- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Party Salad Recipe
Home » Party Salad Recipe

Potato Salad
Healthy Salad- Cheesy-Potato Salad
हेल्दी रहने के लिए कुछ ईज़ी और टेस्टी सलाद बनाना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है.
सामग्री:
– 2 आलू
– 1 टमाटर
– 1 हरा प्याज़ (बारीक़ कटा हुआ)
– 1/4 कप मोज़रेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
– 3 ग्रीन ऑलिव (बारीक़ कटे हुए)
– 1 लहसुन
– 4 फ्रेश बेसिल लीव्स (बारीक़ कटी हुई)
– नमक स्वादानुसार
– कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार.
विधि:
– आलूओं को उबालकर छीलकर बड़े टुकड़ों में काट लें.
– टमाटर को 2 भागों में काटकर बीज व गूदा निकाल लें.
– फिा लंबे-लंबे स्लाइस में काट लें.
– एक बाउल में सभी सामग्री अच्छी तरह मिक्स करके 30 मिनट तक ठंडा करने के लिए फ्रिज में रखें.
– ठंडा-ठंडा सर्व करें.

Bean Salad
मैक्सिकन किडनी बीन सलाद (Kidney Bean Salad)
सामग्री: सलाद के लिए: 1-1 टमाटर और हरी प्याज़, आधा प्याज़ (दोनों कटे हुए), 1 कप राजमा (उबला हुआ).
ड्रेसिंग के लिए: 2 टीस्पूून सलाद ऑयल, 1-1 टीस्पूून नींबू का रस और नमक-कालीमिर्च पाउडर.
अन्य सामग्री: थोड़े-से कटे हुए लेट्यूस लीव्स.
विधि: एक बाउल में सलाद की सामग्री मिक्स करके ड्रेसिंग की सामग्री मिलाएं. फ्रिज में ठंडा करने के लिए रखें. लेट्यूस लीव्स से सजाकर सर्व करें.
Ingredients: For salad: 1-1 tomatoes and green onions, half onion (both cut), 1 cup raisam (boiled).
For dressing: 2 tspoon salad oil, 1-1 teaspoon lemon juice and salt-black pepper powder.
Other content: Some cutlery lettuce leaves.
Method: Mix the ingredients of salad in a bowl and mix the dressing material. Keep in the fridge for cooling. Decorate with lettuce leave.

Rainbow Salad
रेनबो सलाद (Rainbow Salad)
सामग्रीः 3 कप कतरे हुए मिक्स वेजीटेबल्स (पत्तागोभी, लाल पत्तागोभी, टमाटर, प्याज़, ककड़ी, गाजर, लेट्यूस लीव्स, शिमला मिर्च आदि), 1/4 कप फेंटा हुआ दही, 1 टीस्पून राई का पेस्ट, 1 टीस्पून ऑरिगेनो, 1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार.
विधिः बाउल में सारी सामग्री को मिक्स करें. फ्रिज में 30 मिनट तक रखें. ठंडा होने पर सर्व करें.
Ingredients: 3 cups chopped mix vegetables (citrus, red cabbage, tomato, onion, cucumber, carrot, lettuce leaves, capsicum etc.), 1/4 cup chopped curd, 1 teaspoon mustard paste, 1 tsp organo, 1/4 Tsp black pepper powder, according to salt flavor
Method: Mix all the ingredients in the bowl. Keep in the fridge for 30 minutes. Serve after cooling.