- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Non Veg Patties Recipe
Home » Non Veg Patties Recipe

इफ्तार का मौक़ा बहुत ख़ास होता है और इस मौ़के पर तरह-तरह के डिशेज़ बनाए जाते हैं. अगर आप भी कुछ स्पेशल डिश ट्राई करना चाहती हैं, तो बना सकती हैं. यह पेटिस खाने में बेहद लज़ीज़ और बनाने में बेहद आसान है, तो ज़रूर ट्राई करें ये स्पेशल पेटिस रेसिपी.
सामग्रीः
पेटिस बनाने के लिए:
- 500 ग्राम चिकन कीमा
- 250 ग्राम मटन कीमा
- 450 ग्राम टिन्ड पाइनेप्पल के स्लाइसेस (टुकड़ों में कटे हुए)
- 1 कप ब्रेड का चूरा
- 1 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
- आधा कप टोमैटो सॉस
- 1 टीस्पून चिली सॉस
- थोड़ा-सा मैदा (1/4 कप पानी में घोला हुआ)
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
सॉस बनाने के लिए:
- आधा कप मेयोनीज़
- 2 टीस्पून टोमैटो सॉस
- थोड़ा-सा अनन्नास का जूस – सारी सामग्री को मिक्स करें.
विधिः
- बाउल में पाइनेप्पल के टुकड़े, चिकन कीमा, मटन कीमा, ब्रेड का चूरा, नमक, हरी मिर्च, टोमैटो सॉस, चिली सॉस को मिलाकर मनचाहे आकार में पेटिस बनाएं.
- मैदे के घोल में डुबोकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
- उपरोक्त बने सॉस के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: शाही सींक कबाब

Non Veg Snacks
Non Veg Snacks Party- Nawabi Cutlet
पार्टी के लिए बनाना चाहते हैं कुछ नॉन स्नैक्स, तो ट्राई करें यह डिश, जो टेस्टी होने के साथ-साथ ईज़ी भी है.
सामग्री:
– 7-8 फ्रेंच बीन्स
– 2 गाजर
– आधा कप हरी मटर
– 2-3 आलू
– 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
– 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– गरम मसाला पाउडर
– 1/4 टीस्पून अमचूर पाउडर
– 1/4 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
– 1 अंडा फेंटा हुआ
– 2 ब्रेड की स्लाइस (भिगोकर पानी निचोड़ी हुई)
– 2 टेबलस्पून टोस्ट (रस्क) क्रश किया हुआ
– नमक स्वादानुसार
– थोड़ा-सा हरा धनिया कटा हुआ
– सेंकने के लिए तेल
विधि:
– सारी सब्ज़ियों को उबालकर पानी निथारकर मैश कर लें.
– मैश की हुई सब्ज़ियां, नमक, सारे पाउडर मसाले, हरा धनिया, ब्रेड की स्लाइसेस और कटा हुआ अदरक मिलाकर कबाब बना लें.
– इन कबाब को फेंटे हुए अंडे में डिप करके क्रश किए हुए टोस्ट में लपेट लें.
– तवे पर तेल डालकर कबाब को सुनहरा होने तक सेंक लें.
– हरी चटनी के साथ सर्व करें.