- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
North Indian Starter/Snacks
Home » North Indian Starter/Snacks

अगर पार्टी के लिए पनीर से बने स्टार्टर या स्नैक्स बना-बनाकर थक चुकी हैं, तो अब ट्राई करें बेबी कॉर्न (Tandoori Baby Corn) से बने टेस्टी स्टार्टर को. बेबी कॉर्न से बना यह स्टार्टर खाने में बेहद क्रिस्पी और टेस्टी होता हैं, जो सभी को बेहद पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई करें ये तंदूरी फ्लेवर.
सामग्री:
- 8-10 बेबी कॉर्न
- 100 ग्राम गाढ़ा दही
- 1-1 टीस्पून साबूत लाल मिर्च का पेस्ट और अदरक-लहसुन का पेस्ट
- आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर, काला नमक, इलायची पाउडर और जीरा पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- तेल आवश्यकतानुसार
और भी पढ़ें: कॉर्न लॉलीपॉप
विधि:
- सूती कपड़े में दही को बांधकर 3-4 घंटे तक रखें, ताकि उसका अतिरिक्त पानी निकल जाए.
- दही को बाउल में निकालकर सारे पाउडर मसाले, नमक, साबूत मिर्च का पेस्ट और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर फेंट लें.
- बेबीकॉर्न को इस पेस्ट में मेरिनेट करके 1 घंटे तक रखें.
- सींक पर लगाकर तंदूर में सुनहरा होने तक ग्रिल करें.
और भी पढ़ें: कॉर्न-पनीर समोसा

टी टाइम के लिए कुछ ईज़ी बनाना चाहते हैं, तो यह मसाला काजू ट्राई करें. इस ड्राय स्नैक्स को आप सफर के लिए बनाकर ले जा सकते हैं. यह 5-6 दिन तक सुरक्षित रखता है. तो ज़रूर टाई करें ये टेस्टी स्नैक्स.
सामग्रीः
- 500 ग्राम मैदा
- 1 कप चावल का आटा
- 2 टेबलस्पून घी
- 1 टीस्पून चाट मसाला पाउडर
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
- मोयन के लिए तेल
विधिः
- मैदे के आटे में नमक और तेल का मोयन डालकर कड़क आटा गूंध लें.
- चावल के आटे में घी का मोयन डालकर गूंधकर मोटी रोटी बेल लें.
- मैदे के आटे की चावल के आटे से मोटी रोटी बेलकर उसके ऊपर चावल की रोटी रख दें.
- फिर उसके ऊपर मैदे की रोटी रखकर थोड़ा दबाकर बेल लें.
- इसे बिस्किट कटर से काटकर काजू का शेप दे दें.
- गरम तेल में पहले इसे तेज आंच पर फिर धीमी आंच पर गुलाबी होने तक तल लें.
- इसके ऊपर चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर व नमक बुरककर सर्व करें.
और भी पढ़ें: मेथी मसाला मठरी