- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
North Indian Snacks Recipe
Home » North Indian Snacks Recipe

अगर आप भी अपने टी टाइम को एंजॉय करना चाहते हैं, तो ट्राई ये टेस्टी और गरम-गरम अनियन पकौड़े. प्याज़ के पकौड़े बनाने में जितने आसान है, खाने में उतने ही टेस्टी भी. इसलिए तो बच्चों और बड़ों को बेहद पसंद आते हैं. सामग्री:
- 5 प्याज़ और 1 टेबलस्पून हरी धनिया (दोनों बारीक कटे हुए)
- 4 टेबलस्पून बेसन
- 1-1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर, आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: क्रिस्पी पनीर बॉल्स
विधि:
- एक बाउल में तेल को छोड़कर बाकी सारी सामग्री मिलाकर गाढ़ा घोल बना लें.
- कड़ाही में तेल गर्म करके पकौड़ों को डीप फ्राई करें
और भी पढ़ें: नूडल्स समोसा

चाय के साथ अगर गरम-गरम पकौड़े हों, तो चाय का मज़ा डबल हो जाता है. अगर आप इन गरम-गरम पकौड़ों ( Onion Pakoda ) का मज़ा लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ईज़ी पकौड़ा रेसिपी. अचानक घर आए मेहमानों के लिए इंस्टेंट स्नैक्स के तौर पर बना सकते हैं.
सामग्री:
- 3 प्याज़ (स्लाइस में कटे हुए)
- 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 नींबू का रस, आधा टीस्पून जीरा पाउडर
- 1/4 टीस्पून अजवायन
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- 150 ग्राम बेसन
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: पनीर पकौड़ा
विधि:
- तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
- कड़ाही में तेल गरम करके पकौड़े डालें.
- सनुहरा और क्रिस्पी होने तक तल लें.
- हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: राइस-मूंग पकौड़ा

बारिश में गरम-गरम स्नैक्स और चाय की चुस्कियां आपके बिगड़े हुए मूड को ठीक करने का सबसे अच्छा ऑप्शन है. यह स्नैक्स बनाने में बेहद आसान है और खाने में बहुत टेस्टी भी. तो ज़रूर ट्राई करें
सामग्री:
- 1/4-1/4 कप चावल का आटा, बेसन और आलू (उबले हुए)
- 1-1 टेबलस्पून गाजर, पत्तागोभी और प्याज़ (सभी बारीक़ कटे हुए)
- 1-1 टीस्पून सोया सॉस और चिली सॉस
- थोड़ा-सा ब्रेड का चूरा
- 2 बेसिल लीव्स
- नमक स्वादानुसार
- आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- 3-4 चीज़ स्टिक (आधे इंच मोटे टुकड़ों में कटे हुए)
- तलने के लिए तेल
विधि:
- चावल के आटे में आलू, गाजर, पत्तागोभी, प्याज़, सोया व चिली सॉस, बेसिल लीव्स, बेसन, नमक, कालीमिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- इस मिश्रण को हथेली पर फैलाएं और बीच में चीज़ स्टिक रखकर अच्छी तरह कवर कर दें.
- ब्रेड के चूरे में लपेट लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके चीज़ी कॉकटेल को सुनहरा होने तक तल लें.
नोट:
- इच्छानुसार चाहें तो चीज़ कटलेट को नॉनस्टिक पैन में सुनहरा होने तक सेंक लें.
और भी पढ़ें: मशरूम बॉल्स

Crispy Flower
Party Snacks- Crispy Flower
रोज़ाना एक ही तरह के स्नैक्स खाते हुए यदि बोर हो गए हैं, तो उसे दें एक लुक और एक नया टेस्ट. तो ट्राई करें ये क्रिस्पी स्नैक्स.
सामग्री:
फ्लावर बनाने के लिए:
– 4 कप मैदा
– 8 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
– 4 चुटकी सोडा
– 1 टीस्पून नमक
– 16 टीस्पून तेल (मोयन के लिए)
– 8-10 बूंदें फूड कलर (इच्छानुसार)
– 4 टीस्पून चिली फ्लेक्स
– 4 टीस्पून ऑरिगेनो
– पानी आवश्यकतानुसार.
अन्य सामग्री:
– 2 टीस्पून मैदा पेस्ट
– 8 टीस्पून स़फेद तिल
– तलने के लिए तेल.
विधि:
– फ्लावर बनाने की सारी सामग्री को मिलाकर नरम आटा गूंध लें.
– 10 मिनट तक ढंककर रखें.
– लोई लेकर छोटी पूरी की तरह बेलें.
– कटर से काटकर फ्लावर का शेप दें.
– किनारों को मैदा पेस्ट चिपकाएं. (जैसा कि चित्र में दिया गया है).
– बीच में मैदा पेस्ट लगाकर ऊपर से तिल बुरकें.
– कड़ाही में तेल गरम करके धीमी आंच पर इन फ्लावर्स को क्रिस्पी होने तक तल लें.
– आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
नोट:
– इन फ्लावर्स को एयर टाइट कंटेनर में भरकर 15 दिन तक सुरक्षित रख सकते हैं.

Potato Rolls
पोहा-आलू रोल्स (Rice flake-Potato Rolls)
सामग्री: स्टफिंग के लिए: 2 उबले हुए आलू, 2 टेबलस्पून लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट, थोड़े-से करीपत्ते, नमक स्वादानुसार, 1 टेबलस्पून तेल.
कवरिंग के लिए: आधा-आधा बाउल पोहा पाउडर और गेहूं का आटा, 2 टेबलस्पून बेसन, 2 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई), आधा टीस्पून जीरा, 1 टीस्पून कसूरी मेथी, 2 टेबलस्पून तेल, नमक स्वादानुसार, पानी आवश्यकतानुसार.
विधिः स्टफिंग बनाने के लिए पैन में तेल गरम करके करीपत्ता और लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भून लें. मैश किए आलू और नमक मिलाकर 1-2 मिनट तक भून लें. आंच से उतारकर ठंडा होने दें. कवरिंग की सारी सामग्री मिलाकर गूंध लें. हथेली पर थोड़ा-सा मिश्रण फैलाकर आलू वाला मिश्रण रखकर रोल्स बनाएं. नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर इन रोल्स को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें. हरी चटनी के साथ सर्व करें.