- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Pineapple Rabri: Fasting S...
Home » Pineapple Rabri: Fasting Sp...

अनान्नास, कंडेंस्ड मिल्क और पिस्ते के फ्लेवरवाली इस पाइनेप्पल रबड़ी (Pineapple Rabri) को बनाना बहुत ही आसान है. ज़रूरी नहीं कि आप इस स्वीट डिश (Sweet Dish) को व्रत में ही खाएं. चाहें तो इसे त्योहारों के अवसर पर भी बना सकते हैं.
सामग्रीः
- 1 कप पायनेप्प्ल कद्दूकस किया हुआ
- 1/4 कप शक्कर
- आधा लीटर दूध
- 2-3 टीस्पून कंडेंस्ड मिल्क
- 1/4 टीस्पून पायनेप्पल एसेंस
- कटे हुए ड्राइफ्रूट्स
- सजावट केलिए थोड़े-से पिस्ता (कटे हुए)
- थोड़ा-सा केसर फ्लेक्स
और भी पढ़ें: फास्टिंग ट्रीट: सागो-पोटैटो बॉल्स (Fasting Treat: Sago-Potato Balls)
विधिः
- एक पैन में कद्दूकस किया हुआ पायनेप्पल और शक्कर मिलाकर धीमी आंच पर गरम करें.
- जब शक्कर पिघल जाए तब आंच से उतार लें.
- पानी निथारकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें.
- दूध को उबाल लें.
- कंडेस्ड मिल्क डालकर मिला लें.
- ठंडा होने पर फ्रिज में रखें. अब इसमें पायनेप्पल एसेंस मिला लें.
- एक बाउल में पहले कद्दूकस किया हुआ पायनेप्प्ल डालें, फिर ठंडा दूध और आख़िर में पिस्ता व केसर फ्लेक्स से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: फास्टिंग ट्रीट: शकरकंदी हलवा (Fasting Treat: Sweet Potatoes Halwa)