- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Non Veg Party Starter/Snacks
Home » Non Veg Party Starter/Snacks

शाम की चाय के साथ अगर कुछ टेस्टी स्नैक्स मिला जाए, तो चाय पीने का मज़ा और भी बढ़ जाता है. आपकी इसी विश को ध्यान में रखते हुए हु आपके लिए लाए हैं वेज कबाब बनाने की आसान विधि. इस रेसिपी में आप अपनी मनचाही सब्ज़ियां मिलाकर कबाब को और भी हेल्दी और टेस्टी बना सकती हैं.
सामग्री:
- ३ आलू, ५ फ्रेंच बीन्स, १ गाजर, फूलगोभी के ७-८ टुकड़े, आधा कप हरी मटर, ३ टेबलस्पून स्वीट कॉर्न
- नमक स्वादानुसार
- १/४ कप कॉर्नफ्लोर
- ३/४ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आधा-आधा टीस्पून लहसुन-अदरक का पेस्ट, गरम मसाला पाउडर और अमचूर पाउडर
- १/४ टीस्पून जीरा पाउडर
- २-२ टेबलस्पून ब्रेड का चूरा, हरा धनिया और पुदीने के पत्ते
- १ टीस्पून कसूरी मेथी
- सेंकने के लिए तेल
विधिः
- कुकर में आधा कप पानी, नमक और सारी सब्ज़ियां डालकर १ सीटी आने तक पकाएं.
- पानी निथारकर सब्ज़ियों को अलग कर लें.
- बाउल में निथारी हुई सब्ज़ियां और अन्य सभी सामग्रियों (सेंकने के तेल छोड़कर) को मिलाकर गूंध लें और मीडियम साइज के कबाब बनाएं.
- नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर कबाब को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें.
- हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: मॉनसून स्नैक आइडियाज़: क्रिस्पी पोटैटो-पनीर फ्रिटर्स (Monsoon Snack Ideas: Crispy Potato-Paneer Fritters)

इफ्तार पार्टी के लिए बनाई जानेवाली मोस्ट पॉप्युलर डिश है, जिसे आप अपने ख़ास मेहमानों के लिए बना सकते है. मटन सींक कबाब (Mutton Seekh Kebab) खाने में जितना टेस्टी होता है, बनाने में उतना ही आसान है. तो ज़रूर ट्राई करें यह स्पेशल एपेटाइज़र.
सामग्रीः
- 250 ग्राम मटन कीमा
- 2 कटे हुए प्याज़
- 2-3 कटी हुई हरी मिर्च
- 4-5 कटी हुई लहसुन की कली
- 2 टेबलस्पून कटा हुआ हरा धनिया
- आधा अंडा
- तेल और नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: काकोरी कबाब
विधिः
- मटन मिन्स में नमक, आधा अंडा, प्याज़, हरी मिर्च, अदरक और हरा धनिया मिलाकर पीस लें.
- सींक पर तेल लगाकर मटन मिन्स को उस पर लगा दें.
- कबाब के पकने तक ग्रिल करें.
और भी पढ़ें: लखनवी टिक्का

वीकेंड पार्टी के लिए क्या नॉन वेज स्नैक्स बनाना जाए, क्या आप यह सोचकर परेशान है? आपकी इस परेशानी का हल है सींक कबाब. जी हां, यह परफेक्ट नॉन वेज एपेटाइज़र है, जिसे पार्टी के लिए ट्राई कर सकती है. तो हम यहां पर बता रहे हैं, सींक कबाब (Seekh Kebab) बनाने की आसान विधि.
सामग्रीः
- 250 ग्राम कीमा
- 2-2 प्याज़, हरी मिर्च, 5 कलियां लहसुन की, 2 टेबलस्पून हरी धनिया (सभी बारीक कटे हुए)
- आधा अंडा फेंटा हुआ
- तेल और नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: लखनवी टिक्का
विधिः
- सारी सामग्री (तेल को छोड़कर) को मिलाकर पीस लें और कबाब बनाएं.
- सींक पर थोड़ा-सा तेल लगाकर कबाब को खोंस लें.
- माइक्रोवेव में ब्राउन होने तक ग्रिल करें.
और भी पढ़ें: कीमा कटलेट

अगर नॉनवेज खाने के शौक़ीन हैं, तो ट्राई करें ये पंजाबी स्टाइल फिश फ्राई (Fish Fry). यह पंजाब की पॉप्युलर डिश है, जिसे हरी चटनी के साथ सर्व किया जाता है. अगर आप चाहें तो इसे पार्टी स्टार्टर के तौर पर भी सर्व कर सकते हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये पंजाबी तड़का (Punjabi Tadka).
सामग्री:
- 500 ग्राम पॉम्फ्रेट फिश
- 2 इंच का एक अदरक का टुकड़ा
- 4 कलियां लहसुन की
- 2 हरी मिर्च
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया (चारों बारीक़ कटे हुए)
- 2 टेबलस्पून चावल का आटा
- आधा टेबलस्पून जीरा
- नमक स्वादानुसार
- 1 कप बेसन
- 1/4 टीस्पून बेकिंग पाउडर
- 1 फेंटा हुआ अंडा
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: फिश क्रोकेट्स
विधि:
- फिश पर बीच-बीच में कट लगाएं, ताकि अंदर से अच्छी तरह पक जाए जाए.
- एक बाउल में अंडा, हरा धनिया, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, जीरा, बेसन, चावल का आटा, बेकिंग पाउडर, नमक और थोड़ा-सा पानी डालकर गाढ़ा घोल बना लें.
- एक पैन में तेल गरम करके फिश को घोल में डुबोकर सुनहरा होने तक डीप फ्राई कर लें.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: रवा फ्राई फ्रिश