- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Perfect Dessert Recipe
Home » Perfect Dessert Recipe

Strawberry Jar Cake
Valentine’s Day Special- Strawberry Jar Cake
वैलेंटाइन्स डे यानी सेलिब्रेशन टाइम. इस स्पेशल ओकेजन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं किसी ख़ास के साथ, तो यह बेस्ट ऑप्शन है.
सामग्री:
– 1 बेक किया हुआ स्पॉन्ज केक
– 1 कप क्रीम, 5-6 स्ट्रॉबेरी कटी हुई.
विधि:
– जार में सबसे पहले क्रीम डालें
– उसके ऊपर क्रम्बल्ड स्पॉन्ज केक डालें
– फिर कटी हुई स्ट्रॉबेरी डालें.
– आखिर में क्रीम तथा कटी हुई स्ट्रॉबेरी डालें और जार को बंद कर लें.
– फिर जार को टेड्डी बेयर, रोज़ आदि से गार्निश करें.
स्पॉन्ज केक बनाने के लिए:
सामग्री:
– 125 ग्राम मैदा
– आधा टिन कंडेंस्ड मिल्क
– 60 ग्राम मार्गरिन
– 1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
– आधा टीस्पून सोडा बाई कार्ब
– 50-60 मि.ली. दूध.
विधि:
– मैदा, बेकिंग पाउडर और सोडा बाई कार्ब को एक साथ छानें.
– कंडेंस्ड मिल्क और मार्गरिन को हल्का और क्रीमी होने तक फेंटें.
– इस मिश्रण में मैदे वाला मिश्रण और दूध मिलाकर फेंटें.
– चिकनाई लगी टिन में फैलाएं.
– अवन में 180 डिग्री से. पर 30-35 मिनट बेक करें.