- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
party Drink and Beravge Re...
Home » party Drink and Beravge Recipe

अगर आप अपनी दिनभर की थकान को मिनटों में भगाना चाहते हैं तो स्पार्कलिंग कुकुंबर लाइमेड ट्राई करें. इंस्टेंट बनने वाला यह ड्रिंक हेल्दी होने के साथ पीने में भी अच्छा लगता है. कुकुंबर, मिंट और नींबू के फ्लेवर वाला यह ड्रिंक पीने के बाद आप तरोताज़ा महसूस करेंगे.
सामग्री:
- 1 ककड़ी (स्लाइस में कटी हुई)
- 1-1 कप शक्कर, नींबू का रस और पानी
- 1 टीस्पून लेमन जेस्ट
- 1/4 कप पुदीने के पत्ते
- 2 कप सोडा वॉटर
विधि:
- पैन में शक्कर, पानी और लेमन जेस्ट डालकर धीमी आंच पर उबाल लें.
- लगातार चलाते हुए शक्कर के पिघलने तक पकाएं. आंच से उतार लें.
- पुदीने के पत्ते डालकर 30 मिनट तक ढंककर रखें. इस मिंट-शुगर सिरप को ब्लेंडर में डालकर स्मूद पेस्ट बनाएं. छलनी से छान लें.
- जार में मिंट-शुगर सिरप, ककड़ी के स्लाइस और नींबू का रस मिलाएं.
- फ्रिज में 1 घंटे तक ठंडा करने के लिए रखें.
- सर्व करने से पहले ग्लास में आधा कुकुंबर लाइमेड और सोडा वॉटर डालें और ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: समर कूलर: पान स्मूदी (Summer Cooler: Paan Smoothie)

गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा कूल-कूल सॉफ्ट ड्रिंक मिल जाए, तो सारी थकान दूर हो जाती है और ख़ुद को भी फ्रेश फील होता है. इसलिए हम यहां पर बता रहे हैं, पिंक लेमोनेड बनाने की आसान विधि, जिसे पीकर आपकी सारी थकान मिनटों में गायब हो जाएगी. आप चाहें तो इसे पार्टी ड्रिंक के तौर पर भी सर्व कर सकती हैं.
सामग्री:
- 2 टेबलस्पून रोज़ सिरप
- ढाई कप चिल्ड सोडा
- 8-10 पुदीने के पत्ते
- 2 टेबलस्पून नींबू का रस
- 6 टेबलस्पून शक्कर पाउडर
- चुटकीभर नमक
और भी पढ़ें: कीवी-स्ट्रॉबेरी स्मूदी
विधि:
- पुदीने के पत्तों में 1 टेबलस्पून पानी डालकर दरदरा पीस लें.
- इसमें नींबू का रस, शक्कर पाउडर, रोज़ सिरप और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- ग्लास में इस मिक्स्चर को डालकर चिल्ड सोडा डालें.
- ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: चोको चीकू स्मूदी