाने के लिए पैन में शक्कर और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर उबाल लें. एक तार की चाश्नी बनाकर आंच से उतार लें. एक कड़ाही में काजू का पेस्ट व दूध डालकर भूनें. चाश्नी को काजू के पेस्ट में डालकर अचच्छी तरह मिलाएं. धीमी आंच पर मिश्रण के गाढ़ा होने तक पकाएं. घी और इलायची पाउडर डालकर 1-2 मिनट तक भून लें. आंच से उतारकर चिकनाई लगी थाली में फैलाएं. ठंडा होने पर मनचाहे आकार में काट लें. सिल्वर वर्क से सजाकर सर्व करें.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

Sabudana vada
Sabudana vada – साबूदाना वड़ा
सामग्रीः 250 ग्राम साबूदाना (8 घंटे तक पानी में भिगोकर पानी निथारा हुआ), 250 ग्राम आलू (उबले व मसले किए हुए), सेंधा नमक स्वादानुसार, 2 टेबलस्पून मूंगफली का पाउडर, 3 हरी मिर्च और 1 टेबलस्पून हरा धनिया (दोनोें बारीक़ कटे हुए), तलने के लिए तेल. (sago)
विधिः एक बाउल में तेल को छोड़कर सभी सामग्री को मिलाएं. मीडियम साइज़ के बॉल्स गोले बनाएं. कड़ाही में तेल गरम करके इन वड़ों को सुनहरा होने तक तल लें. मीठी दही के साथ सर्व करें.
Ingredients: 250 grams of Sabudana (soaked in water for 8 hours), 250 grams of potatoes (boiled and mashed), rock salt, 2 tablespoons of groundnut powder, 3 green chillies and 1 tbsp green coriander (both finely chopped) ), Oil to fry. (Sago)
Method: Mix all ingredients except oil in a bowl. Make balls of medium size balls. Heat the oil in the pan, till these flowers are golden brown. Serve with sweet curd.