- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Non Veg Snacks Recipe
Home » Non Veg Snacks Recipe

घर आए मेहमानों के लिए कुछ ख़ास डिश बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह डिश बनाने में बेहद आसान और खाने में बेहद लज़ीज़ है. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी चिकन रेसिपी.
सामग्री:
- 500 ग्राम चिकन ब्रेस्ट (क्यूब्स में कटा हुआ)
- 2-2 टेबलस्पून टोमैटो पेस्ट और नींबू का रस
- 2-2 टीस्पून धनिया पाउडर, करी पाउडर और जीरा पाउडर
- आधा टीस्पून पैपरिका
- 2 कप दही
- 4 कलियां लहसुन की और 1 अदरक का टुकड़ा (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- 3 टेबलस्पून बटर
और भी पढ़ें: चिकन लबाबदार
विधि:
- चिकन को छोड़कर सभी सामग्री को मिक्स करके 7-8 घंटे तक फ्रिज में रख दें.
- इस पेस्ट में चिकन को मेरिनेट करके 4 घंटे तक रखें.
- अवन को 200 डिग्री सें. पर प्रीहीट कर लें.
- मेरिनेटेड चिकन पर बटर लगाकर सींक पर लगाएं.
- बेकिंग ट्रे में रखकर 45 मिनट तक बेक करें.
- प्याज़ के स्लाइसेस से सजाकर हरी चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: चिकन मलाई टिक्का

Kakori Kebab
Hyderabadi Zayka- Kakori Kebab
हैदराबादी कुज़िन्स के शौक़ीन है, तो ट्राई ये कबाब रेसिपी, जो खाने में बेहद लज़ीज़ है.
सामर्गी:
– आधा किलो मटन कीमा
– 3 टेबलस्पून कच्चे पपीते का पेस्ट
– 2-2 टीस्पून लाल, पीली और हरी शिमला मिर्च (सभी बारीक़ कटी हुईं)
– नमक स्वादानुसार.
पाउडर मसाला बनाने के लिए:
– आधा टीस्पून व्हाइट पेपर पाउडर
– चुटकीभर जावित्री पाउडर
– चुटकीभर जायफल पाउडर
– 1/4 टीस्पून मोटी इलायची पाउडर
– 1/4 टीस्पून हरी इलायची पाउडर
– 1 टीस्पून धनिया पाउडर.
मसाले के लिए:
– 2 टेबलस्पून सूखा नारियल और 1 टीस्पून खसखस (दोनों को भूनकर पीस लें)
– आधा टीस्पून शाहजीरा
– आधा कप खोआ
– 3 टेबलस्पून प्याज़ (तला हुआ)
– अदरक के 1 टुकड़े का पेस्ट
– 6 लहसुन की कलियों का पेस्ट
– 3/4 कप बेसन
– 3 टेबलस्पून घी.
विधि:
– मटन कीमा, पपीते का पेस्ट, पाउडर मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें.
– एक बड़ी थाली में मटन का मिश्रण फैलाकर बीच में जलता हुआ कोयला रखकर थोड़ा-सा घी डालें.
– ढंककर 10-15 मिनट तक रखें.
– ठंडा होने पर कीमेवाले मिश्रण में तला हुआ प्याज़, नारियल-खसखस का पाउडर, शाहजीरा, खोआ और अदरक-लहसुन का पेस्ट मिलाकर 10-15 मिनट के लिए अलग रख दें.
– इस मिश्रण में बेसन और तीनों शिमला मिर्च डालकर कबाब बनाएं.
– सींक पर लगाकर तंदूर में सेंक लें या प्रीहीट अवन में 200 डिग्री सें. पर 10-15 मिनट तक ग्रिल करें.
– कबाब पर हल्का-सा घी लगाकर हरी चटनी के साथ सर्व करें.

Keema Cutlets
Hyderabadi Zayka- Keema Cutlets
पार्टी के लिए कुछ नॉन वेज स्नैक्स बनान चाहते हैं, तो तुरंत ट्राई करें ये नॉनवेज कटलेट.
सामग्री:
– 100 ग्राम मटन कीमा
– आधा किलो आलू (उबले और मसले हुए)
– 1 छोटा प्याज़ (बारीक़ कटा हुआ)
– 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
– पेस्ट (15 हरी मिर्च और 3 लहसुन की कलियों का)
– आधे नींबू का रस
– आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
– आधा टीस्पून धनिया पाउडर
– आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– गरम मसाला पाउडर (2-2 बड़ी इलायची और लौंग, 1 टुकड़ा दालचीनी, 5 साबूत कालीमिर्च)
– 2 टेबलस्पून हरा धनिया बारीक कटा हुआ
– 4 टेबलस्पून तेल
– 2 अंडे की स़फेद
– नमक स्वादानुसार
– तलने के लिए तेल,
विधि:
– पैन में 2 टेबलस्पून तेल गरम करके आधा प्याज़ डालकर ब्राउन होने तक भून लें.
– नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और आधा टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें.
– कीमा डालकर पैन के तेल छोड़ने तक भून लें.
– धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर और हरा धनिया मिलाएं और आंच से उतार लें.
– एक अन्य पैन में 2 टेबलस्पून तेल गरम करके 2 टेबलस्पून कटा प्याज डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
– आधा टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट, हल्का-सा नमक, थोड़ा-सा हल्दी पाउडर, हरी मिर्च-लहसुन का पेस्ट, नींबू का रस और मसले हुए आलू डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
– हथेली पर थोड़ा-सा आलू का मिश्रण फैलाकर इसमें कीमे का पेस्ट भरकर टिक्की बना लें.
– इन टिक्कियों को अंडे की स़फेदी में डिप करके गरम तेल में फ्राई कर लें.
– हरी चटनी के साथ सर्व करें.