- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
No Cooking Sweet Recipe
Home » No Cooking Sweet Recipe

नारियल, बिस्किट्स और कोको का फ्लेवर एक साथ ट्राई करें और बनाएं टेस्टी चॉकलेट बॉल्स. किड्स पार्टी या फेस्टीवल ओकेज़न के लिए ईज़ी स्वीट डिश, जिसे आप 3-4 दिन तक सुरक्षित रख सकते हैं.
सामग्रीः
- 12-16 मारी बिस्किट्स
- 3 टेबलस्पून सूखा नारियल (ग्रेट कर लें/दरदरा पीस लें)
- 2 टेबलस्पून कोको पाउडर
- आधा टिन कंडेंस्ड मिल्क
- कलर्ड वर्मिसिली कोटिंग के लिए
विधिः
- बिस्किट को मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें.
- इसमें कोको पाउडर, नारियल और कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर कलर्ड वर्मिसिली से कोटिंग करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: अंजीर-चोको बाइट्स

Laddu
पान लड्डू (Paan Laddu)
सामग्री: 2 कप नारियल (कद्दूकस किया हुआ), 3/4 कप मिल्क पाउडर, आधा कप पान सिरप, 3-4 बूंदें ग्रीन फूड कलर, 1 कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ), 1/4 कप पिसी हुई शक्कर.
विधि: पनीर और शक्कर को मिक्स करके छोटे-छोटे बॉल्स बनाएं. इन बॉल्स को फ्रिज में 4-5 घंटे तक रखें. पैन में नारियल, मिल्क पाउडर, पान सिरप और ग्रीन फूड कलर डालकर 3 मिनट तक भूनें. आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए रखें. हथेली पर थोड़ा-सा नारियल वाला मिश्रण फैलाकर पनीर बॉल्स को अच्छी तरह से कवर करें. सारे बॉल्स इसी तरह से बनाकर सर्व करें.