- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
north indian stylre dahi vada
Home » north indian stylre dahi vada

दही वड़ा उत्तर भारत का मोस्ट पॉप्युलर स्नैक्स है. दही वड़ा (Dahi Vada) बच्चों और बड़ों सभी का फेवरेट होता है. इसका ख़ट्टा-मीठा टेस्ट बच्चों और बड़ों को बेहद पसंद होता है. अगर आप भी रेस्टोरेंट जैसा स्वाद घर पर लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये स्वीट एंड सॉर स्नैक्स.
सामग्री:
- 1 कप उड़द दाल (भिगोई हुई)
- 1-1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- भुना हुआ जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 2-3 कप फेंटा हुआ दही
- 1/4-1/4 कप मीठी चटनी और हरी चटनी
- थोड़ा-सा हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: दही बटाटा पूरी
विधि:
- उड़द दाल को मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें.
- अगर ज़रूरत हो तो पानी मिलाएं.
- इस पेस्ट में अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट और नमक मिलाकर वड़े बनाकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
- इन वड़ों को 20-25 मिनट तक पानी में भिगोकर रखें.
- फिर हल्के हाथों से निचोड़ लें.
- एक प्लेट में वड़े रखकर दही, मीठी चटनी और हरी चटनी डालें.
- जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर बुरकें.
- हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: सेव पूरी