- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
oatmeal recipe
Home » oatmeal recipe

हेल्दी ब्रेकफास्ट करना चाहते है, तो रसबेरी ओटमील आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. रसबेरी और ओट्स को मिक्स कॉम्बिनेशन आपको ज़रूर पसंद आएगा. तो हम यहां पर बता रहे हैं रसबेरी ओटमीट बनाने की आसान विधि:
सामग्री:
- 2 कप दूध, आधा कप दही
- 1/4 टीस्पून दालचीनी पाउडर
- 4-4 टीस्पून मेपल सिरप और शहद
- 1 कप ओट्स (पिसा हुआ)
- आधा कप रसबेरी
और भी पढ़ें: रसबेरी ओटमील
विधि:
- बाउल में दूध और ओट्स पाउडर मिलाकर ढंककर 30 मिनट तक रखें, ताकि ओट्स नरम हो जाए.
- फिर इसमें दही, शहद, मेपल सिरप, थोड़ी-सी रसबेरी और दालचीनी पाउडर मिक्स करें.
- ढंककर फ्रीज़र में सेट होने के लिए 3-4 घंटे तक रखें.
- सर्व करने से पहले बची हुई रसबेरी से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: क्रंची जलेबी